किसी भी धर्म के प्रति टोलरेंस रखने और सोचने की है जरुरत– शरमन जोशी

थिएटर से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता शरमन जोशी गुजराती परिवार से है.उन्होंने अभिनय के अलावा गुजराती, हिंदी, मराठी और अंग्रेजी थिएटर का निर्देशन भी किया है. उनकी पहली अभिनीत चर्चित फिल्म ‘रंग दे बसंती’ थी, जिसमें उनके अभिनय को आलोचकों ने सराहा. फिल्म ‘थ्री इडियेट्स’ भी काफी चर्चा में रही ,जिसमें उन्होंने राजू रस्तोगी, एक साधारण परिवार के इंजिनियर छात्र की भूमिका निभाई थी.

शांत और दृढ़ स्वभाव के शरमन का परिवार कला और साहित्य के बहुत करीब है. उनके पिता अरविन्द जोशी बीते ज़माने के गुजरती थिएटर आर्टिस्ट थे. शरमन ने बचपन से कला को नजदीक से देखा है और यही से उसे इस क्षेत्र में काम करने की प्रेरणा मिली. वे अपनी माता-पिता की सीख को अपने जीवन में उतारते है,जिन्होंने उन्हें एक अच्छे व्यक्तित्व के इंसान बनने के लिए हमेशा उन्हें उत्साह दिया. शरमनने हमेशा लीक से हटकर काम किया और सफल रहे. उनके इस कामयाबी में वे अपने माता-पिता और पत्नी का श्रेय देते है, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया. उनकी अंग्रेजी फिल्म ‘ग्राहम स्टेंस’ एक अनकही सच्चाई, द लीस्ट ऑफ़दीज’ शीमारू बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में पहली बार रिलीज हो चुकी है, जिसमें अभिनेता शरमन जोशी ने पत्रकार की मुख्य भूमिका निभाई है. उनसे उनकी जर्नी के बारें में बात हुई, पेश है कुछ अंश.

सवाल-ये फिल्म हालाँकि अंग्रेजी में रिलीज हो चुकी है, लेकिन अब हिंदी में भी हुई है, क्या ये जरुरी था ?

अंगेजी में फिल्म बनी थी, लोगों ने देखा और पसंद भी किया, लेकिन हिंदी में होना भी जरुरी था, शीमारू ने इसे ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर जगह दी है और उम्मीद करता हूं कि कुछ और दर्शक अब इस फिल्म के साथ जुड़ सकेंगे.

ये भी पढ़ें- नायरा ने दिया कार्तिक को करारा जवाब, फैंस बोले – सही किया

सवाल- आपने इस सेंसिटिव इश्यु को लेकर बनी फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभाई है, कितना रिसर्च करना पड़ा? कैसे किया?

मेरे लिए नयी भूमिका थी. फिल्म में मैं एक हैडलाइन की तलाश में था, जिससे मेरे पब्लिकेशन को अच्छी ऊँचाई मिले.मैंने इस चरित्र के लिए काफी सारे रिसर्च किया और पाया कि ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस अच्छा काम कर रहा था, क्योंकि वह कुष्ठ रोगियों की सेवा कर रहा था. धर्म परिवर्तन की दिशा में उसके खिलाफ जो आरोप था वह कितना सही था, इसकी जानकारी मुझे नहीं थी, लेकिन इसे करते हुए मैं भी भावुक हुआ था. इस फिल्म के द्वारा ये बताने की कोशिश की गयी है कि आप किसी भी धर्म से सम्बन्धरखते हो, पर आप को किसी दूसरे धर्म को भी इज्जत देने की जरुरत है. धार्मिक सहिष्णुता हर व्यक्ति में एक दूसरे के धर्म के प्रति आज होने की जरुरत है. आज के परिवेश में भी इस तरह की फिल्में सटीक बैठती है. केवल भारत ही नहीं विश्व के हर देश में धर्म को लेकर सालों से असहिष्णुता चलती आ रही है. ये फिल्म सभी इंसानों को बाध्य करेगा कि धर्म के प्रति टोलरेंस रखने और सोचने की उन्हें जरुरत है, ताकि सभी लोग सुरक्षित रहे.

सवाल- आजकल मीडिया की विश्वसनीयता लोगों के बीच कम होती जा रही है, हेड लाइन के लिए वे कुछ भी करने के लिए तैयार रहते है, आपकी राय इस बारें में क्या है?

ये बहुत ही गंभीर विषय है. मीडिया को चौथा स्तम्भ देश का माना जाता है, बिना सच्चाई और इमानदारी के छपी कोई भी खबर का नुकसान देश को ही भुगतना पड़ता है. हर पब्लिकेशन केवल दो पन्ने में मेरिट के आधार पर जिसमें किसी की गलत और सही बात को सच्चाई के साथ अगर उसमें प्रदर्शित करें, तो भी फायदा मीडिया हाउस को होगा, क्योंकि तब लोग इन दो पन्नों को पढने के लिए ही उस समाचार पत्र को खरीदेंगे. अभी तो सबको पता है कि बहुत सारे ख़बरों के लिए लोग पैसे देते है, जिसमें सच्चाई नहीं होती. इसलिए मीडिया पर से लोगों का विश्वास घटता जा रहा है. ये सोचने वाली बात है.

सवाल- आप सोशल मीडिया पर कितने एक्टिव है, उसके बारें में क्या सोच रखते है?

मैं सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव नहीं. न के बराबर मेरी उपस्थिती मेरी रहती है. अपने काम का पोस्ट अधिकतर करता हूं. इसके अलावा कुछ नहीं करता. ये अच्छी माध्यम है, बहुत लोगों को बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि वे उस पर अपनी बातें रख सकते है, लेकिन उसका दुरुपयोग या गैर उपयोग नहीं करना चाहिए.

सवाल- आपके कला के परिवार से सम्बन्ध रखते है, ऐसे में अभिनय से इतर कुछ सोचा क्या? किसे अपना आदर्श मानते है?

मेरे पिता, अंकल, आंटी सभी को अपना आदर्श मानता हूं. मेरी आंटी सरिता जोशी अभी भी काम कर रही है. मुझे बहुत गर्व महसूस होता है. उन्होंने गुजराती के अलावा हिंदी में भी बहुत काम किया है. परिवार को भी उन्होंने बखूबी सम्हाला है. मेरे पिता भी बहुत साधारण इंसान थे, पैसे के पीछे उन्होंने कभी भागा नहीं. उनके हिसाब से पैसे आते और जाते है. इंसान की जरूरतें बहुत अधिक कभी नहीं होती, इसका उदहारण इस लॉक डाउन ने सबको समझा दिया है.

सवाल-आपके कैरियर में आपकी पत्नी का सहयोग कितना रहता है?

पत्नी ने हमेशा साथ दिया है,कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया है.

सवाल- आप अपनी जर्नी को कैसे देखते है?थ्री इडियट्स की इतनी सफलता का अंदाज था क्या?

मेरे अंदर से आवाज आयी थी कि मैं एक्टर बनूँ और मैं बना. कदम रखते ही प्यार मिला औरसफल रहा. मैं इमानदारी से हर काम को करता हूं.फिल्म ‘रंग दे बसंती’ और थ्री इडियट्स के किरदार को लोग आज भी याद करते है. जो मुझे अच्छा लगता है. मैंने अच्छी-अच्छी फिल्में की है. मैं थिएटर से आया हूं. वहां मैंने बहुत काम सीखा है,जिसे मैं पर्दे पर लाता हूं. मेरे पिता गुजराती थिएटर और फिल्में किया करते थे. उस समय मुझे लगता था कि एक फिल्म से मुझे ख़ुशी मिल जाएगी, लेकिन एक के बाद कई और करने की इच्छा हुई और मुझे काम मिलता गया.फिल्म थ्री इडियट्स की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी, इतना प्यार मिलेगा सोचा नहीं था.

सवाल-इंटरटेनमेंट कंपनी बहुत मुश्किलों भरे दौर से इस समय गुजर रही है, क्या मेसेज देना चाहते है?

ये सही है, बहुत लोगों को काम अभी नहीं मिला है, लेकिन धैर्य रखने की बहुत जरुरत है. बहुत सारे लोग इसे भुगत रहे है. हिम्मत रखे, उम्मीद है थोड़े दिनों में फिर से सब नयी सोच के साथ शुरू हो जायेगा. इस समय परिवार की खुशियों का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के सुसाइड को बर्दाश्त नहीं कर पाई ‘इंडियन आइडल 10’ फेम कंटेस्टेंट, ICU में हुई भर्ती

सवाल-आगे आपकी कौन सी फिल्में है?

उमेश शुक्ला की फिल्म ‘आँख मिचौली’ है. कॉमेडी फिल्म है. इसके अलावा अब्बास मस्तान के साथ शुरू करने वाली थ्रिलर फिल्म है.

सवाल-गृहशोभा के ज़रिये क्या मेसेज देना चाहते है?

घरेलू महिलाएं होममेकर है और वे उतना ही जिम्मेदारी से काम करती है,इसलिए अपने को कभी कम न समझे और अपनी शौक को हमेशा निखारे. अगर कभी पति को आपका काम करना पड़े तब पता चलेगा, कि कितना मुश्किल है घर सम्हालना. इसके अलावा उत्सव का माहौल आने वाला है. सबको साथ लेकर खुशिया मनाएं.

खुद को किसी से कम न समझें महिलाएं– शरमन जोशी

थिएटर से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर शरमन जोशी और वेब सीरीज ‘बारिश’ रिलीज पर है, जिनमें उनके साथ पवित्र रिश्ता से फेमस हुई आशा नेगी भी नजर आएंगी. पेश है शरमन से बातचीत के कुछ अंश…

वेब सीरीज की किस बात से आप आकर्षित हुए ?

