नेहा जो अपने आउटफिट्स का तो काफी ध्यान रखती थी लेकिन अपनी स्किन का जरा भी नहीं. जिससे धीरे धीरे उसकी स्किन से ग्लो खत्म होने के साथसाथ स्किन डल व बेजान होने लगी. अब चाहे वह कितने भी स्मार्ट आउटफिट्स क्यों नहीं पहन लेती थी लेकिन फिर भी उसके लुक में वो बात नहीं आ पाती थी जो आनी चाहिए थी. ऐसे में जब नेहा को कोई वाहवाही नहीं मिलती थी तो वह काफी परेशान रहने लगी. उसे परेशान देख जब स्नेहा ने उससे पूछा तो उसने बताया कि मैं चाहे कितना भी स्मार्ट कपड़ा क्यों न पहन लू लेकिन कोई मेरी तारीफ ही नहीं करता. यह सुन स्नेहा बोली यार तेरे आउटफिट्स तो काफी स्टाइलिश होते हैं लेकिन तेरी रूखी बेजान स्किन के कारण तेरे आउट फिट्स पर किसी की नजर ही नहीं जाती है. ऐसे में तुझे आउट फिट्स से ज्यादा अपने फेस को ग्लोइंग बनाने की और ध्यान देना होगा. तब नेहा ने उसे ग्लोइंग स्किन बनाने के जो टिप्स दिए उससे आज हर कोई उसकी तारीफ किये बिना नहीं थकता.

अगर आप भी ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं और हर कोशिश कर करके थक चुकी हैं तो आपको बता दें कि विटामिन सी में छिपा है ग्लोइंग स्किन का राज. ये आपको आसानी से हर्ब्स, फ्रूट्स और लीव्स से मिल जाएगा. इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो नजर आने के साथ साथ आपकी स्किन की इलास्टिसिटी भी बरक़रार रहेगी. आपको बता दें कि आमला , संतरा, नीम्बू , बेर्री विटामिन सी के बहुत अच्छे स्रोत माने जाते हैं. जो आसानी से मिलने के साथ साथ ये एन्टिओक्सीडैंट्स से भरपूर होते हैं. ये सेल्स के पुनु निर्माण के साथ साथ आपकी इम्युनिटी को भी बूस्ट करने का काम करते हैं. यानी स्किन के साथ साथ आपकी बोडी के लिए भी फायदेमंद हैं . इसके साथ ही ये स्किन रिपेयरिंग, डार्क स्पोट्स को कम करने , स्किन ब्राइट निंग और ग्लो लाने का भी काम करते हैं .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...