‘दिल दोस्ती डांस’ शो से एक्टिंग क्षेत्र में कदम रखने वाले एक्टर शांतनु माहेश्वरी कोलकाता के बिजनसमैन फैमिली से है. मुंबई वे अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए आये थे, लेकिन उन्हें अभिनय का मौका एक डांस क्लास में डांस सीखते हुए मिला और वे इंडस्ट्री में आ गए. अभिनय के अलावा वे एक अच्छे डांसर, कोरियोग्राफर और शो होस्ट करने वाले भी है. वे अपनी जर्नी को हमेशा संघर्षपूर्ण मानते है और खुश रहना पसंद करते है. अभी उनकी वेब सीरीज ‘मेडिकली योर्स’ रिलीज पर है. उनसे बात करना रोचक था, पेश है अंश.

इस वेब सीरीज को करने की वजह क्या रही? मेडिकली योर्स में आप क्या बताना चाह रहे है?

इसमें हमने दिखाया है कि अधिकतर डौक्टर खुद अपनी इच्छा से डौक्टर नहीं बनते. उन्हें किसी प्रेशर या पारिवारिक बैकग्राउंड के चलते बनना पड़ता है. ऐसे में मेडिकली वे आप के लिए होते है पर असल जिंदगी में कुछ और बनने की इच्छा रखते है. ये विषय मुझे चुनौतीपूर्ण लगा और अबतक मैंने जो भूमिका निभाई है, उससे ये बिल्कुल अलग है.

आपकी जिंदगी में कभी ऐसा दौर आया, जब आप बनना कुछ चाहते थे और कुछ बन गए?

नहीं ऐसा नहीं हुआ मैंने जो करना चाहा, उसे किया और मैं इससे बहुत खुश हूं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस के घर में होगी ‘हेट स्टोरी गर्ल’ की एंट्री, देखें फोटोज

आप कोलकाता से मुंबई कैसे पहुंचे?

मैं मुंबई पढ़ने आया था और यहां आकर मैंने डांसिंग क्लासेज ज्वाइन कर लिया. डांस अच्छा करता था, इसलिए कई स्टेज शो भी करता रहा, ऐसे में मुझे कौलेज से ही अभिनय का मौका मिला, औडिशन हुए और मैं इस क्षेत्र में आ गया. इस दौरान मैंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...