ऋचा को आज अपनी भतीजी की शादी में जाना था. पूरा दिन तो कपड़ो की साज संभाल में निकल गया था. शाम के पांच बजे उसे होश आया कि बस तीन घन्टे ही बचे हैं तो जल्दी जल्दी ऋचा ने बाल धोये और तौलिए से बालो का पानी निचोड़ा और फिर समय की कमी के कारण बालो को ब्लो ड्राई कर लिया. जब ऋचा शादी के लिये तैयार हो कर बाहर निकली तो उसके आगे के रूखे और छोटे छोटे  टूटे बालो ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया. जितना वो उन बालो पर हाथ फेरती, उतना ही वो बाल खड़े हो जाते थे. ऐसा लग रहा था कि मानो उसके बालो में इलेक्ट्रिक करंट लग गया हो.

आज रागिनी की ऑफिस में प्रेजेंटेशन थी . नीली साड़ी रागिनी पर बहुत फब रही थी पर तभी रागिनी ने देखा कि उसके बाल आगे से बेतरतीब तरीके से खड़े हुये हैं. रागिनी को कुछ समझ नही आ रहा था कि क्या करे, तो जल्दी जल्दी में उसने अपने बाल गीले कर लिये ताकि वो बैठ जाए.  परन्तु बाल इतने अधिक गीले हो गए थे कि उसका सारा ध्यान बालो पर ही रहा  और रागिनी ठीक से प्रेजेंटेशन नही दे पाई.

फ्लाई वे या रूखे, टूटे हुए छोटे बाल या फिर बेबी हेयर आज की तारीख़ में बालों की एक आम समस्या हैं. नमी, गर्मी, हेयर कलर, बालों पर बढ़ता हुआ केमिकल ट्रीटमेंट, हार्ड वाटर और भी ना जाने कितने कारण हैं जिसके कारण फ्लाई वे हेयर की समस्या बढ़ती ही जा रही हैं . हम इस समस्या को पूरी तरह ठीक तो नही कर सकते हैं पर चंद उपयो के साथ हम इन बालो को थोड़ा सा संभाल सकते हैं:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...