लॉकडाउन में हुआ एक और TV कपल का ब्रेकअप, 1 साल भी नहीं चला रिश्ता

इन दिनों टीवी स्टार्स के ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिल रही हैं. हाल ही में हमने आपको बताया था कि पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस आशा नेगी और एक्टर रित्विक धनजानी का ब्रेकअप हो गया है. वहीं अब हाल ही में एक और जोड़ी का रिश्ता टूट गया है. नच बलिए कपल के तौर पर नजर आ चुके शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) और नितयानी शिर्के (Nityaami Shirke) का ब्रेकअप हो गया है, जिसका खुलासा खुद ये कपल कर चुका है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

नितयानी शिर्के ने बताई ब्रेकअप का किस्सा

 

View this post on Instagram

 

There are certain people you meet in life, who you know you’ll never forget, no matter what. The kind of people who know how you’re feeling, before you, yourself do! For those kind of people, you have to make exceptions 😝 It’s ok that you don’t like chocolate as much as I do and that you hate my shoot waala MUGGA, that our ‘kab shower karna chahiye’ debates are never ending 😅 and the fact that your jokes are so lame (and I still laugh the hardest at them) 🤣 I could go on and on and probably write a book on these past couple of months hahaha these four months have been loaded with ups and downs and laughter and tears and surprises and craziness – but there’s no one else I’d want all of this to have been with, from start to finish to now😊 Thank you Mr Maheshwari, for the understanding, the patience, the multiple midnight chats, the gyaan, the care, the life lessons and most importantly, for the memories – despite the odds, despite it all, I’m so proud of us! 🤗 @shantanu.maheshwari

A post shared by Nityaami 🌻 (@nityaami.shirke) on

नितयानी शिर्के ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कुबूल किया कि शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) के साथ उनका ब्रेकअप हो चुका है. साथ ही नितयामी (Nityaami Shirke) ने इस बात को भी कन्फर्म किया है कि उन्होंने ‘नच बलिए’ में हिस्सा लेने के लिए किसी भी झूठ का सहारा नहीं लिया था.

ये भी पढ़ें- इस बीमारी के कारण Shilpa Shetty ने लिया सेरोगेसी का सहारा, हो चुके थे कई Miscarriage

शूटिंग में आए थे करीब

नितयामी शिर्के ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘शांतुन और मैं अप्रैल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, उस समय हम एक वेब सीरीज के प्रोमो की शूटिंग कर रहे थे. नच बलिए के दौरान हमें एक-दूसरे को समझने का मौका मिला. हम इस शो में कई कठिन परिस्थितियों से गुजरे और इसी के साथ-साथ हमारी बॉन्डिंग भी मजबूत होती गई. हमारे रिश्ते में कुछ भी खराब नहीं हुआ है, हमें सिर्फ इतना महसूस हुआ है कि हम दोस्त के तौर पर ज्यादा अच्छे हैं. हमने इसी साल फरवरी महीने में अलग होने का फैसला लिया है. खैर, वो मेरी जिंदगी को अहम हिस्सा है और मेरा अच्छा दोस्त भी है. वहीं इस मामले में शांतुन माहेश्वरी की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

बता दें हाल ही में कोरोनावायरस के बीच ऑस्ट्रेलियन सरकार की मदद से नितयामी शिर्के मेलबर्न पहुंची हैं और इस समय वो क्वारंटाइन में हैं, जिसके कारण वह अपनी फैमिली से नही मिल पा रही हैं. जबकि वह दूर से ही फैमिली को देख पा रही हैं.

ये भी पढें- #coronavirus: Cannes में डेब्यू नही करेंगी Shivangi Joshi, फैंस का टूटा दिल

मैंने हमेशा यूथ ओरिएंटेड शो किये है– शांतनु माहेश्वरी

‘दिल दोस्ती डांस’ शो से एक्टिंग क्षेत्र में कदम रखने वाले एक्टर शांतनु माहेश्वरी कोलकाता के बिजनसमैन फैमिली से है. मुंबई वे अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए आये थे, लेकिन उन्हें अभिनय का मौका एक डांस क्लास में डांस सीखते हुए मिला और वे इंडस्ट्री में आ गए. अभिनय के अलावा वे एक अच्छे डांसर, कोरियोग्राफर और शो होस्ट करने वाले भी है. वे अपनी जर्नी को हमेशा संघर्षपूर्ण मानते है और खुश रहना पसंद करते है. अभी उनकी वेब सीरीज ‘मेडिकली योर्स’ रिलीज पर है. उनसे बात करना रोचक था, पेश है अंश.

इस वेब सीरीज को करने की वजह क्या रही? मेडिकली योर्स में आप क्या बताना चाह रहे है?

इसमें हमने दिखाया है कि अधिकतर डौक्टर खुद अपनी इच्छा से डौक्टर नहीं बनते. उन्हें किसी प्रेशर या पारिवारिक बैकग्राउंड के चलते बनना पड़ता है. ऐसे में मेडिकली वे आप के लिए होते है पर असल जिंदगी में कुछ और बनने की इच्छा रखते है. ये विषय मुझे चुनौतीपूर्ण लगा और अबतक मैंने जो भूमिका निभाई है, उससे ये बिल्कुल अलग है.

आपकी जिंदगी में कभी ऐसा दौर आया, जब आप बनना कुछ चाहते थे और कुछ बन गए?

नहीं ऐसा नहीं हुआ मैंने जो करना चाहा, उसे किया और मैं इससे बहुत खुश हूं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस के घर में होगी ‘हेट स्टोरी गर्ल’ की एंट्री, देखें फोटोज

आप कोलकाता से मुंबई कैसे पहुंचे?

मैं मुंबई पढ़ने आया था और यहां आकर मैंने डांसिंग क्लासेज ज्वाइन कर लिया. डांस अच्छा करता था, इसलिए कई स्टेज शो भी करता रहा, ऐसे में मुझे कौलेज से ही अभिनय का मौका मिला, औडिशन हुए और मैं इस क्षेत्र में आ गया. इस दौरान मैंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली थी.

संघर्ष कितना रहा?

मुझे संघर्ष तो हमेशा ही रहता है और ये अच्छी बात है. मुझे अच्छी कहानी और एक्टिंग के लिए संघर्ष अधिक रहता है. पहला काम मिलने में संघर्ष अधिक नहीं था, लेकिन उसके बाद काफी रहा, क्योंकि एक प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद आगे क्या रहेगा? इसकी संघर्ष चलती रहती है. मैंने टीवी पर बहुत काम किये है. पैसे से लेकर स्क्रिप्ट की संतुष्टि ये सारे जब एक साथ आते है, तभी कुछ अच्छा होता है.

परिवार का सहयोग कितना रहता है?

पिता की तरफ से सहयोग हमेशा रहा है. चाहे मैं अच्छा काम करूं या न करूं, वे हमेशा मेरे साथ रहते है.

टीवी से वेब सीरीज की तरफ मुड़ना कैसे हुआ?

मैंने हमेशा यूथ ओरिएंटेड शो किये है और टीवी पर ये बनना बंद हो गया है, इसलिए मुझे वहां  काम नहीं मिल रहा था. इस शो का औफर आया और मैं राजी हो गया.

ये भी पढ़ें- दिल पर नहीं लेती रिजेक्शन– प्रिया बैनर्जी

वेब सीरीज में सेक्स और गाली-गलौज अधिक होते है, जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर नहीं देख सकता, आपकी राय इस बारें में क्या है?

वेब सीरीज की आज़ादी का गलत फायदा निर्माता और निर्देशक को नहीं उठानी चाहिए. रीयलिस्टिक दिखाने के लिए अगर कुछ करते है, तो मैं उसे गलत नहीं मानता, लेकिन अपनी प्रोडक्ट को बेचने के लिए अगर करते है तो उसे में सही नहीं मानता.

अब तक की कौन सी शो आपके दिल के करीब है और क्यों?

मेरी पहली शो ‘दिल दोस्ती डांस’ मेरे दिल के बहुत करीब है. इस शो ने मेरी जिंदगी बदल दी.

अभी आपकी जिंदगी कितनी बदली है?

बहुत बदली है. जब भी मैं कोलकाता जाता हूं, तो वहां के लोग मेरे काम की बहुत तारीफ करते है ,जो मुझे बहुत अच्छा लगता है.

आपके आदर्श कौन है?

प्रभु देवा और माइकल जैक्सन मेरे आदर्श है, उनके डांस को देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं. इसके अलावा मेरे पहले शो की टीम के साथ डांस पर आधारित फिल्में बनाना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें- नहीं उतरा Cannes का बुखार, येलो साड़ी में दीपिका का स्टनिंग अवतार…

आपका ड्रीम प्रोजेक्ट क्या है?

मैंने अभी फिल्में की नहीं है, इसलिए हर तरह की फिल्में करना ही मेरा ड्रीम है.

एक्टिंग के क्षेत्र में आने वाले यूथ को क्या मेसेज देना चाहते है?

आप ईमानदारी से अपनी कला को निखारे. फेम के लिए इस क्षेत्र में आना गलत है. अगर आपमें प्रतिभा और मेहनत करने का जज्बा है, तो आप एक दिन अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे.

फिटनेस के लिए क्या करते है?

मैं डांस बहुत करता हूं इसलिए वही मेरे लिए फिटनेस का काम करती है. इसके अलावा बौडी वेट एक्सरसाइज करता हूं.

Edited by Rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें