आखिर क्यों आया शाहरुख खान को गुस्सा, पढ़ें पूरी खबर

बौलीवुड में खबरें गर्म हैं कि शाहरुख खान, फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ एक फिल्म कर रहे हैं. कहा जा रहा था कि शाहरुख खान इस बार एक बड़ी एक्शन प्रधान फिल्म कर रहे हैं. मगर इस खबर ने शाहरुख खान की नींद हराम कर दी है और इस खबर के चलते उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्हें इसका खंडन करने के लिए ट्वीटर का सहारा लेना पड़ा. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर

ट्वीट में शाहरुख ने लिखा ये…

जी हां! 8 सितंबर को शाहरुख खान ने ट्वीट किया-‘‘यह जानकर हमेशा अच्छा लगता है कि मेरी अनुपस्थिति में और मेरी पीठ के पीछे, मैंने इतनी फिल्में साइन की हैं कि मुझे पता ही नहीं!! जब मैं लड़के और लड़कियों मैं तभी फिल्म करता हूं, जब मैं कहता हूं कि मैं कर रहा हूं. अन्यथा यह महज अतीत का सच है.’’

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता…’ के ‘पुराने कायरव’ की होगी टीवी पर वापसी, इस नए शो में आएंगे नजर

ट्वीट करने का ये है सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

वास्तव में शाहरुख खान की नाराजगी और इस तरह ट्वीटर पर बात कहने के पीछे पुरानी घटना है.गत वर्ष शाहरुख खान और निर्देशक आनंद एल राय अपनी फिल्म‘‘जीरो’’को लेकर अति उत्साहित थे. दोनों ने बड़े बडे़ दावे कर रखे थे. इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान इस कदर उत्साहित थे कि इसका निर्माण भी किया था. मगर जब 21 दिसंबर 2018 को यह फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची, तो दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया.

शाहरुख ने मांगी थी माफी

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैन्स ने उन्हें इस कदर लताड़ा कि अंततः शाहरुख खान को माफी मांगनी. उस वक्त शाहरुख खान ने अपने फैन्स से माफी मांगते हुए एक्टिंग से सन्यास लेने की भी घोषणा कर दी थी. तो जब एक बार शाहरुख खान अपने प्रशंसकों से सन्यास लेने की बात कह चुके हैं,तो अब अगर एक्टिंग में वापसी करते हैं, तो सबसे पहले शाहरुख को खुद ही यह बात अपने प्रशंसकों को बतानी पड़ेगी. उनसे पहले उनके एक्टिंग में वापसी की खबर फैल जाए, तो गुस्सा आना स्वाभाविक हैं. वैसे शाहरुख खान, अली अब्बास जफर के साथ एक्शन फिल्म करने वाले हैं या नही, इसका सच तो वक्त ही बताएगा. क्योंकि सूत्रों ने दावा किया था कि इस तरह की फिल्म 2020 में शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- मां बनना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस भी चाहते हैं बेबी

बता दें, ‘जीरो’की असफलता के बाद शाहरुख खान ने इमरान हाशमी को लेकर‘‘नेटफ्लिक्स’’के लिए ‘‘द बार्ड आफ  ब्लड’’का निर्माण शुरू किया, जो कि  बिलाल सिद्दिकी की किताब ‘‘द नेमशेक’’पर आधारित है. अब 27 सितंबर से यह ‘नेटफ्लिक्स’ पर प्रसारित होगी.

क्या आपने देखी हैं शाहरूख खान और गौरी के घर की ये फोटोज

बौलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान को बच्चा-बच्चा जानता है. हर कोई मुंबई जाता है तो उनके घर मन्नत को देखने जाता है, लेकिन क्या आपने शाहरूख के घर के अंदर की झलक देखी है. हाल ही में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने वोग मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया है, जिसमें उन्होंने अपने घर के बारे में कई बातें बताईं.  ये फोटोशूट घर के कईं हिस्सों में शूट हुआ है. आपको याद दिला दें कि गौरी खान एक कौस्टयूम डिजाइनर के साथ-साथ फर्नीचर डिजाइनर भी हैं. इसीलिए उन्होंने अपने घर का फर्नीचर खुद डिजाइन किया है. साथ ही घर को सजाया भी है. तो आज हम आपको शाहरूख खान के घर की झलक दिखाकर अपने घर को सजाने की टिप्स के बारे में भी बताएंगे…

  1. घर को सजाने में लगे चार साल

बंगले के इंटीरियर के साथ-साथ स्टाइलिंग का काम खुद गौरी ने किया है, जिसके लिए उन्हें चार साल से भी अधिक का समय लगा. गौरी खान ने ट्रैवलिंग करते हुए एक-एक चीज खुद अपनी पसंद से खरीदी है. साथ ही घर के हर कोने को पूरी शिद्दत से सजाया है. आप चाहें तो ट्रेवलिंग करते हुए घर के लिए सामान चुनकर खरीद सकती हैं. ये आपके घर को नया लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

Beautiful homes are made by beautiful home makers. Bas!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

ये भी पढ़ें- मैट्रेस खरीदने से पहले जान लें ये बातें

2. ड्रेसिंग रूम को रखें सिंपल

अगर आप भी ड्रेसिंग रूम में ज्यादा समय बिताती हैं तो गौरी खान का सिंपल, लेकिन क्लासी ड्रेसिंग रूम आपके लिए परफेक्ट है. ड्रेसिंग रूम में एक-एक चीज को रखने की खास जगह दें. ताकि जल्दी में आप को सामान ढूंढने में परेशानी न उठानी पड़े.

3. गार्डन को बनाएं क्लीन

अगर आप भी गर्मियों में अपने गार्डन में शाम को और मौनसून में बारिश का मजा लेना चाहते हैं तो गौरी की तरह घर के गार्डन में ज्यादा पेड़ पौधों की बजाय एक-जैसे कम पेड़ लगाएं. ताकि आपका गार्डन सिंपल, लेकिन ट्रेंडी नजर आए. इससे आप मौसम का अच्छे तरीके से मजा ले सकेंगी.

ये भी पढ़ें- अच्छी हेल्थ के लिए घर में हो सही लाइटिंग

बता दें कि इस फोटोशूट में गौरी खान ने ये भी बताया है कि उन्होंने अपने बच्चों और पति के टेस्ट के अनुसार ही घर को टच दिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें