Mother’s Day Special: मां को दें स्किन केयर से जुड़ा ये तोहफा

एक मां अपने बच्चे की खुशी के लिए क्या कुछ नहीं करती. कभी उस के लिए अपनी नींद से समझता करती है, तो कभी उस के लिए खुद भूखी रह जाती है. उस के कहीं बाहर जाने पर उस के इंतजार में बैठी रहती है. बच्चे की एक डिमांड पर वह अपनी सारी थकान को भूल कर उस की डिमांड को पूरा करने में जुट जाती है.

दुनियाभर से उस के लिए फाइट करने में भी पीछे नहीं रहती. उस की खुशी के लिए अपनी सारी खुशियां कुरबान करने के लिए तैयार हो जाती है.

भले ही हम मां को बहुत कुछ नहीं दे सकते, लेकिन मदर्स डे एक बेटी होने के नाते आप अपनी मां की इनर ब्यूटी की तरह आउटर ब्यूटी को बैस्ट ब्यूटी ट्रीटमैंट्स गिफ्ट में दे कर निखार सकती हैं क्योंकि वह खुद को हमेशा टिपटौप तो रखना पसंद करती है, लेकिन परिवार व बच्चों से हमेशा घिरी रहने के कारण खुद को संवारने पर ध्यान ही नहीं देती है. ऐसे में आप के ये गिफ्ट्स मां के चेहरे पर मुसकान लाने के काम करेंगे. तो आइए जानते हैं कैसे:

1 फेशिअल केयर बौक्स

अपने चेहरे को निखारना व अपनी खूबसूरती की तारीफ बटोरना हर मौम को अच्छा लगता है. लेकिन घरपरिवार में बिजी रहने के चक्कर में व पैसों के कारण हमेशा खुद की स्किन से समझता कर ही लेती हैं. ऐसे में आप उन्हें इस मदर्स डे पर फेशियल केयर बौक्स गिफ्ट कर के उन के होंठों पर मुसकान लौटाने के साथसाथ उन के चेहरे की खोई रौनक को भी लौटा सकती हैं क्योंकि इस बौक्स में होता है फेशियल क्लींजर, टोनर, पैक से ले कर नाइट ट्रीटमैंट क्रीम तक और सन प्रोटैक्शन देने वाला सनस्क्रीन भी जो उन की स्किन को क्लीन, डैड स्किन को रिमूव करने के साथसाथ फेस पर ग्लो तो लाएगा ही, साथ ही स्किन पर एजिंग को भी कम करने का काम करता है.

नाइट क्रीम स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने के साथसाथ स्किन सैल्स को रिपेयर करने का भी काम करती है. ऐसे में आप मार्केट से फौरैस्ट ऐसैंशियल की फेशियल केयर किट, जस्ट हर्ब की फेशियल केयर, मामा एअर्थ की किट खरीद सकती हैं. ये बजट में होने के साथसाथ स्किन पर काफी अमेजिंग असर भी दिखाने का काम करती हैं.

2 एम टू पीएम स्किन केयर रूटीन

एक मां पैसों की बचत के लिए अपने डेली स्किनकेयर रूटीन से समझता कर लेती है. उसे लगता है कि इस से भले ही ज्यादा नहीं, लेकिन थोड़ीबहुत बजट तो होगा ही. इस के लिए वह फेसवाश की जगह फेस पर साबुन को भी अप्लाई करने में झिझकती नहीं है. जबकि बढ़ती उम्र में स्किन की खास केयर की जरूरत होती है.

साबुन का ऐल्कलाइन नेचर फेस के नैचुरल मौइस्चर को चुरा कर फेस को ड्राई बनाने का काम करता है, जिस से फेस फलेकी यहां तक कि स्किन पर ब्रेकाउट्स तक हो जाते हैं, जबकि फेसवाश स्किन के पीएच लैवल को बैलेंस में रखने का काम करता है और अगर उस में ह्यलुरोनिक ऐसिड हो, फिर तो स्किन की ड्राइनैस दूर होने के साथसाथ फाइन लाइंस व झर्रियों की समस्या भी जल्दी दूर हो जाती है, साथ ही इस के बाद विटामिंस व ह्यलुरोनिक ऐसिड रिच फेस क्रीम स्किन को मौइस्चराइज करने के साथसाथ स्किन को ब्राइट बनाने का भी काम करती है.

ऐसे में आप इन इनग्रीडिएंट्स से युक्त फेसवाश व फेस क्रीम के मार्केट में मिलने वाले ब्रैंडेड पैक्स को मौम को गिफ्ट दे कर उन को स्किन की केयर का खास गिफ्ट दे सकती हैं.

3 कोलेजन मास्क

हमारे शरीर की तरह हमारी स्किन को भी सुपर फूड की जरूरत होती है. ऐसे में आप की मौम की स्किन के लिए कोलेजन मास्क सुपर फूड है. कोलेजन हमारी स्किन का मेन स्ट्रक्चर है, जो प्रोटीन का बना होता है और इस के बेहतर संतुलन से ही हमारी स्किन टाइट, ग्लोइंग और एजिंग से बची रहती है. लेकिन मौम्स इस बात को भूल जाती हैं कि बढ़ती उम्र व स्किन की केयर नहीं करने के कारण स्किन अपना कोलेजन खोने लगती है, जिस से वह समय से पहले बूढ़ी दिखने लगती है.

ऐसे में कोलेजन मास्क आप की मां की स्किन से गंदगी व डैड स्किन सैल्स को रिमूव कर के स्किन को क्लीयर व सौफ्ट बनाने का काम करता है, साथ ही ब्लड सर्कुलेशन को भी इंप्रूव करने में मददगार होता है. इस से स्किन टाइट भी होती है, जो स्किन पर एजिंग को कम कर के व आंखों के आसपास के डार्कसर्कल्स को रिमूव कर के उसे यंग दिखाने का काम करती है.

इस स्पैशल डे मौम को दें कोलेजन मास्क गिफ्ट में ताकि आप की मौम अंदर व बाहर दोनों जगह से हमेशा यंग बनी रहें. इस के लिए आप मार्केट से इनटुर कोलेजन फेशियल मास्क, द डर्मा कंपनी का कोलेजन मास्क व इसी तरह आप को और भी ब्रैंडेड कंपनी के कोलेजन फेस मास्क मिल जाएंगे, जिन्हें दे कर आप अपनी मौम की स्किन को फिर से यंग बना सकती हैं.

4 फेस सीरम

आप मां को फेस सीरम जैसा यूजफुल ब्यूटी प्रोडक्ट गिफ्ट दें क्योंकि यह आसानी से स्किन में अब्सौर्ब होने के साथ इजी टू यूज मी है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप की मौम को किस तरह की स्किन प्रौब्लम है. जैसे अगर स्किन में कोलेजन और इलास्टिक ब्रैंड को टूटने से बचाने के लिए उन के लिए ऐसा सीरम लें, जिस में रेटिनोल व ऐंटीऔक्सीडैंट्स मौजूद हों.

वहीं फ्री रैडिकल्स डैमेज की समस्या के लिए कौफी इन्फुसेड सीरम गिफ्ट में दें और अगर उन के चेहरे पर दागधब्बे व पिगमैंटेशन की समस्या हो, तो विटामिन सी युक्त सीरम गिफ्ट में दें. इसी के साथ अगर उन का चेहरा हमेशा ड्राईड्राई रहता है तो उन्हें ह्यालूरोनिक ऐसिड युक्त सीरम गिफ्ट में दें.

5 लिपस्टिक किट

अकसर हम सभी ने देखा है कि मौम के पास 1 या फिर ज्यादा से ज्यादा 2 लिपस्टिक ही होती हैं, जिन्हें वे हर पार्टी, फंक्शन में रिपीट करती हैं. बहुत बार तो वे सस्ते के चक्कर में ब्रैंड को भी इग्नोर कर के लोकल ब्रैंड की लिपस्टिक खरीद लेती हैं, जिस से उन्हें उन की पसंद का शेड तो मिल जाता है, लेकिन इस से उन के लिप्स पर कई बार टैनिंग तक हो जाती है.

लेकिन फिर भी वे इसे इग्नोर कर देती हैं. ऐसे में आप इस मदर्स डे पर उन्हें लिपस्टिक किट गिफ्ट कर सकती हैं, जिस में मैट, ग्लौसी हर तरह की लिपस्टिक हो ताकि जब मन करे वे अपनी ड्रैस के साथ मैच कर लगा लें. साथ ही ब्रैंडेड लिपस्टिक उन के लिप्स की ड्राइनैस व पिगमैंटेशन को भी कम करने का काम करती है यानी साथसाथ लिप ट्रीटमैंट भी मिल जाता है. यही नहीं वे इन्हें लिप्स पर लगाने के साथसाथ चिक्स को भी हाईलाइट कर सकती हैं. इस के लिए लैक्मे, स्विस ब्यूटी, नायका, शुगर कौस्मैटिक, जस्ट हर्ब्स जैसे ब्रैंड्स चूज कर सकती हैं.

यकीन मानिए इतने स्पैशल डे पर ये गिफ्ट पा कर वे खुशी से झम उठेंगी और आप भी उन की खुशी को देख कर मुसकराए बिना नहीं रह पाएंगी.

6 हेयर ट्रीटमैंट के लिए हेयर किट

मौम्स अपने बच्चों की केयर में तो कोई भी लापरवाही नहीं बरतती हैं, लेकिन जब उन की अपनी केयर की बात आती है तो वे सब से ज्यादा लापरवाह हो जाती हैं जैसे प्रौपर डाइट नहीं लेने की वजह से, प्रदूषण, सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह से हेयर फौल की समस्या के साथसाथ बालों का मौइस्चर भी खत्म होने के कारण बाल डल व बेजान लगने लगते हैं, जो उन की सुंदरता को कम करने का काम करते हैं. फिर भी वे एक ही शैंपू पर टिकी रहती हैं ताकि बजट न बिगड़ जाए  या फिर यह सोचती हैं कि उन्हें देखने वाला ही कौन है, जो इतनी केयर करें.

ऐसे में आप उन्हें हेयर ट्रीटमैंट गिफ्ट में दे कर उन की खोई सुंदरता को लौटा सकती हैं. इस के लिए आप उन्हें हेयर मास्क गिफ्ट करने के साथसाथ हेयर किट भी दे सकती हैं, जिस में यूजफुल इनग्रीडिएंट्स से बने शैंपू, कंडीशनर, स्क्रब, हेयर मास्क आदि हों, जो उन के बालों को फुल केयर देने का काम करते हैं. शैंपू, कंडीशनर के साथसाथ स्क्रब व हेयर मास्क बालों की केयर के लिए बहुत ही जरूरी प्रोडक्ट है क्योंकि जहां स्क्त्रब स्कैल्प से गंदगी व डैड स्किन को रिमूव करता है, वहीं हेयर मास्क बालों को मजबूती देने के साथसाथ उन्हें सौफ्ट, शाइनी व मौइस्चराइज करने का काम भी करता है.

ऐसे में आप उन्हें एम कैफीन, मामाएअर्थ, वाओ जैसे ब्रैंड्स के हेयर प्रोडक्ट्स गिफ्ट में दे कर उन के बालों को घर बैठे केयर दे कर खूबसूरत बना सकती हैं.

7 रिंकल क्रीम

उम्र बढ़ने के साथसाथ आंखों के नीचे काले घेरे होने के साथसाथ चेहरे पर झर्रियां व फाइन लाइंस की समस्या देखने को मिलती है, जो सुंदरता में तो कमी लाने का काम करती ही है, साथ ही केयर के आभाव में हमारी मौम को समय से पहले बूढ़ा दिखाने का भी काम करती है.

ऐसे में चीजों में इतनी अधिक घिरी रहने के कारण कई बार वे घरेलू नुसखों को भी अपने फेस पर अप्लाई करने में लापरवाही करने लगती हैं. ऐसे में आप उन की सुंदरता व जवानी को फिर से जवां बनाए रखने के लिए उन्हें इस खास दिन पर  रिंकल क्रीम गिफ्ट कर सकती हैं, जिस के बारे में अकसर आप से पूछती होंगी या फिर आप के रिंकल क्रीम के बारे में जिक्र करने पर वे उस का प्राइस पूछ कर चुप हो जाती होंगी. ऐसे में यह गिफ्ट उन के लिए खास होगा क्योंकि उन की बेटी ने उन का इतना ध्यान जो रखा है.

5 Tips: अपनी खास स्किन का रखें खास ख्याल

खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है. खास मौकों पर सज-संवरकर चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में वैसे तो कोई बुराई नहीं, लेकिन कई बार लोगों की रोजाना भारी-भरकम मेकअप करने की आदत होती है जिससे आपकी त्वचा में इंफेक्शन का खतरा हो सकता है.

ब्यूटी उत्पाद में कई सारे केमिकल होते हैं जिनका ज्यादा या हर रोज प्रयोग करना आपकी कोमल त्वचा को नुकसान पहुंचाता है. ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि ब्यूटी उत्पाद जिनका आप हर रोज प्रयोग कर रहे वो आपको खूबसूरत बनाने की बजाय आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा रहा है. आइए जानें ऐसे ही उत्पादों के बारे में.

1. ब्लीच

लोग स्किन की टैनिंग कम करने के लिए या चेहरे के बालों को छिपाने के लिए ब्लीच की मदद लेते हैं.  कई बार लोग इसे कम दिनों के अंतर पर प्रयोग करने लगते हैं जबकि ऐसा करना आपकी त्वचा को ना सिर्फ बेजान बनाता है बल्कि इससे कई बार स्किन एलर्जी की समस्या भी हो जाती है.

उपाय: ब्लीच को 24 घंटे पहले कान के पीछे लगाकर टेस्ट कर लें, अगर कोई एलर्जी न हो तभी ब्लीच करें.  टेनिंग दूर करने के लिए ब्लीच कर रहे हैं तो संतरे, पपीते का पल्प या चंदन पाउडर लगा सकते हैं.

2. डियो और परफ्यूम

डियोड्रेंट का ज्यादा प्रयोग अंडर आर्म्स की त्वचा को काला कर उसे नुकसान पहुंचाता है.  खुजली की समस्या हो, परफ्यूम से छींके आती हों या सांस के रोगी हों तो इनका प्रयोग न करें क्योंकि उन लोगों के लिए यह काफी खतरनाक हो सकता है.

उपाय: डियो या परफ्यूम में कैमिकल्स होते हैं, इन्हें सीधे बॉडी पर न लगाकर कपड़ों पर लगाएं.

3. नेलपॉलिश

नेलपॉलिश लगाने के बाद हमें नाखूनों की मैल नहीं दिखती जिससे पेट में इंफेक्शन हो सकता है.  इसके अलावा नाखूनों पर हमेशा नेलपॉलिश लगाने से नाखूनों में पीलापन भी आ जाता है जो संक्रमण का कारण हो सकता है.

उपाय: नाखूनों की सफाई का ध्यान रखें और खाना बनाने या खाने से पहले नेलपॉलिश को सुखा लें.

4. फाउंडेशन और ब्लशर

इनके रोजाना प्रयोग से चेहरे के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं.  त्वचा के अंदर जमी गंदगी और तेल बाहर नहीं आ पाते, जिससे छिद्रों में मवाद जमने से कील-मुहांसे होने लगते हैं.

उपाय: ब्यूटी प्रोडक्ट की क्वॉलिटी का खयाल रखें.  त्वचा ऑयली है तो वॉटर बेस प्रोडक्ट और रूखी है तो ऑयल बेस स्किन प्रोडक्ट का प्रयोग करें.  चेहरा नॉन-कॉमेडोजॉनिक क्लींजर से साफ करें, इससे रोमछिद्र खुलने से गंदगी निकल जाती है.

5. आई मेकअप के नुकसान

अगर आप आई मेकअप करने के बाद आंखों में कॉन्टेक्ट लैंस लगाते हैं तो ऐसे में बैक्टीरिया कॉर्निया तक पहुंच जाता है जिससे कोर्नियल इंफेक्शन का खतरा रहता है.  कई बार मेकअप करने से बैक्टीरिया का मैंब्रेन (झिल्ली) से संपर्क होता है, जिससे कंजक्टिवाइटिस हो जाता है. इसमें आंखें लाल हो जाती हैं और आंखो से पानी आने लगता है.

उपाय: मस्कारे व आई लाइनर का प्रयोग कम करें.  मस्कारे को कम से कम 4 महीने के अंतराल और आईशैडो को दो साल में बदल लें.

तो अब जब भी आप आगे से मेकअप के सामान का प्रयोग करें तो अपनी त्वचा का भी खास खयाल रखना चाहिए क्योंकि आपकी त्वचा है खास.

इन 6 Selfcare प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल और घर बैठे पाएं स्पा जैसा एक्सीपिरियंस

कोविड 19 महामारी के चलते हो सकता है आप सैलून या स्पा जाने से डर रही हों और इस कारण आप अपनी ग्रूमिंग या हाइजीन का ध्यान नहीं रख रही हो. लेकिन अब आपको खुद को ग्रूमिंग या सेल्फ केयर करने के लिए अब आपको स्पा जाने की जरूरत नहीं है. आप कुछ घरेलू रेमेडी या घर पर ही कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स का प्रयोग करके स्पा जैसा अनुभव प्राप्त कर सकती है. इस अनुभव से आपके माइंड को और बॉडी को रिलैक्स मिलेगा और आपको काफी अच्छा भी महसूस होगा. आपको हफ्ते में एक दिन ऐसा निकाल लेना चाहिए जिस दिन आप अपनी खुद की केयर करें और बाकी के कामों को न बोल सकें. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स जिनसे आप घर ही स्पा जैसा अनुभव प्राप्त कर सकती हैं.

1. शीट मास्क :

यह प्रोडक्ट प्रयोग करने में बहुत आसान होते हैं, प्रयोग करने में आपको किसी प्रकार की मुसीबत नहीं होती है और शीट मास्क सस्ते भी होते हैं. आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं. अपनी स्किन को एक्सफोलिए करने के बाद उसमें से निकले हुए सारे न्यूट्रिएंट्स को वापिस से स्किन में ले जाने का शीट मास्क से बेहतर कोई तरीका नहीं है और यह आपको मॉइश्चर भी प्रदान करता है.

2. लिप मास्क :

अगर आप अपनी स्किन को प्रयाप्त मात्रा में पोषण देने के लिए शीट मास्क का प्रयोग कर रही हैं तो आपको अपने होंठों का भी ख्याल रखना होगा. इसके लिए आप एक लिप मास्क खरीद सकती हैं. इससे आपके होंठ भी मॉइश्चराइज रहेंगे और आप इसी बहाने उन्हें भी थोड़ा पैंपर कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें- बड़े काम का है जेड रोलर

3. हेयर मास्क :

सेल्फ केयर डे हेयर केयर के बिना तो अधूरा ही रहता है इसलिए आपको बालों की केयर करने के लिए हेयर मास्क का प्रयोग करना चाहिए. इससे आपके बालों को फ्रिजीनेस और ड्राई बालों से राहत मिलेगी. अगर आप बालों को थोड़ी एक्स्ट्रा न्यूरिशमेंट देना चाहती है तो बालों में मास्क अप्लाई करने के बाद थोड़ी स्टीम भी दे सकती है .

4. हर्बल टी :

अपने बालों और स्किन की केयर करने के साथ साथ आपको थोड़ा समय अपने शरीर को भी देना चाहिए और अगर आप अपने शरीर को रिलैक्स करवाना चाहती हैं तो हर्बल चाय पीने से अच्छा कोई तरीका नहीं है. अगर आप एक स्पेशल डे ही सेल्फ केयर करती हैं तो आप हर्बल चाय के लिए हिबिस्कस टी का प्रयोग कर सकती है .

5. एप्सम साल्ट :

अगर आप अपनी मसल्स को रिलैक्स करना चाहती है. तो जब तक आपके सभी मास्क स्किन या होंठों पर रहते हैं तब तक आप अपने पैरों को गर्म पानी से युक्त एक बाल्टी में रख सकती हैं और इस पानी के अंदर थोड़ा सा इप्सम साल्ट भी मिक्स कर दें. इस नमक से मिले हुए पानी से आपको थोड़ी और रिलैक्सिंग वाइब्स मिलेंगी और आप पानी में अपने पैरों को एंजॉय भी कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: स्किन केयर के लिए आजमाएं ये होममेड टिप्स

6. बाथ बॉम्ब्स :

रिलैक्स होने के बाद  अब आपको अच्छे से नहाने की आवश्यकता है और इसके लिए आप एक बाथ बॉम्ब का प्रयोग कर सकती हैं. बाथ बॉम्ब की तरफ केवल देखने से ही आपको बहुत सेटिस्फेक्शन मिलती है. जब आप इसे पानी में डिसॉल्व करती है तो यह देखने में भी आपको बहुत राहत और संतुष्टि मिलती है.  यह आप की स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है.

अगर आप इन सभी टिप्स का प्रयोग करती है तो आप घर पर खुद ही खुद को रिलैक्स कर सकती हैं और इस चीज के लिए आपको किसी भी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है और आपका स्पा जा कर महंगे महंगे ट्रीटमेंट लेने का पैसा भी बच जाता है इसलिए हम कह सकते है कि यह बहुत पॉकेट फ्रेंडली भी होता है.

एडवांस ब्यूटी प्रोडक्ट्स से निखारें सुंदरता

 हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. वह अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए घरेलू तरीकों के साथसाथ कई कौस्मैटिक उत्पादों का भी इस्तेमाल करती है. लेकिन सिर्फ कौस्मैटिक उत्पादों और घरेलू तरीकों से ही ब्यूटी केयर पूरी नहीं होती. वरन इन के साथसाथ स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करना जरूरी होता है, जो स्किन को हैल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.

आजकल चाहे गृहिणी हो या फिर कामकाजी महिला समय का अभाव हर किसी के पास है. ऐसे में हर महिला चाहती है कि कम समय में ही उस की त्चचा पर मनचाहा ग्लो आ जाए. मार्केट में अब ऐसे ऐडवांस ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ गए हैं, जिन के इस्तेमाल से आप को मनचाहा ग्लो मिला जाएगा और आप को घंटों पार्लर में भी नहीं बैठना पड़ेगा.

आइए, जानें कि कौन से हैं वे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कैसे करें उन का इस्तेमाल:

शीट मास्क

महिलाएं चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेशियल क्लीनअप का सहारा लेती हैं, जो इंस्टैंट ग्लो नहीं दे पाता. फेशियल के बाद भी चेहरे पर 2 दिन बाद ग्लो नजर आता है. ऐसे में जब आप को इंस्टैंट ग्लो पाना हो तो आप शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. शीट मास्क में खास तरह का सीरम मिला होता है, जो चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: अपनी पलकों को बनाएं घना

मार्केट में शीट मास्क के कई विकल्प मौजूद हैं. आप इन में से अपनी स्किन टाइप के अनुसार मास्क चुन सकती हैं. इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. शीट मास्क को इस्तेमाल करने से पहले आप को अपना चेहरा क्लीन करना होगा. फिर शीट मास्क को चेहरे पर लगा कर 20 मिनट छोड़ दें. 20 मिनट बाद जैसे ही आप इस शीट मास्क को निकालेंगी आप को चेहरे पर निखार नजर आएगा. यह चेहरे पर जमी गंदगी को सोख लेता है. इसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकती हैं. शीट मास्क के इस्तेमाल करने के बाद चेहरा न धोएं.

टैनिंग हटाएं मिनटों में

गरमियों में सब से बड़ी समस्या टैनिंग की होती है. इस की वजह से कई बार महिलाएं मनपसंद कपड़े नहीं पहन पातीं. लेकिन अब ऐसे ऐडवांस टैनिंग रिमूवर आ गए हैं, जिन की मदद से आप टैन को आसानी से रिमूव कर सकती हैं. टैनिंग रिमूव करने के लिए आप किसी भी अच्छे ब्रैंड के कौफी स्क्रब और औयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. कौफी स्क्रब एक बेहतरीन स्किन ऐक्सफौलिएटर है, जो स्किन पर जमे डैड स्किन सैल्स को हटाने में मदद करता है. नहाते समय इसे इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है. अपनी स्किन के अनुसार स्क्रब पाउडर लें और उसे गीले बदन पर रब करें. एक बार इस्तेमाल करने पर ही फर्क नजर आ जाएगा. इसे इस्तेमाल करने के बाद कौफी औयल से स्किन पर मसाज करें. सप्ताह में 3 बार स्क्रब का इस्तेमाल काफी है.

पील और वैक्स

जब स्किन पर अनचाहे बाल दिखने लगते हैं, तो महिलाएं वैक्सिंग की मदद से उन्हें हटा देती हैं. लेकिन वैक्सिंग करवाने में पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं और दर्द भी अधिक होता है. इतना ही नहीं वैक्सिंग करवाने के बाद स्किन पर रैशेज भी हो जाते हैं. ऐसे में आप पील औफ वैक्स की मदद से अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकती हैं.

पील औफ वैक्स में दर्द भी नहीं होता और इसे यूज करते समय आप को स्ट्रिप की जरूरत भी नहीं पड़ती. आप इसे खरीद कर घर पर खुद ही वैक्स कर सकती हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

पील औफ वैक्स को स्किन के उस हिस्से पर लगाएं जहां के हेयर रिमूव करने हों. जब यह सूख जाए तो बालों की अपोजिट डाइरैक्शन में इसे खींचें. पील के साथ आप के बाल भी निकल जाएंगे और आप को दर्द भी नहीं होगा. इस की खास बात यह है कि यह छोटेछोटे बालों को भी आसानी से निकाल देता है और स्किन की रंगत भी साफ कर देता है.

आईब्रो बनाना होगा आसान:

थ्रैडिंग में दर्द तो सब को होता है. आईब्रो पर थ्रैड चलाते वक्त कई महिलाओं की आंखें लाल हो जाती हैं, आईब्रो में सूजन आ जाती है और दर्द को भी झेलना पड़ता है. लेकिन अब आप आईब्रो ट्रिमर की मदद से इस दर्द से छुटकारा पा सकती हैं.

इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह वायरलैस प्रोडक्ट है, इसलिए आप आसानी से इस का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस से थ्रैडिंग करते समय दर्द बिलकुल नहीं होता, बल्कि यह छोटेछोटे बालों को भी आसानी से निकाल देता है, जो थ्रेडिंग से नहीं निकल पाते.

ये भी पढ़े- टूटे और रूखे छोटे बालों पर इन 8 बातों से लगाएं ब्रेक

फेस सीरम:

अगर मेकअप करने के बाद भी आप के चेहरे पर निखार नहीं आता है तो आप फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं. फेस सीरम स्किन को नरिश करने का काम करता है. अगर आप हैल्दी स्किन चाहती हैं तो सीरम को अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स में जरूर शामिल करें.

आप अपनी स्किन के अनुसार सीरम का इस्तेमाल करें. सीरम के इस्तेमाल से पहले क्लींजिंग मिल्क और टोनर से स्किन को क्लीन करें, फिर सीरम से चेहरे पर मसाज करें. मेकअप से पहले भी सीरम का इस्तेमाल करें. अगर आप की स्किन पर दागधब्बे ज्यादा हैं तो आप विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करें. यदि स्किन रूखी है, तो कौफी सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ब्यूटी की दुनिया में नए तहलके

अपनी सुंदरता में चार चांद लगाना किसे नहीं भाता! हर स्त्री सुंदर दिखते रहना चाहती है और इसके लिए वह उम्र के निशानों को मिटाने की भरपूर कोशिशें करती रहती है. इसी राह में वह नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स और नई पद्धतियों का सहारा लेती है.

मार्केट में आए दिन कोई ना कोई नई टेकनीक आती रहती है जो हमारी खूबसूरती को कायम रखने में मददगार सिद्ध होती है. ऐसी ही कुछ नई टेकनीक हैं – चीन से आई जेड रो, कोरिया से आए फेसलिफ्ट टेप और शीट मास्क जिनकी सहायता से आप घर बैठे ही अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं. आइए, और जानकारी लेते हैं इन तीनों तकनीकों के बारे में.

1. जेड रोलर

जैसा कि नाम से ही लगता है जेड रोलर एक ऐसा टूल है जो पेंट रोलर की आकृति का होता है. एक सिरे या फिर दोनों सिरों पर जेड स्टोन (हरिताश्म पत्थर), अमेथिस्ट (बिल्लौर), और रोज क्वार्ट्ज (गुलाबी स्फटिक) पत्थर लगे होते हैं. यह तकनीक चीन में सातवीं शताब्दी में आई थी, और तभी से महिलाएं इसका प्रयोग करती आई है. आजकल यह तकनीक कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो रही है. केवल चीन में ही नहीं, अन्य देशों में भी इसकी चर्चा आम है. आपको जेड रोलर ऑनलाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, जैसे अमेजॉन, नायिका या फिर पर्पल जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर. ऑफलाइन दुकानों में भी यह उपलब्ध हैं. अमूमन इनकी कीमत रुपए 400/- से लेकर ₹1500/- तक होती है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: गरमी में एलोवेरा से रखें स्किन का ख्याल

क्या करता है जेड रोलर

स्किन केयर की दुनिया में तूफान मचाता जेड रोलर खासतौर पर फेशियल मसल्स को रिलैक्स और डिटॉक्स करता है. इसको करने से चेहरे के टॉक्सिंस निकल जाते हैं, चेहरे पर ब्लड फ्लो बढ़ता है और पफीनेस घटती है जिससे चेहरा कांतिमय और ताज़ातरीन दिखने लगता है. ब्यूटी ब्लॉगर कहते हैं कि इसके नियमित प्रयोग से चेहरा स्लिम होता है, कॉलेजन में वृद्धि होती है, रोम छिद्र सिकुड़ते हैं और यह एक तरह से एंटी एजिंग प्रक्रिया में सहायक सिद्ध होता है. इसके इस्तमाल से चेहरे पर आई बारीक रेखाएं भी कम होती हैं. सबसे अच्छी बात है कि इसको करने के लिए आपको किसी पर आश्रित होने की जरूरत नहीं. इसे आप खुद ही सुबह-शाम कर सकती हैं और फर्क महसूस कर सकती हैं. ब्यूटी ब्लॉग्स, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब और सोशल मीडिया पर जेड रोलर ने धूम मचाई हुई है.

कैसे यूज़ करें जेड रोलर

इसको प्राकृतिक फेशियल के तौर पर देखा जा रहा है. आप इसे सुबह उठकर या फिर रात को सोने से पहले कर सकती हैं. सबसे पहले अपना चेहरा साफ कर लें. यदि कोई क्रीम या सीरम लगाती हैं तो चेहरे पर उसके डॉट्स लगा लें. फिर जेड रोलर से चेहरे की मसाज शुरू करें. सबसे पहले कॉलर बोन से होते हुए गर्दन तक आयें. रोलर पर हल्का सा प्रेशर बनाते हुए ऊपर नीचे घुमाए. फिर चिन और जबड़े की तरफ आए. अब रोलर को पूरे चेहरे पर घुमायें – गालों पर, नाक के आसपास. माथे पर करते समय रोलर को सीधी दिशा में घुमाएं. मुंबई के मेकअप स्पेशलिस्ट जितेंद्र कदम कहते हैं कि अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हैं तो उन पर बहुत हल्के हाथ से मसाज करें. आईब्रो की लंबाई पर, आंखों के कोरों पर और नाक के दोनों ओर एक रिदम में मसाज करें. होठों पर भी मसाज करें ताकि आपके होठों पर गुलाबी आभा चमक उठे. आंखों के नीचे के डार्क सर्कल ठीक करने के लिए छोटे जेड स्टोन वाले रोलर से मसाज करें. रोजाना मसाज करने से आपकी त्वचा को आराम मिलेगा. रात को करने से नींद अच्छी आएगी और सुबह करने से स्किन का स्ट्रेस दूर होगा.

ध्यान रहे

– रोलिंग के कारण सेंसिटिव स्किन थोड़ा लाल पड़ सकती है. अक्सर कुछ ही देर में वो ठीक हो जाती है. लेकिन यदि लालाई न जाए तो डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाना सही रहेगा.

– रोलर को साफ जगह रखना बेहद जरूरी है वरना गंदे रोलर से आपकी स्क्रीन पर इंफेक्शन बढ़ने का खतरा बन सकता है.

2. फेस लिफ्ट टेप

कोरिया आजकल ब्यूटी के मार्केट में काफी धूम मचाए रहता है. कोरिया से आए फेसलिफ्ट टेप एक तरह से इनस्टेंट फेसलिफ्ट का तरीका है. यह पारदर्शी, हमारी त्वचा पर चिपकने वाले टेप होते हैं जिनके साथ एक डोरी भी आती है. इन टेप्स के ऊपरी सतह पर लगे कागज को हटाकर हम अपने चेहरे पर चिपकाते हैं. फिर इन्हें दूसरे सिरे से थोड़ा खींचते हुए इनके दूसरे अंत में दी गई डोरी की मदद से इन टेप को हम अपने बालों के नीचे छुपा कर बांधते हैं. चूंकि यह पारदर्शी होते हैं इन पर मेकअप करके हम इन्हें आसानी से छुपा सकते हैं. इन टेप्स की सहायता से हम अपनी लटकती हुई स्किन, खासकर लाफ लाइंस, क्रो पौज, आंखों के कोरों पर, ब्राउ बोन के पास, और डबल चिन पर लगाकर इन्हें ऊपर की ओर खींचते हुए डोरी को फिक्स कर सकते हैं. इन टेप्स की कीमत रुपए 300/- से लेकर ₹3500/- तक हो सकती है. इनको लगाने के कई वीडियो ऑनलाइन मौजूद हैं. कहीं जाने से पहले आप अपने चेहरे पर जहां जरूरत हो वहां यह टेप लगाएं और मेकअप से छुपाकर अपने चेहरे को दे इंसटेंट फेसलिफ्ट.

ध्यान रहे

– यदि आपकी त्वचा हाइपरसेंसिटिव है तो इन्हें अवाइड करें.

– फेसलिफ्ट टेप को बहुत अधिक देर तक नहीं लगा कर रखना चाहिए, और ना ही इन्हें लगा कर सो जाना चाहिए वरना आपकी त्वचा पर इसके खिंचाव का गलत असर पड़ सकता है. मेकअप एक्सपर्ट समायरा संधू कहती हैं कि ज्यादा देर तक टेप लगाने से चेहरे की नसों में खून की कमी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- तेज धूप से स्किन को बचाएंगे ये 5 नेचुरल होममेड फेसपैक 

3. शीट मास्क

ब्यूटी वर्ल्ड में शीट मास्क अचानक ही बहुत पॉपुलर हो गए हैं. पहले यह केवल कोरिया में मौजूद थे पर अब कई भारतीय ब्यूटी कंपनियां भी इन्हें बनाने लगी हैं. यह एक तरह के फेस मास्क होते हैं जो पतले कपड़े या टिशु को चेहरे के आकार में काटकर त्वचा के लिए फायदेमंद एसेंशियल ऑयल या सीरम में भिगोए होते हैं. इनसे चेहरे को इंस्टेंट ग्लो तो मिलती ही है, त्वचा को सही नमी भी मिलती है. यह चिकने मास्क कई वैरायटी में मिलते हैं, जैसे सीवीड, एलोवेरा, टी ट्री, कोकोनट, टरमरिक आदि जो अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से काम आते हैं. इनको लगाने से पहले अपने चेहरे को तैयार करें – चेहरा धोकर साफ कर लें, फिर टोनर से एक बार पोंछ लें. अगर आपके पास टोनर नहीं है तो शीट मास के पैकेट में बचे हुए सीरम का इस्तमाल कर सकते हैं. अब मास्क लगाकर 10 मिनट इंतजार करें. मास्क हटाने के बाद चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करें और सारे सीरम को चेहरे के अंदर एबजोर्ब होने दें. टीवी अभिनेत्री शिवशक्ति सचदेव अपने हर इवेंट से पहले शीट मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलती हैं. एक शीट मास्क ₹100/- का आता है और एक बार ही यूज किया जाता है. इस नजर से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है पर इसके असर के आगे यह कीमत आपको कम ही लगेगी.

ध्यान रहे

– मास्क को अच्छी तरह पूरे चेहरे पर लगाएं, चिन पर भी.

– मास्क हटाने के बाद चेहरे को धोने की आवश्यकता नहीं होती. केवल थपथपाकर सीरम को चेहरे की त्वचा में जज्ब होने दें.

यह तीनों विदेशी तकनीक ऐसी हैं जिनकी मदद से हम अपनी त्वचा को जवान रख सकते हैं. चीन से आए जेड रोलर, कोरिया से आए फेसलिफ्ट टेप और शीट मास्क से आप अपने सौंदर्य को बरकरार रखने में जरूर सफल होंगी.

#lockdown: होममेड तरीकों से बनाएं ब्यूटी केयर प्रोडक्ट

विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है. आप घरों से बाहर नहींं जा सकतीं. समस्या घर में रहने में नहीं है बल्कि घर में खत्म होते ब्यूटी केयर प्रोडक्ट. जब तक बाजार में खुलेगा यह ब्यूटी प्रोडक्ट्स घर में आना मुश्किल है.  अब क्या किया जाए ? मैं लाई हूं आपके लिए कुछ आसान से उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपनी खूबसूरती बरकरार रख सकतीी हैं इन प्रोडक्ट्स के बिना भी.

1. बनायें फेसवॉश

फेसवॉश खत्म हो गया है तो परेशान क्यों हो रही हैं? घर पर ही बनाइए एक नेचुरल फेस वाश.कुछ आसान से टिप्स अपनाएं और फेस की रौनक बढ़ाएं. एक बड़ा चम्मच कच्चा दूध लीजिए और उसे साफ सी काॅटन बाॅल से पूरे फेस पर थपथपाते हुए लगाएं. आपकी फेस की स्किन साफ ही नहीं बल्कि टोन भी हो जाएगी. आप चाहें तो इसमें दो बूंद गुलाब जल की भी मिला सकती हैं.

2. बचे हुए साबुन की बार से

यही नहीं आप बची हुई साबुन की बार को पानी में घोल लें और एक बोतल में भर लें अब इसे फेसवॉश की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: गंजेपन से बचाएं 11 गुणकारी तेल

3. उड़द की दाल का स्क्रब

यदि इन दिनों में आपके पास आपका फेस स्क्रब खत्म हो रहा है तो घबराए नहीं.आप घर पर भी फेस स्क्रब तैयार कर सकती हैं . इसके लिए एक बड़ा चम्मच उड़द की दाल पाउडर ले लीजिए और उसमें एक चम्मच मलाई मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट से फेस को स्क्रब करें. आपको मिलेगी स्मूद और शायनिंग स्किन.

4. कॉफी से बना स्क्रब

यह स्क्रब भी फेस के लिए काफी उपयोगी है. इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच कॉफी लेनी है. इस कॉफी में 10 से 15 बूंदें शहद की मिलाइए और फेस स्क्रब कीजिए.आप कॉफी की जगह क्रश्ड शुगर और नींबू भी ले सकती हैं. इस तरफ से आसानी से डैड स्किन हट जाती है और आपको मिलती बेदाग मुलायम स्किन.

5. एलोवेरा जैल का टोनर

आपको यदि समझ में नहीं आ रहा कि इन दिनों में टोनर कैसे खरीद कर लाए तो आप इसे घर पर ही तैयार कीजिए. अधिकांश घरों में एलोवेरा प्लांट होता है आप 1-2 एलोवेरा तोड़ लें. चम्मच की सहायता से उसका जैल निकाल कर और गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मैश करें चाहे तो मिक्सी में चला ले और फिर इस मिश्रण को छान लें और एक स्प्रे बॉटल मे भर लें. याद रखें यह मिश्रण 2 दिन से ज्यादा नहीं चलाना.रात को सोने से पहले स्प्रे बॉटल की सहायता से फेस पर लगाएं.

ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: प्यूबिक हेयर के बालों को रखें या हटा दें

6. मॉइश्चराइजर

इन दिनों में मौसम की वजह से घर पर रहते हुए भी स्किन फटी फटी रहती है अब समस्या यह है कि लोग डाउन की वजह से घर से बाहर जाया नहीं जा सकता और मॉइश्चराइजर खत्म हो गया है क्या करें आप घर पर ही आसान तरीके से मॉइश्चराइजरका प्रयोग कर सकती हैं. मॉइश्चराइजर के लिए आप घर में आसानी से अवेलेबल ऑयल जैसे कि ऑलिव ऑयल कोकोनट ऑयल जैसमिन ऑयल जो भी हो उसको एलोवेरा और गुलाब जल के साथ मिक्सस कर फेस पर लगाएं. यदि यह एसेंशियल ऑयल नहीं है तो ताजी मलाई (नहाने से पहले) प्रयोग कर सकती हैं. एसेंशियल ऑयल ना सिर्फ स्किन को नमी प्रदान करते हैं ,बल्कि यह मेकअप रिमूवर का भी काम करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें