शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लेगा लीप, शक्ति अरोड़ा होंगे बाहर

स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप लेने वाला है. शो में और अधिक ड्रामा होगा और नये ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे.

शो में एक्टर करणवीर बोहरा ग्रैंड एंट्री लेंगे और एक साइको का रोल निभाएंगे. इश नए रोल के साथ दर्शकों को शो में नया मसाला मिलेगा. शो में बड़े बदलाव के चलते शक्ति अरोड़ा शो से बाहर हो रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस भविका शर्मा शो में रहेंगी. शो की रेटिंग्स को बढ़ाने के लिए शो में 10 साल का लीप लिया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora)

शो में नए ट्विस्ट और टर्न्स के बाद भी टीआरपी नहीं बढ़ रही थी के इसलिए शो के मेकर्स ने शो में लीप लेने का निर्णय लिया है. कई कलाकारों का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो रहा है जो इस निर्णय के पीछे का एक बड़ा कारण है. हालांकि रीसेंट डेवेलेपमेंट्स को लेकर प्रोडक्शन हाउस और चैनल की ओर से ज्यादा कुछ नहीं कहा गया है.

इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान शो में लीप को लेकर एक्टर शक्ति अरोड़ा ने बताया था कि उन्हें शो में लीप के बारे में कुछ नहीं पता है हालांकि आर्टिकल्स में उन्होंने इसके बारे में पढ़ा है. उन्होंने कहा था कि उन्हें अभा क्लैरिटी नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि शो में नया कैरेक्टर जुड़ने वाला है.

इससे पहले भी शक्ति अरोड़ा ने कलर्स पर प्रसारित होने वाले एकता कपूर के शो मेरी आशिकी तुमसे ही में इशान का रोल किया था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. जी टीवी पर आने वाले शो कुंडली भाग्य में 10 सालों का लीप लिया गया था जिसके कारण शक्ति ने शो छोड़ दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora)

आपको बता दें कि गुम है किसी के प्यार में के पहले सीजन में नील भट्ट, आयशा सिंह और एश्वर्या शर्मा ने मेन रोल्स किए थे और शो बहुत अच्छा चला था. लीप के बाद शो में शक्ति अरोड़ा, भविका शर्मा और सुमित सिंह की एंट्री हुई थी. यह लीप शो में दूसरा लीप है.

सवी के लिए सरप्राइज प्लान करेगी रीवा, मुकुल मामा को फटकार लगाएंगे राव साहेब

सीरियल गुम है किसी के प्यार में दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. सीरियल के आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रीवा सवी के लिए सरप्राइज प्लान करेगी.

 

आनेवाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अवनी की सच्चाई सामने आने के बाद मुकुल मामा भोसले परिवार को धमकी देंगे कि अगर ज्यादा होशियारी की गई तो वह उनसे सारे पैसे वापस ले लेंगे. इस पर राव साहेब मुकुल मामा पर बहुत गुस्सा होते हैं और उन्हें घर से बाहर निकाल देते हैं.

 

इसके बाद मामा की पत्नी सामने आ जाती हैं और कहती हैं कि मामा ने गुनाह किया है और फिर से ऐसा करते हैं तो वह उन्हें खुद पुलिस स्टेशन लेकर जाएंगी और दोनों ही घर छोड़कर चले जाएंगे. इतना ही नहीं सवी भी घर छोड़कर जाती नज़र आएगी क्योंकि उसे लगता है कि वह सबकी परेशानी का कारण बनी हुई है लेकिन ईशान और अक्का साहेब उसे जाने से रोकेंगे क्योंकि वह मुकुल मामा का असली चेहरा सबके सामने लेकर आई है जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य उसकी साइड लेंगे.

 

इसी बीच अवनी भी सवि को भाभी कहकर बुलाती है जिससे सवी और ईशान के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाती है. तो दूसरी तरफ  रीवा ईशान से कहती है कि तुम हमेशा कैसे सवी का साथ देते हो तब ईशान रीवा से कहता है कि वह सवि को कुछ देना चाहता है और उसकी मदद करने के लिए वो कुछ प्लान  करे. तो रीवा उसका साथ देने का वादा करती है. आने वाले एपिसोड में यह देखना रोमांचक होगा की क्या रीवा सच में कुछ अच्छा प्लान करेगी.

Gum hain Kisi Ke Pyar Mein Promo: दर्शको को पसंद नहीं आई शक्ति और भाविका की जोड़ी, किया ट्रोल

स्टार प्लास का सबसे धांसू टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ कई कोशिशे कर लीं टीआरपी में नंबर वन बनने की लेकिन ऐसा कुछ धमाल कर नहीं पाए. यहां तक कि अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई और विराट की कहानी को खत्म करके सवि की कहानी को भी शुरू करने का फैसला कर दिया है. जल्द ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में लीप आने वाला है. जिसके बाद सवि की प्रेम कहानी शुरु होगी.

अभी हाल ही में शो के मेकर्स ने सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा नजर आ रही है. रेखा प्रोमो में प्यार, फर्ज और इज्जत का ताल्लुक समझा रही है. लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि दर्शको को इस प्रोमो में लव ट्रायएंगल देखने को मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शक्ति और भाविका की जोड़ी को दर्शको ने किया ट्रोल

टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ जबसे नया प्रोमो रिलीज हुआ है. तब से शक्ति और भाविका की जोड़ी को लोग पसंद नहीं कर रहे. प्रोमो में दिखाया गया है कि इशान (Shakti Arora) किसी और से प्यार करता है, लेकिन मजबूरी में और परिवार की इज्जत की खातिर उसे सवि (Bhavika Sharma) से शादी करनी पड़ती है. प्रोमो के मुताबिक पहले सई प्यार और फर्ज के बीच पिसती थी तो वहीं अब सवि प्यार और फर्ज के बीच खड़ी होगी. ‘गुम है किसी के प्यार में’ का यह नया प्रोमो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं प्रोमो देख के कुछ यूजर्स ने इसकी तरीफ की, तो कुछ लोग दोबरा लव ट्रायएंगल देखकर परेशान हो गए और वहीं अन्य लोग शो को बंद करने की मांग कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

देंखे नया प्रोमो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’

स्टार प्लास का धमाकेदार शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ लीप आने वाला है. ऐसे में शो के मेकर्स ने ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो रिलीज कर दिया. इस प्रोमो को देखकर दर्शक परेशान हो गए है और वह शक्ति और भाविका की जोड़ी लगातर ट्रोल कर रहे है. तो चलिए आप भी देखिए ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो.

Kundali Bhagya को Dheeraj Dhoopar ने कहा अलविदा! होगी नई एंट्री

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के करण लूथरा यानी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में एक्टर ने अपनी वाइफ के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखकर फैंस को तोहफा दिया था तो वहीं अब खबरें हैं कि उन्होंने अपने 5 साल पुराने शो को अलविदा कहने का फैसला लिया है. आइए आपको बता दें पूरी खबर….

धीरज धूपर ने छोड़ा शो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dheeraj Dhoopar (@dheerajdhoopar)

करीब 5 साल पहले ‘कुंडली भाग्य’ से जुड़ने वाले एक्टर धीरज धूपर कपूर ने शो छोड़ने का फैसला किया है. वहीं इस पर सीरियल के एक सोर्स ने बताया है कि धीरज धूपर ने शो से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है और वह अब वेंचर्स एक्सप्लोर करना चाहते हैं, जिसके चलते धीरज ने मेकर्स के साथ बात करके शो छोड़ने का फैसला किया. वहीं मेकर्स ने भी उनके फैसले का सम्मान किया है. हालांकि अभी इसमें एक्टर का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

शो में होगी नई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora)

इसके अलावा सीरियल में लीड एक्टर के शो छोड़ने की खबरों के बीच एक नए हीरो की एंट्री होने जा रही हैं. दरअसल, मेकर्स ने ‘कुंडली भाग्य’ के लिए शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) को साइन कर लिया है. लेकिन अभी तक यह पक्का नहीं है कि वह धीरज धूपर की जगह लेंगे. हालांकि मेकर्स सीरियल की नई कहानी पर जोर दे रहे हैं. कई सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर शक्ति अरोड़ा के फैंस उनकी एंट्री के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

बता दें, हाल ही में धीरज धूपर ने अपनी वाइफ विन्नी धूपर के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखी, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हुई थीं. वहीं कहा जा रहा है कि सीरियल को अलविदा कहने के बाद वह अपनी वाइफ के संग वक्त बिताते नजर आएंगे, जिसके चलते वह बेहद एक्साइटेड हैं. दरअसल, एक्टर का ये 2016 में हुई शादी के बाद ये पहला बच्चा है, जिसके चलते वह बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- REVIEW: दिल को छू लेने वाली गाथा है ‘मेजर’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें