हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. वह अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए घरेलू तरीकों के साथसाथ कई कौस्मैटिक उत्पादों का भी इस्तेमाल करती है. लेकिन सिर्फ कौस्मैटिक उत्पादों और घरेलू तरीकों से ही ब्यूटी केयर पूरी नहीं होती. वरन इन के साथसाथ स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करना जरूरी होता है, जो स्किन को हैल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.

आजकल चाहे गृहिणी हो या फिर कामकाजी महिला समय का अभाव हर किसी के पास है. ऐसे में हर महिला चाहती है कि कम समय में ही उस की त्चचा पर मनचाहा ग्लो आ जाए. मार्केट में अब ऐसे ऐडवांस ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ गए हैं, जिन के इस्तेमाल से आप को मनचाहा ग्लो मिला जाएगा और आप को घंटों पार्लर में भी नहीं बैठना पड़ेगा.

आइए, जानें कि कौन से हैं वे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कैसे करें उन का इस्तेमाल:

शीट मास्क

महिलाएं चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेशियल क्लीनअप का सहारा लेती हैं, जो इंस्टैंट ग्लो नहीं दे पाता. फेशियल के बाद भी चेहरे पर 2 दिन बाद ग्लो नजर आता है. ऐसे में जब आप को इंस्टैंट ग्लो पाना हो तो आप शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. शीट मास्क में खास तरह का सीरम मिला होता है, जो चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: अपनी पलकों को बनाएं घना

मार्केट में शीट मास्क के कई विकल्प मौजूद हैं. आप इन में से अपनी स्किन टाइप के अनुसार मास्क चुन सकती हैं. इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. शीट मास्क को इस्तेमाल करने से पहले आप को अपना चेहरा क्लीन करना होगा. फिर शीट मास्क को चेहरे पर लगा कर 20 मिनट छोड़ दें. 20 मिनट बाद जैसे ही आप इस शीट मास्क को निकालेंगी आप को चेहरे पर निखार नजर आएगा. यह चेहरे पर जमी गंदगी को सोख लेता है. इसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकती हैं. शीट मास्क के इस्तेमाल करने के बाद चेहरा न धोएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...