सीमंतिनी रॉय (कैंसर सरवाईवर, सिंगर)
अगर आपमें कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो पूरी कायनात भी आपका साथ देती है और आप किसी भी मुश्किल परिस्थिति से गुजर कर अपनी मंजिल पा लेते है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, त्रिपुरा के अगरतला की कैंसर सरवाईवर, सिंगर, सेलेब्रिटी एंकर, सिविल इंजिनियर, और एक 8 साल के बेटी की माँ सीमंतिनी रॉय, जो अब अपने पति के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती है. स्वभाव से विनम्र सीमंतिनी केवल एक गायिका ही नहीं, बल्कि वह पूर्व मिस ईस्ट इंडिया, मिस फोटोजेनिक, मिस त्रिपुरा की ख़िताब भी जीत चुकी है. वह त्रिपुरा आल इंडिया रेडियो की चाइल्ड आर्टिस्ट भी रह चुकी है. उन्होंने 100 से अधिक जगहों पर अपने परफोर्मेंस दिये है और बांग्ला संगीत को फ्यूजन का रूप देकर विश्व में फैलाना चाहती है. उनकी जर्नी के बारें में बात हुई, आइये जाने कैसे उन्होंने अपनी जर्नी तय की.