महिलाएं अपने सौंदर्य के प्रति बहुत सजग रहती हैं, लेकिन 30-35 की उम्र आतेआते त्वचा का ग्लो कम होने लगता है, तब वे अपने लुक्स को ले कर परेशान हो उठती हैं कि क्या किया जाए, जिस से चेहरे का ग्लो बरकरार रहे. घबराएं नहीं, कुछ बातों का ध्यान रख कर आप अपने सौंदर्य को बरकरार रख सकती हैं :

1. आईशैडो

बढ़ती उम्र में आंखों के आसपास काले घेरे और झुर्रियां आने लगती हैं. ऐसे में अगर आप गहरे रंग का आईशैडो लगाती हैं तो सभी का ध्यान आप की झुर्रियों पर जाएगा. इसलिए आप मैट कलर के आईशैडो प्रयोग करें.

2. लिपस्टिक

बढ़ती उम्र का असर होंठों पर भी पड़ता है. आप के होंठ सिकुड़ने व सूखने लगते हैं. सर्दियों में आप कलरफुल वैसलीन लगा कर होंठों को सूखने से बचा सकती हैं. लिपस्टिक गहरे रंग के बजाय हलके रंग की लगाएं. लिप लाइनर भी गहरे रंग का प्रयोग न करें. लिप लाइनर की जगह लिप ग्लौस लगाने से आप के होंठ चमकीले व सुंदर दिखाई देंगे.

3. फाउंडेशन

दागधब्बों व झुर्रियों को छिपाने के लिए फाउंडेशन का प्रयोग करें. लेकिन ध्यान रखें कि फाउंडेशन बहुत ज्यादा न लगे, क्योंकि इस से आप के चेहरे की झुर्रियां साफ दिखाई देने लगती हैं. अत: थोड़ी देर पहले मोइश्चराइजर लगा लें, उस के बाद फाउंडेशन आप के चेहरे पर एकसार लगेगा.

4. डल आंखें

अपनी आंखों की चमक बनाए रखने के लिए आप रंगीन लैंस भी लगवा सकती हैं. साथ ही, मस्कारा लगाने से आप की आंखों की डलनैस खत्म हो जाएगी. नीले रंग का आईलाइनर आप की आंखों को और भी सुंदर बना देगा. ब्राउन या ब्लैक कलर का मस्कारा भी आप प्रयोग कर सकती हैं. अगर आईब्रोज पतली हैं तो ब्लैक कलर की आईब्रो पैंसिल से शेप देने से वे सुंदर लगने लगेंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...