ये एक साधारण रोमांटिक लव स्टोरी है. आज के ज़माने में प्यार की परिभाषा बदल चुकी है. पहले जो प्यार कोमल एहसास हुआ करता था, अब वैसा नहीं है. इसलिए ये कोशिश है कि हम इस वेब सीरीज के द्वारा उसे दिखा सकें. जिसे लोग परिवार के साथ देख सकें. मैं वेब शो देखने का शौक़ीन हूं, पर आज के शोज को देखकर ऐसा लग रहा था कि इसमें दिखाए जाने वाली बातें कुछ ओवरडोज हो रही है. इसलिए मैंने इस सीरीज को करने के लिए हां कहा.

वेब सीरीज में पैसे कमाने के लिए निर्माता निर्देशक सेक्स और फूहड़पन को इसमें अधिक दिखाते है, इसे कितना सही मानते है?

मुझे अपनी संस्कृति और परंपरा पर विश्वास है और ये भी लगता है कि समय के साथ-साथ चलना चाहिए. हमें अपने आप पर विश्वास रखते हुए सर्टिफिकेशन अवश्य करने चाहिए. आज के दर्शक जागरूक है. वे अपने लिए अच्छा या बुरा सेट कर सकते है. अगर वे ऐसी गलत चीजों को नहीं देखेंगे तो वह अपने आप ही बंद हो सकती है.

यह भी पढ़ें- फिल्मों में फ्लौप होने के बाद वेब सीरिज में आएंगे सलमान के भाई

आज प्यार की परिभाषा यूथ में बदली है, जिससे वे रिश्ते की गहराई को समझ नहीं पाते और रिश्ता जल्दी टूट जाता है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

ये सही है कि समय के साथ बदलना जरुरी है. सारी शादियां सफल हो ये भी जरुरी नहीं, क्योंकि कुछ कारणों से वे टूट भी जाया करती है. वेब सीरीज भी इसी को प्रोजेक्ट करती है कि आज के बच्चे लव में विश्वास नहीं करते. वे प्यार को कैजुअली लेते है. कुछ हद तक ये सही है, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी है जो लौन्ग रिलेशनशिप या शादी में विश्वास करते है. दोनों पहलुओं को देखना है और इसे उन पर ही छोड़ना बेहतर होगा. वे ही इसका सही और गलत को समझ सकते है. शादी परमानेंट ख़ुशी की कोई गारंटी नहीं देता. साथ ही ये भी सही है कि लिव-इन रिलेशनशिप में कोई दायित्व नहीं होता और शादी करने के बाद उनमें दायित्व की भावना आती है. उसका भी एक मजा है.

आपकी सुखी वैवाहिक जीवन का राज क्या है?

प्रेरणा और मैंने दोनों ने शुरू से साथ रहने का मन बना लिया था. दोनों एक दूसरे को समझते है. हमारी शादी को 18 साल हो चुके है. अभी हम पहले के एक दो साल वाले रिलेशन को महसूस नहीं कर पायेंगे. हमने एक दूसरे को स्पेस दिया है.

आप किस तरह के पिता है?

मैं फ्रेंडली पिता हूं, लेकिन जब मुझे किसी चीज को लेकर उन्हें कुछ कहना है तो वह भी कह देता हूं. प्रेरणा, पूरा दिन बच्चों को सम्भालती है, इसलिए उन्हें स्ट्रिक्ट होना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-…जानें क्यों शादी के बाद हनीमून नहीं जा पाएंगे टीवी के महाराणा प्रताप

क्या आप अपने जर्नी से खुश है?

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ और थ्री इडियट्स के किरदार को लोग आज भी याद करते है. जो मुझे अच्छा लगता है. मैंने अच्छी-अच्छी फिल्में की है. दर्शकों ने पसंद भी किया है, पर अभी बहुत काम बाकी है. मैं थिएटर से आया हूं. वहां मैंने बहुत काम सीखा है, जिसे मैं पर्दे पर लाता हूं. मेरे पिता गुजराती थिएटर और फिल्में किया करते थे. उस समय मुझे लगता था कि एक फिल्म से मुझे ख़ुशी मिल जाएगी, लेकिन एक के बाद कई और करने की इच्छा हुई और मुझे काम मिलता गया.

अब तक की फिल्मों में दिल के करीब कौन सी फिल्म है?

फिल्म ‘फरारी की सवारी’ और ‘स्टाइल’ मेरी दूसरी कमर्शियल फिल्म थी, जिसमें मैंने बहुत मेहनत की थी.

आगे कौन-कौन सी फिल्में है?

फिल्म ‘मिशन मंगल’, ‘फौजी कौलिंग’ और वेब सीरीज कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें- जानें किसे डेट कर रही हैं संजय दत्त की बेटी…

अगर आपको सुपर पावर मिले, तो क्या बदलना चाहेंगे?

मैं देश से गरीबी को हटाना चाहता हूं और सबको बराबर का मौका काम के लिए मिले, उसे भी कायम करना चाहता हूं.

गृहशोभा की महिलाओं के लिए क्या मैसेज देना चाहते है?

घरेलू महिलाएं होममेकर है और वे उतनी ही जिम्मेदारी से काम करती है, जितना पति औफिस में जाकर करता है. इसलिए अपने को कभी कम न समझें और अपने शौक को हमेशा निखारें.

edited by- rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें