एक्सपर्ट्स से जानें उम्र बढ़ने के साथ कैसे करें स्किन की देखभाल

उम्र बढ़ने के साथसाथ चेहरे की त्वचा अपना आकर्षण खोने लगती है. झुर्रियां, आंखों के आसपास काले घेरे, झांईयां और दागधब्बे त्वचा की प्रमुख समस्याएं हैं जो बढ़ती उम्र के साथ नजर आने लगती हैं. वैसे इन सब बातों का प्रभाव महिलाओं और पुरुषों दोनों की त्वचा पर समान रूप से पड़ता है लेकिन महिलाओं की त्वचा पुरुषों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील और नाजुक होती है. इसलिए उसे देखभाल की अधिक आवश्यकता होती है.

30 की उम्र में हारमोन लैवल कम होना शुरू हो जाता है और कोलेजन और इलास्टिन का निर्माण भी कम हो जाता है, जिस से त्वचा अपना लचीलापन खोने लगती है. उम्र बढ़ने के साथ रक्त संचरण भी प्रभावित होता है, जिस से त्वचा का स्वास्थ्य प्रभावित होता है. 30 के बाद अगर आप अपनी त्वचा का ठीक प्रकार से ध्यान नहीं रखेंगी तो 40 तक आतेआते आप की त्वचा बूढ़ी दिखने लगेगी.

यहां हम कुछ टिप्स बता रहे हैं ताकि 30 के बाद भी आप की त्वचा स्वस्थ और चमकदार रहे:

अच्छा खाएं

त्वचा की रंगत और स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी है कि भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियों, मौसमी फलों, ड्राईफ्रूट्स और दही को शामिल करें. जंक फूड, सौफ्ट ड्रिंक, अधिक तैलीय और मसालेदार भोजन से बचें. दिन में कम से कम 5 प्रकार के फल और सब्जियां खाएं. इन में ऐंटीऔक्सिडैंट्स होते हैं जो फ्री रैडिकल्स से लड़ते हैं. आटे की बजाए साबूत अनाज खाएं. ग्रीन टी का सेवन करें, क्योंकि इस में ऐंटीऔक्सिडैंट्स होते हैं जो सुंदर त्वचा के लिए वरदान हैं.

ऐक्सरसाइज करें

व्यायाम और योग करने से शरीर में रक्त का संचरण बढ़ता है, तनाव कम होता है जिस से त्वचा की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. जो महिलाएं नियमित रूप से व्यायाम करती हैं उम्र बढ़ने के साथ भी उन की त्वचा का लचीलापन बरकरार रहता है.

खूब पानी पीएं

हमारी त्वचा को दमकने के लिए पानी की आवश्यकता होती है. ढेर सारा पानी पीएं. इस से आप की त्वचा साफ, मुलायम और बेदाग रहेगी. पानी शरीर से टौक्सिन बाहर निकालता है जिस से त्वचा चमकीली होती है. पानी पीने से त्वचा के रोमछिद्र खुलते हैं और गंदगी साफ होती है.

त्वचा को साफ रखें

दिन में 2 बार किसी अच्छे साबुन या फेस वाश से चेहरा धोएं. धूलमिट्टी से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं जिस से मुहांसे होने लगते हैं.

तनाव न पालें

तनाव से त्वचा को नुकसान पहुंचता है और वह अतिसंवेदनशील हो जाती है. तनाव से हार्मोंस का संतुलन भी बिगड़ जाता है जो मुहांसों और त्वचा से संबंधित अन्य समस्याओं का  कारण बन जाता है.

यूवी किरणों से त्वचा को बचाएं

सूरज की पराबैंगनी किरणें हमारी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं. धूप में सनस्क्रीन लगा कर और शरीर को अच्छी तरह से ढक कर घर से बाहर निकलें. सनस्क्रीन न सिर्फ त्वचा की रक्षा करती है, बल्कि कैंसर के खतरे को भी कम करती हैं. इस से पिगमैंटेशन भी कम होता है और झुर्रियां भी जल्दी नहीं पड़तीं.

मेकअप का इस्तेमाल सोचसमझ कर करें

अधिकतर महिलाएं सुंदर दिखने के लिए कई सारे कौस्मैटिक्स और मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि ये प्रोडक्ट्स सुंदर दिखने में सहायता करते हैं लेकिन ये सभी सुरक्षित नहीं होते. इन में कई प्रकार के हानिकारक रसायन होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसी महिलाएं जो नियमित रूप से मेकअप का इस्तेमाल करती हैं उन्हें मेकअप के कई हानिकारक प्रभावों का सामना करना पड़ता है. कौस्मैटिक्स के अत्यधिक उपयोग से त्वचा में जलन, धब्बे, मुहांसे इत्यादि की समस्या हो जाती है.

मेकअप खरीदते और करते समय इन बातों का ध्यान रखें:

– अच्छी गुणवत्ता के मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें.

– जब जरूरत हो तभी मेकअप का इस्तेमाल करें.

– वाटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा में नमी बनी रहे.

– घर पर बिलकुल भी मेकअप न लगाएं ताकि त्वचा को सांस लेने का समय मिल सके.

– आंखों के आसपास की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है इसलिए यहां अधिक मेकअप न करें.

हाथों की त्वचा को बूढ़ा होने से बचाएं

अपने चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए तो महिलाएं कई जतन करती हैं लेकिन हाथों का उतना खयाल नहीं रखतीं. कई बार तो उन्हें नजरअंदाज कर देती हैं. जबकि हाथों की नमी और चमक तो चेहरे से भी जल्दी खो जाती है. हम दिन में औसतन 7-8 बार अपने हाथ धोते हैं. जितनी बार हमारे हाथ पानी के संपर्क में आते हैं वे अपनी नमी खोते हैं. इस की वजह से जल्दी ही हाथों की त्वचा कठोर, खुरदुरी और झुर्रीदार हो जाती है. कई लोगों में हाथों पर पिगमैंटेशन की समस्या भी उभर आती है.

थोड़ी सी देखभाल से न केवल हम अपने हाथों का आर्कषण बरकरार रख सकते हैं, बल्कि उन्हें जल्दी बूढ़ा होने से भी बचा सकते हैं.

हाथों की सुंदरता बनाए रखने के टिप्स

– रात को सोने से पहले मौइश्चराइजर जरूर लगाएं.

– धूप में बाहर निकलने से पहले हाथों पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

– हाथों पर दिन में कम से कम 4 बार मौइश्चराइजिंग क्रीम लगाएं.

– अपने हाथों को धोने के बाद थपथपा कर सुखा लें ताकि फंगल इन्फैक्शन न हो.

– हफ्ते में एक बार मैनिक्योर जरूर करें. इस के बाद मसाज क्रीम से हाथों की मसाज करना न भूलें.

– ऐसा भोजन खाएं जो मिनरल्स, विटामिंस और प्रोटीन से भरपूर हो.

– रोजाना 3 अलगअलग रंगों के फल खाएं जो विटामिन ए,सी,ई और मिनरल्स से भरपूर हों.

-डा. गौरव भारद्वाज

कंसल्टैंट ऐंड एमडी, डर्मैटोलौजी,

सरोज सुपर स्पैश्यलिटी हौस्पिटल

दागधब्बों ने छीन लिया है आपकी खूबसूरती, तो लगाएं ये नेचुरल मास्क

यहां दाग धब्बों को कम करने के लिए जिन प्राकृतिक मास्क की सूची दी गयी है वो कनेक्टिव टिशु देकर स्वयं को सुधारने के लिए ताकत प्रदान करती है. घाव, काटना, जलना आदि से लेकर मुंहासों तक की त्वचा की सारी समस्याओं के उपचार में ये होम मेड मास्क उपयोगी हैं.

यदि आपका घाव ताज़ा है तो इन उपचारों को अपनाने से पहले अपने घाव को अच्छी तरह धो डालें. यहां शरीर के दाग धब्बों को हटाने के लिए 10 प्राकृतिक मास्क बताए गए हैं.

1. नीम

यह दाग धब्बों को हल्का करने के लिए एक विश्वसनीय तरीका है. नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो किसी भी प्रकार की जलन को कम करते हैं और दाग धब्बों को हल्का बनाते हैं. क्या करें नीम की कुछ पत्तियों को पीसकर पानी की सहायता से पेस्ट बनायें. इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगायें. इसे 30 मिनिट तक लगा रहने दें. इसके बाद इसे धो दें तथा थपथपा कर सुखा दें. ऐसा प्रतिदिन करें.

2. टमाटर

टमाटर में लाइकोपिन और एंटीऑक्सीडेंटस होते हैं जो त्वचा को चिकना बनांते हैं, मृत कोशिकाओं को निकालते हैं तथा स्वच्छ त्वचा को बाहर लाते हैं.

 क्या करें

पके हुए टमाटर का एक पतला टुकड़ा काटें. इसे प्रभावित जगह पर लगायें. इसे ऐसे ही सूखने दें. जब आपकी त्वचा में खिंचाव महसूस होने लगे तब इसे पानी से धो डालें. इसे प्रतिदिन सुबह के समय करें.

3. रोजमेरी ऑइल

रोजमेरी ऑइल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो गहरे दाग धब्बों को भी हल्का कर देते हैं.

क्या करें

प्रतिदिन सुबह 15 मिनिट तक ऑर्गेनिक रोज़मेरी ऑइल से त्वचा की मालिश करें. इसे धोएं नहीं. रोजमेरी हल्का तेल होता है जो आसानी से त्वचा में सोख लिया जाता है तथा यह अपने पीछे गुलाब की खुशबू छोड़ जाता है.

4. हल्दी

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंटस होते हैं जो त्वचा की परतों में अंदर तक जाते हैं, कनेक्टिव टिशूज को सुधारते हैं तथा दाग धब्बों को कम करते हैं.

क्या करें

एक चम्मच हल्दी में समान मात्रा में कच्चा दूध मिलाएं. इस पेस्ट को धब्बों पर लगायें. इसे 20 मिनिट तक लगा रहने दें तथा बाद में धो डालें. दाग धब्बों को दूर करने के लिए इसे दिन में दो बार दोहरायें.

5. दही

दही में उपस्थित लेक्टिक एसिड त्वचा को मुलायम बनाता है, जलन को कम करता है तथा दाग धब्बों को हल्का करता है.

क्या करें

एक चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसे प्रभावित जगह पर लगायें. इसे 20 मिनिट तक लगा रहने दें तथा उसके बाद धो डालें. इसके बाद त्वचा पर थोड़ा नारियल का तेल लगायें.

6. एलो वीरा

एलोवीरा एक प्राकृतिक शीतक है जो क्षतिग्रस्त त्वचा को सुधारते हैं तथा त्वचा के नए ऊतकों के निर्माण में सहायक होते हैं.

क्या करें

एक कटोरे में एलोवीरा जैल लें. इसे दाग पर लगायें तथा 5 मिनिट तक मालिश करें. इसे तब तक लगा रहने दें जब तक यह सूख न जाए. इसे ठंडे पानी से धो डालें. दाग धब्बों में परिणाम दिखाई देने के लिए इसे दिन में दो बार लगायें.

7. जैतून का तेल 

जैतून के तेल में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंटस प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. ऑलिव ऑइल त्वचा को हाईड्रेट रखता है जो त्वचा में सुधार की प्रक्रिया को तीव्र करता है.

क्या करें

प्रभावित जगह पर ऑलिव ऑइल से मसाज करें. त्वचा को इस पोषक तत्व को अवशोषित करने दें.

8. फिश ऑइल

फिश ऑइल में ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं जो त्वचा के पुन:निर्माण और घाव भरने में सहायक होते हैं. चाहे आप इसे त्वचा पर लगायें या आवश्यकतानुसार इसका उपयोग करें दोनों ही स्थितियों में इसका प्रभावी असर दिखता है.

9. अंडे की सफेदी

अंडे प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत है तथा इसमें त्वचा के लिए उपयोगी एलबुमिन पाया जाता है जो दाग धब्बों में बहुत प्रभावकारी है.

क्या करें

रुई के फाहे को अंडे की सफेदी में डुबायें तथा इसे धीरे धीरे दाग पर लगायें. इसे टब तक लगा रहने दें जब तक त्वचा खिंचने न लगे. उसके बाद धोकर साफ कर लें. प्रभावी प्रभाव देखने के लिए इसे सप्ताह में तीन बार अपनाएं.

Monsoon Skin Care : मानसून में स्किन का ख्याल रखें कुछ ऐसे

मानसून आते ही चारों तरफ हरियाली छा जाती है, मनुष्य से लेकर जीव-जंतु, प्रकृति सभी खुश हो जाते है. बारिश की झमाझम बूंदे दिनरात गिरती रहती है, ऐसे में स्किन की सही देखभाल करना बहुत आवश्यक है, बरसात के मौसम में नमी अधिक होती है, ऐसे में स्किन सम्बन्धी कई बीमारियों के होने का खतरा रहता है. इस बारें में स्किनक्राफ्ट के एक्सपर्ट डॉ. कौस्तव गुहा कहते है कि बारिश के पानी से खुद को हमेशा बचाने की जरुरत होती है, क्योंकि अधिक देर तक स्किन के गीले रहने से कई प्रकार की स्किन सम्बन्धी बीमारियाँ हो सकती है. कुछ सुझाव निम्न है,

 

1. चेहरे पर मुंहासे का होना आम समस्या है, जिसका सामना हर कोई करता है. खासकर, बारिश के मौसम में यह समस्या अधिक बढ़ जाती है. असल में बारिश की वजह से वातावरण में नमी अधिक हो जाती है, लेकिन स्किन रूखी हो जाती है, क्योंकि तैलीय स्तर को संतुलित बनाए रखने के लिए स्किन अतिरिक्त सीबम का उत्पादन करती है. कई बार जरूरत से ज्यादा तेल या सीबम स्किन के रोम छिद्रों में भरकर उन्हें बंद कर देता है, जो मुंहासे निकलने का कारण बन सकता है. ऐसे में बारिश के मौसम में मुंहासों या पिंपल से बचने और उन्हें नियंत्रित करने के लिए न सिर्फ गर्म पानी से नहाना फायदेमंद हो सकता है, बल्कि ऑयल फ्री क्लिंजर भी इस मौसम में लाभदायक होता है.

2. स्किन संबंधी रोग अधिकतर बारिश के मौसम में ही देखने को मिलते है, इन्हीं में से एक समस्या एक्जिमा है,इसके कारण स्किन लाल, खुजलीदार और सूजी हुई नजर आती है, संवेदनशील स्किन को मानसून में एक्जिमा की समस्या अधिक होती है. पहले से ही एक्जिमा की समस्या से जूझ रहे लोगों को बरसात के मौसम में  परेशानी अधिक झेलनी पड़ती है,इसलिए इस अवस्था में प्रभावित जगह को गीले कपड़े से लपेटने से कुछ राहत मिलती है. इसके अलावा,डॉक्टर द्वारा बताया गया, क्रीम भी फायदेमंद हो सकता है. क्रीम लगाकर प्रभावित जगह को गीली पट्टी से कवर करने पर जल्दी आराम मिलता है.

3. ‘स्कैबीज’ एक प्रकार का संक्रामक रोग है, जो सारकोपटेस स्केबीज़ नामक कीट के काटने से होता है. बारिश के चलते तापमान और ह्यूमिडिटी में होने वाले उतार-चढ़ाव के कारण इस कीट को पनपने का मौका मिलता है. स्कैबीज होने पर स्किन पर चकत्ते और गंभीर खुजली हो सकती है.इसलिएबारिश के मौसम में दूषित पानी के संपर्क में आने से बचना चाहिए, ताकि स्कैबीज जैसी समस्या न हो.यह स्किन संबंधी संक्रामक विकार है, इसलिए अगर कोई पहले से ही इससे ग्रसित हैं, तो उसे दूसरों से दूरी बनाकर रखने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि यह बीमारी न फैल सके.

4. मानसून में पैर सबसे अधिक प्रभावित होते है. फर्श पर नमी होने या बारिश की वजह से मोजे गीले होने से बचना चाहिए. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव होने से पांव पसीने से भर जाता है, ऐसे में नमी की वजह से पाँव में सफेद फंगल इन्फेक्शन और खुजली की समस्या हो सकती है. इस समस्या को एथलीट फुट (Athlete’s foot)भी कहा जाता है. यह समस्या पैरों में अधिक नमी के कारण होता है,लेकिन इसे कंट्रोल किया जा सकता है. बारिश में अपने पैरों को हमेशा सूखा रखने का प्रयास करना आवश्यक है. लंबे समय तक गीले मोजे न पहनना और घर में हमेशा चप्पल पहनकर चलना भी जरुरी है.

5. बारिश का मौसम कितना ही खूबसूरत क्यों न हो, लेकिन हवा में नमी बढ़ जाने से शरीर से पसीना निकलने लगता है. इस वजह से स्किन पर रैशेज और खुजली जैसी समस्याएं होने लगती है. इसलिएमानसून में ज्यादातर ढीले कपड़े पहने,साथ ही स्किन की समस्याओं से बचने और उन्हें नियंत्रित रखने के लिए ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर या लोशन लगाते रहे.

6. मानसून में ह्यूमिडिटी बढ़ जाने से स्किन रूखी और खुरदुरी हो जाती है. इससे स्किन बेजान व पीली दिखाई देने लगती है, ऐसे में चेहरे को नियमित रूप से माइल्ड फेस वॉश से धोकर,मॉइस्चराइजर लगाने से इस समस्या से बचा जा सकता है.

7. बारिश में फॉलिक्युलिटिस की समस्या भी होती है. यह केशों के रोम छिद्र में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन है. इससे बाल टूटने लगते है और बालों के रोमछिद्रों में सूजन व खुजली होने लगती है. यह समस्या मानसून में पसीने, डिहाइड्रेशन और ह्यूमिडिटी की वजह से होती है. इसे दूर करने के लिए एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर बताये गए साबुन या क्रीम लगायें.

8. मॉनसून में कुछ लोगों के शरीर पर गोलाकार लाल पैच दिखाई देते हैं, जिसमें खुजली भी होती है. यह एक प्रकार का फंगल इंफेक्शन है, जिसे दाद भी कहा जाता है. यह शरीर से अधिक पसीना निकलने की वजह से होता है. अगर किसी को दाद हो गया है, तो उसे साफ और ढीले कपड़े पहनने चाहिए.नहाते समय एंटीबैक्टीरियल युक्त साबुन का उपयोग करे. इसके अलावाअपनी चीजें मसलन मेकअप ब्रश, तौलिया, साबुन और कपड़ों को दूसरों के साथ शेयर न करें.

9. नेल इंफेक्शन भी मॉनसून में होने वाली विभिन्न समस्याओं में से एक है. यह इंफेक्शन नाखूनों के नीचे गंदगी और मृत स्किन के जमा होने पर होता है. इससे नाखूनों में दर्द होने के अलावा स्किन संबंधी अन्य बीमारी भी हो सकती है. ऐसे में बेहतर यही है कि समय-समय पर नाखूनों को काटते रहें और एंटी-बैक्टीरियल पाउडर या लिक्विड सॉल्यूशन का उपयोग करें.

10. इस मौसम में हाइव्स की समस्या भी होती है, ऐसा कीट-पतंगों के काटने से होता है. इससे स्किन पर लाल दाने बन जाते है,जिनमें बहुत खुजली होती है. सामान्य दिनों की तुलना में मॉनसून में कीड़ों के काटने की आशंका ज्यादा होती है. इसलिए, अगर कोई कीड़ा काटे, तो उससे राहत पाने के लिए कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर हालत गंभीर हो,तो डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई लें.

Skin Care Tips : पिंपल से पाना हो छुटकारा तो घर पर बनाएं क्‍लींजर

आज कल टीनेजर्स में मुंहासों की बहुत बड़ी समस्‍या देखने को मिल रही है. इसकी वजह से त्‍वचा काफी संवेदनशील हो जाती है जिस वजह से चेहरे पर हर प्रकार की क्रीम सूट भी नहीं करती.

आपने क्‍लीजिंग, टोनिंग और मॉस्चोराइजिंग का नाम तो सुना ही होगा,‍ जो एक ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट हैं. पर अगर हम आपको यही सब घर पर बनाने की विधि बता दें तो आपको बाजार में पैसे खर्च करने और अपनी त्‍वचा को नुकसान पहुंचाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर पर खुद के लिए क्‍लींजर कैसे बना सकती हैं

1. मुंहासों सेमुक्तिपाने के लिए अन्‍नानास एक सबसे अच्‍छा क्‍लींजर है. आप चाहें तो इसका रस या फिर इसके गूदे को अपने चेहरे पर 3-5 मिनट तक रगड़ सकती हैं. इसको स्‍क्रब के तौर पर यूज करना हो तो इसमें बेकिंग सोडा मिला कर 4-5 मिनट तक रगड़ कर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इसको लगाने से पहले इसका अपनी त्‍वचा पर एक टेस्‍ट जरुर कर लें.

2. शहद एक आमकिस्मका क्‍लींजर है जो रोम छिद्र को खोलता है. अपने चेहरे पर दूध और शहद मिला कर लगाएं इससे फायदा होगा. पिंपल हटाने के लिए आप चेहरे पर शहद और नींबू मिला कर लगा सकती हैं.

3. दही और स्‍ट्राबेरी का पेस्‍ट बनाएं और उसे चे‍हरे पर 15 मिनट तक रहने दें. सबसे पहले इसको दूध से धोएं और उसके बाद पानी से. इसको लगाने से त्‍वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं और पिंपल होने के कम चांस होते हैं.

4. बेकिंग सोड़ा एक प्राकृतिक फेस स्‍क्रब होता है. आप इसको पानी के साथ मिला कर अपने मुंह और गर्दन में लगाएं जिससे कि मुंहासों से मुक्‍ती मिल सके. इस स्‍क्रब को 2 मिनट तक चेहरे पर रगड़े और मुंह धुल कर कोई क्रीम लगा लें जिससे त्‍वचा ड्राय न पड़े.

5. पिंपल जाने के बाद अगर मुंह पर दाग रह जाते हैं तो ओटमील को दूध के साथ मिला कर लगाएं. इससे मुंहासों से पैदा होने वाली जलन भी गायब हो जाती है और राहत मिलती है.

6. नींबू और सेंधा नमक एक सबसे बेहतर घरेलूक्‍लींजर है. थोड़े से सेंधा नमक को नींबू के टुकड़े पर लगाइये या फिर नींबू के रस में मिलाइये और चेहरे पर 5-8 मिनट तक रहने दीजिए. उसके बाद चेहरे को गरम पानी सेधो लीजिए.

चेहरे की तरह नेक और बैक को ग्लोइंग बनाने के लिए मैं क्या करुं?

सवाल

मुझे चेहरे की तरह गरदन और बैक यानी पीठ की स्किन को भी साफसुथरीनिखरी और ग्लोइंग बनाने के लिए घरेलू उपचार और ब्यूटी ट्रीटमैंट बताएं. स्क्रब करने के लिए बाजार से कौन सा स्क्रब खरीदूं और क्या बौडी स्क्रब चेहरे के स्क्रब से अलग होता है?

जवाब

गरदन और पीठ की स्किन को साफसुथरा और ग्लोइंग बनाने के लिए संतरे के गूदे का उपयोग करें. इस में मौजूद विटामिन सी स्किन को निखारने में मदद करता है.

संतरे के गूदे में पाउडर मिल्क के 2 स्पून मिला कर पेस्ट बना कर उसे अपनी गरदन और पीठ पर लगाएं. 20 मिनट के बाद धो लें. आप की स्किन साफ होने लगेगी. इस के अलावा 2 टी स्पून औलिव औयल में 2-3 नींबू के रस की बूंदें अच्छी तरह मिला लें फिर उसे अपनी गरदन और पीठ के हिस्से में लगाएं. 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दे और फिर पानी से धो लें.

आप चाहें तो बाजार से कोई भी अच्छे ब्रैंड का अच्छा स्क्रब खरीद सकती हैं. स्क्रब दानेदार होना चाहिए क्योंकि इस से आप के पोर्स खुलेंगे और गंदगी बाहर निकलेगी. लेकिन आप स्क्रब खरीदते वक्त अपनी स्किन टाइप जरूर जांच लें. हां बौडी स्क्रब चेहरे के स्क्रब से अलग होता है. आप घर पर भी स्क्रब बना सकती हैं.

1 चम्मच चने की दाल का आटा1 चम्मच चावल का आटा दरदरा पिसा हुआ1 चम्मच चंदन पाउडरचुटकीभर हलदी1 बड़ा चम्मच दूध व 1 बड़ा चम्मच फ्रैश ऐलोवेरा जेल मिला लें. यह स्क्रब बन जाएगा. इसे इस्तेमाल करें. रंग भी निखरेगा और साथ ही स्किन मौइस्चराइज भी हो जाएगी.

-डा. शीतल गुप्ता

बीडीएसएमआईडीएएफएजीई,

डा. गुप्ता डैंटल क्लीनिककमला नगर 

कैसे बनाए रखें अपनी सुंदरता फॉलो करें ये टिप्स

प्रकृति ने नारी को नैसर्गिक रूप सौंदर्य से मालामाल किया है. लेकिन जैसेजैसे महिलाएं जिंदगी में आगे बढ़ती जाती हैं वैसेवैसे स्ट्रैस, उम्र आदि भी बढ़ती जाती है. इन सब की वजह से महिलाएं धीरेधीरे अपना नैसर्गिक सौंदर्य खोने लगती हैं और कई स्किन प्रौब्लम्स उन्हें घेर लेती हैं. फिर वे शौर्टकट अपना कर ब्यूटीपार्लर, हेयर सैलून, स्पा आदि का रुख करती हैं, जिस में बेशकीमती समय और मेहनत से कमाया धन तेजी से उड़ जाता है, पर अफसोस उतनी तेजी से उन का खोया सौंदर्य वापस नहीं मिलता. कुछ ऐसी बातें, आदतें हैं, जिन्हें महिलाएं अपने डेली रूटीन में शामिल कर लें, तो कई स्किन प्रौब्लम्स से बच सकती हैं:

1. डार्क कुहनियां और घुटने

यदि बैलेंस डाइट और नियमित ऐक्सरसाइज से आप ने खूबसूरत फिगर पा लिया तो भी आप हौट, सैक्सी शौर्ट या स्कर्ट नहीं पहन पाएंगी. न ही सुडौल, संगमरमरी बांहों का जादू जगाती स्लीवलैस ड्रैसेज पहन पाएंगी, अगर आप के घुटने और कुहनियां डार्क और रूखीसूखी हैं.

कुहनियां और घुटने अकसर उपेक्षित रह जाते हैं. डैड स्किन यहां जमा होती जाती है, जिस से ये गहरे रंग के हो जाते हैं. कहीं भी कुहनी टिका कर खड़े होने की आदत से भी यहां की त्वचा रूखी व सख्त हो जाती है. इस से बचने के लिए कहीं भी कुहनी टिकाने की आदत बदलें. इस के अलावा रोज नीबू को काट कर घुटनों और कुहनियों पर थोड़ी देर रगड़ें. फिर पानी से अच्छी तरह धो कर तुरंत तिल या बादाम का तेल मलें और 5 मिनट तक मसाज करें. ऐसा करने से त्वचा नर्म व लाइट होती जाएगी

2. एजिंग/सैगिंग नैकलाइन

अकसर महिलाएं चेहरे पर तरहतरह की क्रीम, लोशन, मौइश्चराइजर अप्लाई करती हैं ताकि चेहरा दमकता रहे और वे कमसिन नजर आएं, मगर गरदन की उपेक्षा करती हैं, जबकि गरदन को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि उस की त्वचा चेहरे से भी ज्यादा पतली होती है और फैटी टिशूज भी यहां कम होते हैं. यही वजह है कि बढ़ती उम्र के साथ गरदन की त्वचा की इलास्टिसिटो कम होती जाती है. परिणाम प्रीमैच्योर एजिंग, फाइन लाइंस व डिसकलरेशन के रूप में सामने आता है और फिर यही गरदन उन उन की बढ़ती उम्र की सब से मुखर गवाह बन जाती है.

इन सारी प्रौब्लम्स से बचने के लिए गरदन की त्वचा को नियमित ऐक्सफौलिएट करें. जो भी क्रीम व्हाइटनिंग या ऐंटीएजिंग चेहरे पर लगाएं, उसे गरदन पर भी जरूर लगाएं. डेली मौइश्चराइजर लगाएं. नीचे से ऊपर की ओर हलके हाथों से स्ट्रोक्स देते हुए बादाम के तेल से मसाज भी करें.

3. एजिंग हैंड्स

हाथों को चेहरे से भी ज्यादा देखभाल चाहिए. बहुत ज्यादा काम करने और हार्ड डिश वाशर, डिटर्जैंट के इस्तेमाल से हाथों की नसें उभर आती हैं. त्वचा रूखी, सख्त, सांवली हो जाती है, हाथों पर उम्र के निशान साफ नजर आते हैं, जो बड़ी मुश्किल से जाते हैं.

इस से बचने के लिए नहाने के बाद नम हाथों में हैवी क्रीमी मौइश्चराइजर अच्छी तरह मसाज करते हुए लगाएं. तुरंत लगाने से त्वचा में मौजूद नमी अंदर लौक हो जाएगी. साथ ही, जब भी हाथ धोएं लोशन को रीअप्लाई करें. घर से बाहर निकलते वक्त एसपीएफ 15 का सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं. घर का सारा काम खत्म होने के बाद नारियल तेल से हाथों की मालिश करें. ब्रैंडेड, महंगे क्रीम, लोशन ज्यादा प्रभावी होते हैं. ये त्वचा में जज्ब हो कर हाथों को मुलायम बनाते हैं. रात में क्रीम से मसाज कर कौटन ग्लब्स पहनना भी फायदेमंद रहता है. हफ्ते में 1 बार स्क्रब व हैंडपैक भी अप्लाई करें.

4. धूप में संवलाएं पैर

पूरे शरीर का भार उठाने वाले पैर सब से ज्यादा उपेक्षित होते हैं. फटी एडि़यां, डैड सैल्स का जमाव, रूखी काली त्वचा की मौजूदगी पैरों को बदसूरत बना देती है. डैड स्किन सैल्स को हटाने के लिए हर दूसरे दिन प्यूमिक स्टोन या लूफा इस्तेमाल करें. स्क्रब करें. सी साल्ट में थोड़ा सा औयल मिला कर घर में ही अच्छा स्क्रब बना सकती हैं. पैरों को अच्छी तरह पोंछ कर हैवी मौइश्चराइजर लगाएं. किसी तरह का फंगल इन्फैक्शन हो तो तुरंत इलाज करें. नंगे पैर न रहें,  आरामदायक फुटवियर पहनें. बाहर से घर आने पर पैरों को धो कर लोशन लगाएं व हाइजीन का विशेष ध्यान रखें.

5. डार्क सर्कल्स

मृगनयनी आंखों का जादू भी तब फीका पड़ जाता है जब डार्क सर्कल्स अपनी मौजूदगी का मुखरता से एहसास कराते हैं. पूरी नींद न सोना, हैल्दी डाइट की कमी और तनाव व मानसिक अवसाद से डार्क सर्कल्स होते हैं.

‘प्रिवैंशन इज बैटर दैन क्योर’ डार्क सर्कल्स के मामले में यह बात शतप्रतिशत सच है. प्रौपर डाइट व ब्यूटी स्लीप लेने की कोशिश करें. डेली रेटिनोल युक्त आई क्रीम रात में लगाएं. पेट के बल न सोएं. लैपटौप, मोबाइल में आंखों को गड़ाए रखना कम करें. दिन में एक बार रोजवाटर में कौटन डुबो कर आंखों पर 15-20 मिनट रखें. आंखों के आसपास की त्वचा बेहद पतली होती है. फाइनलाइंस जल्दी पड़ती हैं. डेली केयर के साथ ही आंखों की ऐक्सरसाइज भी जरूरी है.

6. फ्रिजी हेयर

अत्यधिक प्रदूषण व हवा में नमी की कमी के चलते बाल फ्रिजी हो जाते हैं. ऐसे बालों को मैनेज करना समस्या बन जाती है. फ्रिजी बालों का इलाज संभव है अगर आप हफ्ते में 1 बार डीप कंडीशनिंग करें. होममेड कंडीशनर बेहतर होते हैं. इस के अलावा हेयर मास्क का प्रयोग भी प्रभावी होता है. रैडीमेड मास्क के अलावा एगयौक व औलिव औयल को मिक्स कर भी अच्छा मास्क घर में बना सकती हैं.

7. हेयर फाल

हमारे सिर का ताज यानी हमारे बाल खास केयर चाहते हैं वरना सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें और रोज के प्रदूषण से बाल डैमेज होते जाते हैं और फिर हेयर फाल शुरू हो जाता है. प्रोटीन डाइट की कमी भी इस की एक वजह है. हेयर लौस को ट्रीट करने के लिए हफ्ते में 2 बार बालों की औयलिंग कर हेड मसाज करें. इस के लिए नारियल तेल तो अच्छा है ही लेकिन बेहतर परिणाम पाने के लिए नारियल+बादाम+जैतून के तेल को बराबर मात्रा में ले कर कुनकुना कर रुई की सहायता से जड़ों में लगाएं. मसाज कर, हेयर कैप (शौवर कैप) लगा कर सोएं. सुबह शैंपू करें. बालों में कभी पसीना, गंदगी जमा न होने दें. धूप से भी बचाएं. स्कार्फ बांध कर बाहर निकलें.

 

अगर आपका चेहरा भी हो जाता है लाल, तो फॉलो करें ये टिप्स

कई बार हमारा चेहरा लाल हो जाता है और यह शिकायत लगभग सभी की होती है. चेहरे लाल होने के बहुत से कारण होते हैं जिसमें गलत कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करना, अधिक देर तक एक्सरसाइज करना और सूर्य की रोशनी में बहुत देर तक रहना आदि शामिल है. अगर आप अधिक शराब पीते हैं या आपको एलर्जी रिएक्शन होते हैं तो भी आपका चेहरा लाल हो सकता है. अगर आप चेहरे के लाल होने के कारण परेशान रहते हैं और हमेशा इस चीज के इलाज की तलाश में रहते हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. आज हम चेहरे के लाल हो जाने के कुछ कारणों के बारे में जानेंगे और इनके घरेलू इलाजों के बारे में भी पता लगाएंगे.

चेहरे के लाल होने के कारण

आपका चेहरा तब लाल होता है जब आपकी ब्लड वेसल्स अधिक खुल जाती हैं और आपकी स्किन तक खून ज्यादा मात्रा में पहुंचने लग जाता है. इस कारण आपका चेहरा ही नहीं बल्कि आपकी गर्दन भी लाल हो जाती है. इस एकदम से हो जाने वाली ललक को फ्लशिंग रेडनेस कहते हैं. इसके कुछ कारणों में सन बर्न हो जाना या गुस्से, स्ट्रेस या अधिक इमोशनल स्टेट में आ जाने के कारण भी आपका चेहरा लाल हो जाता है. यह मेनोपॉज और रोसेशिया जैसी मेडिकल स्थिति के कारण भी ऐसा होना संभव है.

 रैडिशनेस के उपचार

शहद : शहद को स्किन की समस्याओं जैसे घाव भरने या एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों के लिए प्रयोग किया जाता है. यह आपकी स्किन के रैश को ठीक करने में भी सहायक होता है. इसके लिए आपको एक कपड़े को शहद में डूबो कर उसे अपने चेहरे के उन भागों में लगाना होता है जहां से चेहरा लाल हो रखा होता है.

एलो वेरा : एलो वेरा में भी घाव भरने वाले और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसलिए यह आपकी स्किन से लाल धब्बों को मिटाने में लाभदायक होता है और उन्हें जल्दी ठीक करने में भी सहायक होता है. इसे प्रयोग करने के लिए आपको अपनी स्किन पर लाल धब्बों पर एलो वेरा जेल अप्लाई करना होता है और सुबह उठ कर उसे पानी से धो लें.

चैमोमाइल टी : यह टी भी इसके अंदर एंटी इंफ्लेम्टरी गुण होने के कारण स्किन की समस्याओं को ठीक करने के लिए प्रयोग की जाती है. यह आपकी स्किन से इंफ्लेमेशन दूर करने में सहायक होती है जिससे आपकी स्किन से लाल पन खुद ही ठीक हो जाता है. इसका प्रयोग करने के लिए आपको इसके टी बैग्स को पानी में उबाल कर और ठंडा करके अपने चेहरे पर प्रयोग करना होता है.

खीरे : खीरे में फाइटो केमिकल्स होते हैं जो पिंपल्स को कम करते है. यह चेहरे के लाल पन को भी दूर करता है और आपकी स्किन को अधिक क्लीयर और मॉइश्चराइज दिखाता है. इसको प्रयोग करने के लिए एक खीरे को कस लें और फिर उसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें. 15 मिनट के बाद इसे धो लें.

दही : दही के अंदर प्रो बायोटिक्स होते हैं. यह स्किन बैरियर फंक्शन को बेहतर बना सकते हैं और स्किन सेंसिटिविटी को कम करने में सहायक होते है. उससे आपके चेहरे का लालपन खत्म होने में भी मदद मिलती है. इसके लिए आपको दही और नींबू के रस को एक साथ मिला कर अपने चेहरे पर लगाना है और उसे फिर धो लेना है.

ग्रीन टी : ग्रीन टी में एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटर गुण होते हैं जो आपकी स्किन से लाल धब्बों को ठीक करने में मदद करते है . सबसे पहले ग्रीन टी बैग्स को पानी में उबाल लें और इसके पानी को निचोड़ कर एक कटोरी में रख लें और फिर उसे फ्रीज में रख दें. थोड़ी देर के बाद उस पानी को अपने चेहरे पर लगा लें और फिर थोड़ी देर के बाद धो लें.

पेट्रोलियम जेली : पेट्रोलियम जेली में एक कंपाउंड होता है जिसमें एंटी माइक्रोबियल गुण होते है. यह इंफेक्शन से लडने में और आपकी स्किन के लाल धब्बों को दूर करने में लाभदायक होती है. इसे प्रयोग करने के लिए रात में. अपने चेहरे पर इसे अप्लाई करें और सुबह उठ कर मुंह धो लें.

अगर आप इन टिप्स का पालन करेंगी तो जरूर ही आपके चेहरे से लाल धब्बे दूर हो जाएंगे.

फेस से जुड़ी प्रौब्लम का कारण और इलाज बताएं?

सवाल

मेरी आयु 30 साल है. मेरा फेस बिलकुल साफ था, लेकिन एक महीने से बिलकुल सांवला होता जा रहा है. कृपया मेरे चेहरे पर पहले जैसा रंग लाने का कोई घरेलू उपाय बताएं. मेरे साथ ऐसा पहली बार हुआ है.

जवाब-

ऐसा अकसर बदलते मौसम की वजह से होता है, क्योंकि बदलते मौसम को स्किन बरदाश्त नहीं कर पाती. इस के लिए रूटीन प्रोडक्ट का प्रयोग करें. सुबहशाम फेसवाश करें. स्किन के अनुसार क्लींजर, टोनर व मौइश्चराइजर का प्रयोग करें. धूप में 30 एसपीएफ लोशन लगा कर ही घर से बाहर निकलें. त्वचा के अनुसार पैक लगाएं.

सवाल-

मेरे चेहरे पर काले रंग के दागधब्बे हैं. फेस पर ऐक्स्ट्रा बाल भी हैं. मैं बहुत परेशान हूं. कृपया कोई उपाय बताएं?

जवाब-

ऐक्स्ट्रा हेयर हारमोन असंतुलन की वजह से होते हैं. ये पीरियड प्रौब्लम से ज्यादा होते हैं. मीठी चीज ज्यादा न खाएं. दागधब्बे अंदरूनी कमी के कारण या सनबर्न के कारण होते हैं. स्किन के दागधब्बों के लिए मैडिकेटिड क्रीम का प्रयोग करें. केसर स्क्रब व पैक भी लगाएं. इस से दागधब्बे दूर हो कर रंग साफ होगा.

सवाल-

मेरी उम्र 23 साल है. मेरे फेस, नोज व आईब्रोज पर पिगमैंटेशन हो गई है. कृपया कोई उपाय बताएं?

जवाब-

आप की स्किन में ड्राइनैस ज्यादा है, इसलिए इस को कवर करने के लिए अपना खानपान सही रखें. खाने में प्रोटीनयुक्त चीजें ज्यादा लें. आमंड औयल और जैतून के तेल से सुबहशाम चेहरे की मसाज कर कोई ग्लो पैक लगाएं. पानी ज्यादा पीएं. पानी की कमी से भी ऐसा होता है. इस के अलावा चेहरे पर टमाटर रगड़ें. इस से दाग कम होंगे.

सवाल-

मैं 15 वर्षीय युवती हूं. मेरी आंखों के आसपास काले घेरे हो गए हैं. कृपया कोई ऐसा उपाय बताएं, जिस से वे 1 हफ्ते में ही ठीक हो जाएं?

जवाब-

या तो आप नींद पूरी नहीं ले रही हैं या फिर आप के शरीर में विटामिन ई की कमी है. आप गुलाबजल, खीरे के टुकड़े या फिर आलू का गूदा काले घेरों पर लगाएं. इस से आराम मिलेगा. इस के अलावा विटामिन ई के कैप्सूल को पिन से बे्रक कर के उस से आंखों के नीचे हलकी मसाज करें. फिर इस को साफ कर के गुलाबजल का पैड काले घेरों पर रखें. सेब का गूदा लगाना भी फायदेमंद रहेगा. पर पहले गूदे को दबा कर उस का रस निकाल लें ताकि रस आंखों में न जाए.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

3 Tips: यूं हटाएं चेहरे से अनचाहे बाल

क्या आपके चेहरे पर भी बहुत अधिक बाल हैं? ऐसे बाल जो आपके चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं? अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. ज्यादातर लड़कियों को चेहरे पर बालों की समस्या होती है और कई बार यह समस्या उनके आत्मविश्वास को कम कर देती है. अक्सर ऐसा तनाव की वजह से होता है, तो कई बार अनुवांशिक या हॉर्मोनल असंतुलन के चलते भी चेहरे पर बाल निकल आते हैं.

हर बार चेहरे पर ब्लीच कराने से चेहरे की रौनक चली जाती है और बार-बार वैक्सिंग कराना भी इस समास्या का सही समाधान नहीं है. पर अगर चेहरे पर मौजूद बालों का रंग हल्का हो जाए तो? ऐसे कई घरेलू उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने चेहरे के बालों का रंग हल्का कर सकती हैं. रंग हल्का हो जाने की वजह से वे कम नजर आएंगे और उतने बुरे भी नहीं लगेंगे.

1. संतरे के छिलके और दही का पेस्ट

संतरे का छिलका त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आता है. साथ ही चेहरे पर मौजूद बाल भी हल्के हो जाते हैं. अगर आपको और बेहतर परिणम चाहिए तो संतरे के छिलके में थोड़ी दही और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला लीजिए. इस पेस्ट को हर रोज लगाने से चेहरे पर निखार आएगा, कील-मुंहासों की समस्या दूर हो जाएगी और सबसे बड़ी बात, चेहरे पर मौजूद बालों का रंग हल्का हो जाएगा.

2. पपीते और हल्दी का पेस्ट

पपीता एक नेचुरल ब्लीच है जो चेहरे की रंगत साफ करने के साथ ही चेहरे पर मौजूद बालों को भी हल्का करता है. आप चाहें तो पपीते में चुटकीभर हल्दी भी मिला सकते हैं. इस पेस्ट से हर रोज कुछ देर मसाज करें और फिर 20 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें. फिर चेहरा साफ कर लें. कुछ ही दिनों में चेहरे पर मौजूद बाल हल्के हो जाएंगे.

3. नींबू का रस और शहद

अगर आपको अपने चेहरे पर मौजूद बालों का रंग हल्का करना है और रंगत निखारनी है तो शहद और नींबू के रस को मिलाकर लगाने का उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. हर रोज इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.

 

तेज धूप से स्किन को बचाएंगे ये 5 नेचुरल होममेड फेसपैक 

गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है. ऐसे में चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए त्वचा को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलना बहुत जरूरी है क्योंकि गर्मियों में पसीने, धूल-मिट्टी व प्रदूषण के कारण स्किन डल हो जाती है.

वैसे तो लड़कियां इसके लिए महीने में 1 बार फैशियल या क्लीनअप लेती हैं लेकिन इसके मिलने वाला निखार कुछ समय तक ही रहता है. ऐसे में आज मैं  ब्यूटी एंड स्किनकेयर एक्सपर्ट प्रियंका गुप्ता आपको कुछ ऐसे घरेलू पैक के बारे में बताउंगी, जिससे ना सिर्फ चेहरा ग्लो करेगा बल्कि आप एक्ने, पिंपल्स जैसी समस्याओं से भी बचे रहेंगे.

1. कॉफी स्क्रब

2 टेबलस्पून कॉफी, 1 टेबलस्पून चीनी, 1/2 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल, 1/2 टीस्पून दालचीनी पाउडर और 1 टेबलस्पून वनीला ऐसेंस को मिक्स करें. इससे स्क्रब की तरह 10-15 मिनट मसाज करें और फिर पानी से चेहरा साफ कर लें. हफ्ते में 2-3 बार इसका यूज करें. इससे डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरे का ग्लो बरकरार रहेगा.

2. ऑरेंज पील ऑफ मास्क

संतरे में विटामिन-सी पाया जाता है, जो धूप के कारण हुई स्किन टैनिंग को ठीक करता है. थोड़े से दही, शहद और संतरे के रस को मिलाकर ऑरेंज पील ऑफ मास्क तैयार कर लीजिए. इसे हफ्ते में 1 बार जरुर लगाएं. इससे चेहरे पर ब्लीच जैसे ग्लो को आएगा.

3. आंखों के लिए टी-मास्क

अधिकतर गर्मियों में आंखों के नीचे काले धब्बे भी पड़ जाते हैं. इसके लिए आर्गेनिक टी बैग को गर्म पानी में डिप करके ठंडा कर लें. फिर इसे 10-15 मिनट फ्रिज में रखे और उसके बाद आंखों पर लगाएं. रोजाना ऐसा करने से डार्कसर्कल्स दूर हो जाएंगे.

4. खीरे से बनाए स्किन टोनर

खीरे में कूलिंग इफैक्ट्स होते है जो स्किन को तरोताजा रखने में मदद करते हैं. साथ ही इससे खुले व भद्दे बड़े पोर्स भी बंद हो जाते हैं. इसके लिए खीरे को रस को 15-20 मिनट चेहरे पर लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें.

5. अंडे का मास्क

एक अंडे में 1 से 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर उसे तब तक फैंटे जब तक वह गाढ़ा ना हो जाए. अब उस मास्क को अपने फेस पर 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें. इससे स्किन पोर्स गहराई से साफ होंगे और चेहरे पर ग्लो भी आएगा.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें