एक्ने से पाना चाहती हैं छुटकारा, तो चेहरे पर लगाएं साल्ट स्क्रब

अगर आपके चेहरे पर भी एक्‍ने हो गया है और आप उससे मुक्ती पाना चाहती हैं तो साल्‍ट स्‍क्रब आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह एक्‍ने की समस्‍या को ठीक करने में काफी कारगर होता है. आप साल्‍ट को अपने चेहरे को साफ करने के लिये प्रयोग कर सकती हैं. कई स्‍पा में भी इसका प्रयोग किया जाता है, आप भी इसे बाथ साल्‍ट या फिर फेस स्‍क्रब के रूप में प्रयोग कर सकती हैं. अगर आपको एक्‍ने से मुक्‍ति पानी है तो हमारे बताए गए इन तरीको का इस्‍तमाल करें.

1. साल्‍ट स्‍क्रब

नहाने के बाद एक बूंद एप्‍सम साल्‍ट और स्‍क्रब को अपनी हथे‍ली में लेकर चेहरे पर लगाएं. इसे गोलाई में लगाएं जिससे स्‍किन से डेड स्‍किन साफ हो जाए और पोर खुल जाए. अगर नाक के पास ज्‍यादा ब्‍लैकहेड्स हैं तो वहां पर हल्‍के हल्‍के रगड़िये. आप इस साल्‍ट स्‍क्रब को हफ्ते में एक या दो बार प्रयोग कर सकती हैं.

2. एप्‍सम साल्‍ट एंड लेमन स्‍क्रब

यह एक प्रभावी स्‍क्रब है जो कि मिनट भर में तैयार हो जाता है. कुछ बूंद नींबू की साल्‍ट स्‍क्रब में डालें और चेहरे को स्‍क्रब करें. इससे पिंपल, डेड स्‍किन और ब्‍लैकहेड तथा वाइटहेड साफ करने में आसानी होगी.

3. एप्‍सम साल्‍ट एंड क्‍लींजिंग मिल्‍क

अगर आपकी स्‍किन ड्राई है तो एप्‍सम साल्‍ट में क्‍लींजिंग मिल्‍क मिला दीजिये. क्‍लींजिंग मिल्‍क से चेहरे में नमी आएगी और रैशेज भी नहीं पड़ेंगे. अगर ड्राई स्‍किन पर एप्‍सम साल्‍ट का प्रयोग अकेले ही किया जाए तो इससे रैशेज पड़ने की संभावना होती है. इसलिये हमेशा बौडी लोशन या क्‍लींजिंग मिल्‍क डाल कर ही प्रयोग करें.

4. साल्‍ट एंड औयल स्‍क्रब

अपनी स्‍किन को साफ करने के लिये साल्‍ट में कुछ अच्‍छे किस्म के तेल जैसे, लेवेंडर, पिपरमिंट या रोजमेरी का तेल मिलाइये. इसे महीने में केवल एक बार ही प्रयोग कीजिये. ऐसा करने से आपके चेहरे के पिंपल गायब होने लगेंगे.

5. शहद और एप्‍सम साल्‍ट स्‍क्रब

यह स्‍क्रब सन टैनिंग और एक्‍ने को एक साथ कम करने में सहायक होती है. शहद स्‍किन को लाइट करता है और नमी पहुंचा कर एक्‍ने से राहत दिलाता है. आप चाहें तो इसमें दही को मिला कर फेस मास्‍क बना सकती हैं.

कहीं आप भी तो नहीं करती मेकअप करते समय ये 9 गलतियां

हम सब मेकअप तो करते हैं पर कई बार मेकअप करते समय हम कई सामान्‍य गल्तियां कर देते हैं जो हमारी सुंदरता में धब्‍बा बन जाती है. आइए मेकअप की कुछ गल्तियों को जानते हैं ताकि इन्‍हें करने से बचा जा सकें और आप परफेक्‍ट एंड ब्‍यूटीफुल दिख सकें.

1. सोने से पहले मेकअप न हटाना

कई बार आप अच्‍छा सा मेकअप करती हैं, पार्टी एंजाय करती हैं लेकिन उस मेकअप को चेहरे से नहीं उतारती हैं, जिससे आपका चेहरा खराब हो सकता है. रात को सोते समय मेकअप रिमूवर या बेबी औयल से मेकअप निकालना कतई न भूलें. इससे आपके चेहरे पर दानें या मुहांसे बिल्‍कुल नहीं होगें.

2. मेकअप ब्रश का इस्‍तेमाल

मेकअप को हाथों से पोतने की बजाय उसे मेकअप ब्रश से करें, तो ज्‍यादा अच्‍छा होगा. लेकिन इस ब्रशों को साफ भी रखना चाहिए. इन ब्रश को बेबी शैम्‍पू में डालकर धो दें, इससे इनकी शाइन नहीं जाएगी और सौफ्टनेस भी बरकरार रहेगी, अगर ये ब्रश खराब हो गए तो आपका मेकअप भी खराब हो जाएगा.

3. आंखों का मेकअप गलत तरीके से निकालना

कई महिलाएं, अपनी आंखों के मेकअप को निकालने के लिए उन्‍हे रगड़ डालती हैं, ऐसा कतई न करें. आंखें, नाजुक होती हैं उन्‍हे रगड़े नहीं बल्कि हल्‍के हाथों से कौटन में आईमेकअप रिमूवर से मेकअप छुड़ाने का प्रयास करें.

4. हर दिन वाटरप्रुफ मस्‍कारा लगाना

वाटरप्रुफ मस्‍कारा, हमेशा लगाना आपकी पलकों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए ऐसा करने से बचें. ऐसा करने से पलकें ड्राई हो जाती हैं और उनमें शाइन भी नहीं रह जाती है. अगर आपको मस्‍कारा लगाने का शौक है तो रेगुलर मस्‍कारा लगाएं, इससे आपकी पलकें हमेशा स्‍वस्‍थ रहेगी.

5. पूरे चेहरे पर ब्रौन्‍जर लगाना

महिलाओं को अपने चेहरे पर ब्रौन्‍जर लगाना बहुत पसंद होता है, और वो उसे पूरे चेहरे पर लगा लेती हैं. ऐसा कतई न करें, वरना आप खुद की स्‍कीन को चौपट कर रही हैं. इसे हल्‍का सा ही लगाएं और हल्‍का सा स्‍ट्रोक नाक वाले हिस्‍से पर दें. पूरे चेहरे पर न पोतें.

6. बहुत सारा फाउंडेशन चिपड़ लेना

कुछ औरतों को लगता है कि फाउंडेशन से उनके चेहरे में शाइन आ जाती है. ऐसा हरगिज नहीं है, फाउंडेशन आपके चेहरे पर इंस्‍टेन्‍ट ग्‍लो ला देता है लेकिन अगर उसे उचित मात्रा में लगाया जाएं. बहुत ज्‍यादा न लगाएं.

7. गलत ढंग से लिप लाइनर लगाना

कुछ फीमेल को लाइनर लगाना सही से नहीं आता है. लाइनर लिप को शेप देने के लिए लगाया जाता है न कि उसे लिपि‍स्‍टक की तरह इस्‍तेमाल करने के लिए. लिप लाइनर को होंठो के आकार में बाहरी आउटलाइन करके लगाएं. इसके बाद ही लिपिस्‍टक लगाएं.

8. सालों तक मेकअप प्रोडक्‍ट रखना

अगर खाने पीने के सामान की एक्‍सपायरी डेट हो सकती है तो मेकअप प्रोडक्‍ट भी खराब हो ही सकते हैं, इतनी सीधी सी बात उन लोगों की समझ में क्‍यों नहीं आती है जो सालों तक एक ही तरीके के प्रोडक्‍ट को संजों कर रखते हैं, ताकि वह उन्‍हे थोड़ा इस्‍तेमाल करके दिखाने के लिए रखे रहें.

9. बौडी को मौइश्‍चर न करना

अच्‍छी तरह चेहरा टिप-टौप कर लिया, हाथ पैरों में क्रीम लगा ली. लेकिन आपने अपनी बौडी को कभी मौइश्‍च नहीं किया. इससे आपकी त्‍वचा में रूखापन आ सकता है. अपनी बौडी की स्‍कीन को हाईड्रेट रखने के लिए हौट शावर लें, प्रदूषण से बचें और एवोकेडो औयल से मसाज करें.

Holi 2024: होली पर रखें स्किन और हेयर का ध्यान

होली भारत ही नहीं दुनियाभर में बड़ी ही ऐक्साइटमैंट के साथ मनाई जाती है. गुलाल, गुब्बारे और पिचकारी बच्चों से ले कर बड़ों तक में एक नई जान फूक देते हैं. हरकोई हवा में गुलाल उड़ाता हुआ गानों की धुन पर नाच रहा होता है. लेकिन ऐंजौय करते हुए अकसर लोग अपनी स्किन और बालों का ध्यान रखना भूल जाते हैं.

होली में इस्तेमाल होने वाले रंगों को हार्मफुल कैमिकल्स की मदद से बनाया जाता है जो ह्यूमन बौडी पर बड़े ही नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. कई बार सिचुएशन इतनी गंभीर हो जाती है कि मैडिकल ट्रीटमैंट के बिना सौल्व नहीं होती. इन रंगों में मौजूद कैमिकल्स के कारण स्किन और बालों से रिलेटेड परेशानियां शुरू हो जाती हैं, जिन में बालों का ?ाड़ना और स्किन रैशेज, इचिंग व ऐलर्जी जैसी समस्याएं शामिल हैं.

प्री होली केयर

होली में रंग आप की त्वचा पर कुछ दिनों तक बने रहते हैं. ये आप की त्वचा को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं, इस से आप को अगले दिन औफिस जाने में या घर से बाहर निकलने में अनकंफर्टेबल भी लगता है. इस से बचने के लिए आप होली खेलने से पहले अपने चेहरे पर अच्छे से हाइड्रेटिंग क्रीम या मौइस्चराइजर लगाएं. इस के लिए आप डाट ऐंड का हाइड्रेटिंग मौइस्चराइजर जैल या पौंड्स का सुपर लाइट जैल (स्किन टाइप के अनुसार) लगा सकते हैं. उस के बाद सनक्रीम जरूरी लगाएं. इसे स्किन द्वारा सोख लिए जाने के बाद पैरासूट कोकोनट औयल लागा लें. इस से फेस पर एक प्रोटैक्टिव लेयर बन जाएगी, जो रंगों को स्किन में अंदर तक जाने से रोकेगी.

बादाम या नारियल तेल

होली पर रंग खेलने से पहले अपनी फुल बौडी को पूरी तरह तेल से कवर कर लें. ऐसा करने से तेल आप की स्किन और रंगों के बीच बैरियर का काम करता है, जो रंगों में मौजूद हानिकारक तत्त्वों को स्किन के अंदर जाने से रोकता है. इस से बाद में रंगों को पोंछना भी आसान हो जाता है. इस के लिए यदि आप बादाम का तेल इस्तेमाल करते हैं, तो वह बेहतर साबित हो सकता है. इस के लिए आप अरबन बोटैनिक का प्योर कोल्ड स्वीट औयल इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर पैरासूट का कोकोनट औयल. दोनों ही आप की त्वचा को प्रोटैक्ट करने में कारगर रहेंगे.

पैट्रोलियम जैली

फेस के साथसाथ होंठ भी हार्मफुल कैमिकल से प्रभावित होते हैं. इस से उन में जलन या ड्राई होने जैसी समस्या आ सकती है. इस से बचने के लिए आप होली खेलने से पहले अच्छी तरह से अपने होंठों पर पैट्रोलियम जैली लगा लें. इस के लिए आप वैसलीन या डाट ऐंड की पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आप के होंठों को पूरा दिन सुरक्षित और हाइड्रेटेड रखेगी.

फुलस्लीव कपड़े पहनें

होली के दिन फुलस्लीव, लंबी पैंट और ढीली टीशर्ट पहनने का प्रयास करें. यह आप की स्किन को एक सैकंड लेयर देगी और रंगों से प्रोटैक्ट करेगी. स्किन जितनी कम ऐक्सपोज होगी उस के रंगों के संपर्क में आने का खतरा उतना ही कम होगा और होली खेलने का मजा कम नहीं होगा.

अपने नाखूनों पर रंग लगाएं

लड़कियों की खूबसूरती का एक हिस्सा होते है उन के लंबे नाखून. होली खेलने के बाद नाखूनों से रंगों को छुड़ाना सब से मुश्किल हो जाता है. अधिक्तर केसों में तो रंग नाखूनों से छूटता ही नहीं है और उन के वापस सफेद होने का टाइम बड़ा लंबा हो जाता है. इस के लिए बेहतर होगा कि आप होली से पहले अपने नाखूनों को रंग लें, उन पर नेल पेंट लगा लें ताकि रंग ज्यादा न चढ़ पाएं.

बालों को बांध कर रखें

बालों में रंग कम से कम जाए इस के लिए बालों को कस कर बांध लें, उन का जूड़ा या फिर गुथ बना लें ताकि रंग जड़ों तक न पहुंच पाएं. बालों में पहुंचा रंग उन के ?ाड़ने का कारण बन सकता है. इस के साथ ही बालों में तेल लगाना न भूलें. बालों में अच्छे से पैरासूट का नारियल तेल लगा लें. इस से रंग बालों में अपनी पकड़ नहीं बना पाएगा और इस से होने वाले नुकसान कम रहेंगे.

वैक्सिंग या शेविंग से बचें

होली से पहले वैक्सिंग या शेविंग कराने से बचें. वैक्सिंग या शेविंग आप की स्किन के पोर्स खोल देती है. ऐसे में रंगों में घुले कैमिकल का स्किन में अंदर तक आसानी से चले जाने का खतरा बन जाता है, जिस के गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं. इस से बचने के लिए होली खेलने से 1 सप्ताह पहले वैक्सिंग या शेविंग जैसा कोई भी और ट्रीटमैंट न कराएं.

आंखों को भी बचाएं

स्किन और हेयर के साथसाथ ही जरूरी है कि आप आंखों का भी ध्यान रखें ताकि रंग आखों में न चला जाए. इस के लिए होली खेलते समय आंखों पर चश्मा पहनें ताकि वह रंगों को आंखों में जाने से रोक सके.

 

Holi 2024: एक्सपर्ट से जानें होली के रंग से कैसे करें अपने चेहरे का बचाव

होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हम भरपूर मस्ती और उत्साह के साथ एक दुसरे पर रंग डालते हुए मनाते है. लेकिन हमें यह भी पता होना चाहिए की यही रंग हमारे चेहरे और शरीर को नुकसान पंहुचा सकता है. शरीर को नुकसान से बचाने के लिए कुछ आसान से उपाय अपना कर  त्यौहार का पूरा मजा ले सकते हैं.

त्यौहार के दिन हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ व्यस्त रहते है लेकिन जब रिलेक्स करने की बारी आती है तो थकावट से उभर नहीं पाते. इस समस्या से कैसे निपटे इस बारे में बता रहीं हैं Cleopatra beauty wellness & makeovers की beauty expert, R.cha aggarwal.

अगर हम होली में रंगों की बात करे तो देखा जाता है की लोगों की  पसंद विभिन्न हो होती है नेचुरल से लेकर ओरगेनिक  रंग तक. बाज़ार में हर तरह के रासायनिक रंग उपलब्ध है जो काफी कठोर  किस्म के पाए जाते है जो आपके चेहरे और बालों के लिए हानिकारक होता है. स्कैल्प हमारे शरीर का सबसे महत्तवपूर्ण अंग है. ये रासायनिक तत्व हमारे चेहरे और बालों को डैमेज कर देता है.

नेचुरल रंग जो फूल और पौधों से बना होता है जिसपर किसी तरह का कीटनाशक नहीं होता और जिसे हम सुरक्षा के साथ इस्तेमाल कर सकते है. जिन लोगो के स्किन सेंसेटिव और डिहाइड्रेट है और वे अगर किसी तरह के हार्मोनल इम्बैलेंस थाइरोइड  जैसे बीमारी से पीड़ित है, उन्हें होली से बचना चाहिए. इन लोगो को खासकर होली के 15 दिन पहले से अपनी त्वचा का ध्यान रखना शुरू कर देना चाहिए.  या तो उन्हें टीट्री  या फिर लेवेंडर ऑयल लगभग 30 मिनट तक लगाकर रखने के बाद नहाना चाहिए. ऐसा रोजाना दो बार करना ही चाहिए. ये आपको को होली के रंग से बचने में मदद करेगा.

अक्सर लोग अपने बालों के बचाव के लिए शेम्पू, ब्लीचिंग अथवा हेअर कलर का उपयोग करते है, ताकि बालो से रंग हट जाये. लेकिन कठोर रंग जल्दी से नहीं जाता. रसायनिक रंगों का इस्तेमाल होने के वजह से आपके स्कैल्प में नफेक्शन हो जाता है और ब्लीचिंग के इस्तेमाल से चेहरे पर रैशेस  आने का खतरा बढ़ जाता है. और आपके बालों का रंग समय से पूर्व धीरे-धीरे सफ़ेद पड़ने लगता है. बालों का विशेष ध्यान रखते हुए माइल्ड शेम्पू के साथ दही का इस्तेमाल करे. ये आपके बालों के लिए न सिर्फ कंडीशनर  का काम करेगा बल्कि आपके बालों को काफी स्ट्रोंग बनाता है बिना किसी नुकसान पहुचाये.

उसी तरह लोग रंग हटाने के लिए कठोर स्क्रब  का इस्तेमाल अपने त्वचा पर करते है जैसे एप्रीकॉट (apricot) और वालनट (walnut) scrubs. कभी- कभी scrub से तेज़ रगड़ने पर चेहरे पर दाग हो जाती है या स्किन अपनी नमी खो देता है और आपको चेहरे पर rashes और pigmentation का सामना करना पड़ता है. आप रोजाना ४ या 5 दिनों तक माइल्ड scrub का इस्तेमाल करे इससे न ही सिर्फ चेहरे का रंग हटेगा बल्कि आपके चेहरे में चमक आएगी. aromatherapy में कुछ न इस्तेमाल करते हुए आप अगर एक चम्मच जोजोबा आयल में दो बूँद w.thers lavender या jasmine oil का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन से जुडी समस्या तुरंत हल हो जाएगी. और ये आपको सूरज की रौशनी से भी आपकी त्वचा का बचाता है. सबसे जरुरी बात पर आते है वो है जब आप होली खेलने के बाद थक जाते है और आप बहुत  थकावट महसूस करते है. पहला तरीका है की आप न्यूनतम 3 से 4 घंटे की नींद अवश्य ले जो आपके शरीर को आराम देगा. आप किसी अच्छे से pedispa या  pedicure क्लिनिकल के पास जा सकते है. pedispa और deep lymphatic मसाज न ही सिर्फ आपके पैरों को आराम देता है बल्कि आपके पुरे शरीर को detoxify करता है और इसी तरह फुल बॉडी स्पा आपको राहत देता है.

अगर आप चाहे तो आप फुल full बॉडी में chocolate spa भी करा सकते हैं ये सबसे अच्छा उदहारण है.

लेकिन ध्यान से आप  पूरी बॉडी स्टीम ट्रीटमेंट जरूर ले जो बॉडी स्पा के बाद बहूत जरुरी है.

इसके अलावा ज़्यादा से ज़्यादा फल का जूस जैसे अनानास, संतरा, स्ट्राबेरी इत्यादि का उपयोग  करे ये आपके सेहत के लिए काफी अच्छा होता है और आपकी बॉडी में फुर्ती लाता है. इन सभीट्रीटमेंट से पहले  पूरी नींद लेना आवयशक है.

Festival Special: इन 11 Makeup टिप्स से बनाएं लुक को खास

हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वह सब से सुंदर दिखे. महिलाओं की इसी चाह को पूरा करने के लिए पेश हैं कुछ खास मेकअप टिप्स:

1. चीक्स पर रैड या पीच शेड का ब्लशऔन लगाएं. रात की पार्टी के वक्त हलका गहरा ब्लशर लगा सकती हैं.

2. नाखूनों पर नेल पेंट लगाने के बजाय नेल आर्ट बनाना भी डिफरैंट आइडिया रहेगा. अपनी मनचाही या दूसरी कोई ट्रैंडी नेल आर्ट जैसे पर्ल, ग्लिटरी, ब्लैक ऐंड व्हाइट इत्यादि बनवा सकती हैं.

3. परफैक्ट मेकअप के लिए जरूरी है क्लीन स्किन. ऐसे में अपनी स्किन को क्लींजिंग मिल्क की मदद से क्लीन कर लें. इस के बाद पोर्स को बंद करने के लिए किसी अच्छी क्वालिटी के टोनर से स्किन टोन कीजिए. सर्द हवाएं स्किन को रूखा बना देती हैं, इसलिए मेकअप से लगभग 15 मिनट पहले स्किन को मौइश्चराइजर से मौइश्चराइज कर लें. ऐसा करने से स्किन स्मूद हो जाएगी और मेकअप भी अच्छी तरह स्प्रैड होगा.

4. चेहरे पर मौइश्चराइजर मेनटेन करने के लिए सिलिकोन बेस्ड प्री बेस लगाएं और फिर मूज लगा कर चेहरे को फ्लालैस लुक दें. मूज चेहरे पर लगाते ही पाउडर फौर्म में तबदील हो जाता है. ऐसे में ऊपर से पाउडर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.

5. मेकअप में सब से पहले थीम को ध्यान में रखें. आप किसी पार्टी में जा रही हैं और अगर पार्टी का कोई थीम है, तो मेकअप उसी थीम पर फोकस करें.

6. आंखों के लिए कुछ डिफरैंट चुनना चाहिए. ज्यादा कुछ नहीं बस हलका सा बेसिक आईशैडो लगाने के बाद ग्लिटर कलर से आईलाइन बनाएं और उस पर ब्लैक आईलाइनर लगाएं ताकि ब्लैक लाइनर के ठीक ऊपर ग्लिटर लाइनर दिखाई दे. अब सफेद काजल लगाने के बाद बेसिक आईशैडो का एक कोट ब्रश की सहायता से आंखों के ठीक नीचे काजल की तरह लगाएं.

7. अगर आप ईवनिंग पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं तो आईज को स्मोकी लुक दे सकती हैं, क्योंकि इस मौके पर ज्यादातर महिलाएं रैड कलर पहनती हैं. ऐसे में आंखों पर रैड शेड लगाएं और उसे ब्लैक के साथ मर्ज कर लें. फेस मेकअप में लाइनर को फोकस में रखें.

8. आंखों से बाहर निकाल कर लाइनर लगाएं. ब्लैक विंग्ड लाइनर से आईज को कैट लुक दें और रात में शाइन के लिए आईज के आउटर कौर्नर पर स्वरोस्की स्टड लगा लें. इस में ड्रैस से मैच करते स्टोन का यूज कर सकती हैं. बोल्ड काजल और डबल कोट मसकारे से आंखों को सजाना न भूलें.

9. खास सैलिब्रेशन में सभी महिलाएं बेहद स्टाइलिश गाउन या अन्य वैस्टर्न ड्रैस पहनती हैं, इसलिए मेकअप भी इस दिन कुछ स्टन्निंग सा होना चाहिए. दिन के वक्त आंखों पर लाइट जैसे कौपर या गोल्डन शेड लगाएं और आईलिड पर ब्लैक लाइनर, कलरफुल लुक चाहती हैं तो ऐमरल्ड ग्रीन, टर्क्वाइज ब्लू, ब्राउन या पर्पल शेड का लाइनर लगा सकती हैं.

10. अगर आप ने डार्क स्मौकी मेकअप किया है, तो लिप्स पर रैडिश टोन लेता न्यूट्रल शेड जैसे पीच या कौपर कलर की लिपस्टिक लगाएं और लिप्स को लिपग्लौस से सील कर दें. ऐसा करने से लिप्स शाइन भी करेंगे.

11. अपनी ड्रैस के अनुसार हेयरस्टाइल बनाएं. अगर हमेशा बालों को खुला रखती हैं, तो इस बार फ्रैंच बन बनाएं. डिजाइनर चोटी भी बना सकती हैं. बालों को खुला रखना चाहें तो कर्ल करना भी एक बढि़या विकल्प है.

-भारती तनेजा

(डाइरैक्टर औफ एल्पस ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी)

Avon skincare range के साथ अपनी स्किन को दें एक परफेक्ट AM-PM रूटीन

धूल और वातावरण में मौजूद वायु प्रदूषण से हमारी त्वचा रूखी और बेरंग हो गई. धूल से हमारी त्वचा खराब हो रही है. जिस वजह से त्वचा धीरे-धीरे रंगत खो रही है.

अच्छी त्वचा की देखभाल के लिए स्क्रीन रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी होता है. अगर आपको भी चमकदार और मॉइश्चराइज त्वचा चाहिए तो स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है.

ऐसे में हम खिली-खिली और चमकदार त्वचा के लिए बहुत ही प्यारा स्किन केयर किट आपके लिए लेकर आए हैं. जी हां, Avon स्किन केयर प्रोडक्ट स्किन केयर के लिए सबसे बेस्ट है. खास बात ये है कि Avon के सभी प्रोडक्ट्स Cruelty Free और Dermatologically tested है. तो आज से ही इस्तेमाल करें

Avon के ये स्किन केयर प्रोडक्ट समय से पहले एजिंग को दूर करते हैं. इसके साथ ही चेहरे की फाइन लाइंस और रिंकल्स को जड़ से उखाड़ देते हैं.

  1. Anew Reversalist Cleanser by Avon

anew_reversalist_cleanser_c31251_1

यह क्लींजर ट्रिपल यूथ टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. यह त्वचा से गंदगी, तेल और अशुद्धियां साफ करता है. इसी के साथ ये त्वचा की नमी को बनाए रखता है. खास बात ये है कि ये क्लींजर समय से पहले की एजिंग को समाप्त करता है. इस प्रोडक्ट को आमतौर पर 35 से 45 साल के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.

  1. Anew Reversalist Toner by Avon

Reversalist_Toner

Anew Reversalist Toner आपकी त्वचा को टाइट करता है, स्किन को सॉफ्ट और बाउंसी बनाता है. इस टोनर के इस्तेमाल करने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती. इसके इस्तेमाल से त्वचा में कसाव बना रहता है और ये ड्राई लाइंस को कम करता है. यह टोनर समय से पहले की एजिंग को खत्म करता है. इसको यूज करने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को क्लींजर से साफ कर लें उसके बाद कॉटन बॉल की मदद से टोनर से पूरे फेस को वाइप करें.

  1. Avon care sunscreen lotion_sun_body_spf_30__c31828_1

त्वचा की देखभाल करने के लिए सनस्क्रीन चेहरे पर लगाना बहुत जरूरी है. धूप में अपना बचाव रखें, न केवल जब आप धूप में बाहर निकलें, बल्कि घर के अंदर भी रहें, जहां भी आप जाएं, एवन के SPF 30 सन लोशन का इस्तेमाल करें.

यह सन लोशन सूरज की किरणों से निकालने वाली हानिकारक UVA/UVB किरणों से बखूबी सुरक्षा देता है. मॉइस्चराइजिंग लोशन से त्वचा पर चिपचिपापन नहीं आता और इसका उपयोग फेस और बॉडी के लिए उपयुक्त  है.

  1. Avon Anew Reversalist Night Cream

anew_reversalist_night_cream_c31397_1

इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने से केवल 7 दिनों में स्किन चमकदार हो जाती है और चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं.

यह नाइट क्रीम प्रोटीनॉल + फाइटोल के कांबिनेशन से बनी है.

यह फाइन लाइन्स को कम करता है, और त्वचा को पुनर्स्थापित करता है.

नाइट क्रीम को कैसे यूज करें, आइए आपको बताते हैं.

सबसे पहले अपने चेहरे को साफ कर लें. सोने से पहले क्रीम को पूरे फेस पर लगा लें. उसके बाद उंगलियों से ऊपर और नीचे की डायरेक्शन में मसाज करें.

नाइट क्रीम समय से पहले एजिंग को समाप्त करती है, चेहरे की फाइन लाइंस और रिंकल्स को जड़ से खत्म कर देती है. स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाती है.

कैसे चुनें बैस्ट सीरम

हर उम्र में हारमोनल बदलाव चेहरे में तेजी से बदलाव करते हैं, जिस का असर चेहरे पर दागधब्बों और पिंपल्स की शक्ल में नजर आता है. ऐसे में इन स्किन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप न जाने कितने स्किन प्रोडक्ट्स आजमा चुकी होंगी, लेकिन आप को जिस रैडिएंट स्किन की चाह होगी वह अभी तक नहीं मिल पाई होगी या फिर उस की जद्दोजहद में अभी तक ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पानी की तरह पैसा बहा चुकी होंगी. इस का कारण है कि आप सही फेस सीरम का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं जो बढ़ती उम्र खासकर 30 के बाद काफी जरूरी हो जाता है.

ऐसे में आप के स्किन केयर रूटीन में किस तरह के इनग्रीडिऐंट्स वाला सीरम होना चाहिए, आइए इस बारे में जानते हैं ब्यूटी ऐक्सपर्ट नमृता से:

  1. विटामिन सी व हलदी की खूबियां वाला सीरम

विटामिन सी ऐंटीऔक्सीडैंट का काम करता है जो हानिकारक तत्त्वों से स्किन का बचाव करता है, साथ ही जब हम अपनी डाइट व ब्यूटी प्रोडक्ट्स के जरीए पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी लेते हैं, तो यह हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथसाथ हमारी स्किन में न्यू कोलोजन को भी प्रोत्साहित करने में मदद करता है जो स्किन को सन डैमेज से बचाने के साथसाथ स्किन की ड्राईनैस को भी दूर कर स्किन को मौइस्चराइज करता है. यह स्किन टोन को इंपू्रव कर के नए टिशूज को इंप्रूव कर के स्किन एजिंग, फाइन लाइंस को कम करने में काफी मदद करता है. वहीं हलदी में ऐंटीऔक्सीडैंट्स और ऐंटीइनफ्लैमेटरी तत्त्व होते हैं, जो स्किन में ग्लो और चमक लाने का काम करते हैं.

यह एक तरह से स्किन लाइटिंग एजेंट का काम करता है. इस में मौजूद करक्यूमिन स्किन में अतिरिक्त मेलैनिन के उत्पादन को रोकने के साथसाथ आप की स्किन टोन को इंप्रूव कर के उसे ब्राइट भी बनाता है.

ऐसे में जब बात हो फेस सीरम के चुनाव की तो आप इस के लिए मामाअर्थ का स्किन इल्यूमिनेट विटामिन सी फेस सीरम फौर रैडिएंट स्किन का चुनाव कर सकती हैं क्योंकि यह विटामिन सी और हलदी जैसे नैचुरल इनग्रीडिऐंट्स से बना होने के साथ डर्मैटोलौजिस्ट टैस्टेड भी होता है. यह हानिकारक सल्फेट्स, पैराबेंस, प्रिजर्वेटिव्स व आर्टिफिशियल कलर्स से मुक्त है. इस के 30 ग्राम पैक की कीमत क्व500 के करीब है.

हार्वर्ड मैडिकल स्कूल की मीडिया डिवीजन हार्वर्ड हैल्थ पब्लिशिंग ने यह दर्ज किया है कि ट्रोपिकल विटामिन सी डर्मैटोलौजिस्ट का पसंदीदा तत्त्व है, जो एजिंग के प्रोसैस को धीमा करने के साथसाथ सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने में भी मदद करता है. यह एक ऐंटीऔक्सीडैंट होने के कारण मुंहासे व काले धब्बों को कम करने में सहायक है.

2. टीट्री औयल फेस सीरम

इस में ऐंटीबैक्टीरियल और ऐंटीइनफ्लैमेटरी प्रौपर्टीज होने के कारण यह पोर्स को क्लीन कर के ऐक्नों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया का खात्मा कर के स्किन को स्पौटलैस बनाने में मदद करता है, साथ ही इस की ऐंटीसैप्टिक प्रौपर्टी स्किन से ऐक्स्ट्रा औयल को कंट्रोल कर के पोर्स को क्लोग होने से रोकने के साथसाथ ऐक्नों को कंट्रोल करने में काफी मददगार है. इस की खास बात यह है कि यह स्किन को क्लीन, क्लीयर बना कर हर तरह की स्किन पर सूट करता है.

ऐसे में आप गुड वाइब्स का टीट्री फेस सीरम का चुनाव बिना सोचेसमझे कर सकती हैं क्योंकि यह अनइवन स्किन टोन को इंप्रूव कर स्किन को बेदाग तो बनाता ही है, साथ ही हैल्दी, सौफ्ट व ग्लोइंग स्किन देने का भी काम करता है. यह पैराबिन व सल्फेट फ्री प्रोडक्ट है. यह आप को औनलाइन, औफलाइन 200 रुपये से कम की कीमत में मिल जाएगा.

कई रिसर्च में यह साबित हुआ है कि जिन लोगों को हलके से मध्यम मुंहासों की समस्या थी और उन्होंने टीट्री औयल युक्त प्रोडक्ट का अपनी स्किन पर दिन में 2 बार इस्तेमाल किया, उन में 4-8 हफ्तों के बाद मुंहासों के धब्बों को 62% तक कम पाया.

3. ह्यालूरोनिक ऐसिड सीरम

इन दिनों ब्यूटी प्रोडक्ट्स में खासकर के फेस सीरम में ह्यालूरोनिक ऐसिड का नाम काफी चर्चित है. हो भी क्यों न क्योंकि जितना इस का नाम स्ट्रौंग है, उतना ही पावरफुल यह अपने काम से है. असल में इस में स्किन को सुपर हाइड्रेट करने की प्रौपर्टीज जो हैं. ये स्किन पर इंस्टैंट ग्लो व हाइड्रेशन लाने का काम करता है क्योंकि ह्यालूरोनिक ऐसिड स्किन टिशूज को मौइस्ट बनाने का काम करता है.

यह स्किन टैक्स्चर को तो इंपू्रव करने का काम करता ही है, साथ ही पैची स्किन भी इस के कुछ दिन अप्लाई के बाद ठीक हो जाती है. यह स्किन की फर्मनैस को बनाए रख कर स्किन को प्लंप बनाने में मदद करता है. इस के नियमित इस्तेमाल करने से स्किन की इलास्टिसिटी इंप्रूव होती है, जो एजिंग के प्रोसैस को स्लो कर के स्किन को बेदाग बनाने में भी मदद करती है.

इस के लिए आप द मोम्स कंपनी का ह्यालूरोनिक ऐसिड, जिस में कई विटामिंस की भी खूबियां हैं का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह स्किन को डीप हाइड्रेट कर स्किन पिगमैंटेशन को तो कम करता ही है, साथ ही यह फाइन लाइंस को कम कर के स्किन को ग्लोइंग के साथसाथ क्लीयर बनाने का भी काम करता है. इस का 30 एमएल पैक क्व330 में मिल जाएगा.

क्लीनिकल, कौस्मैटिक और इन्वैस्टिगेशन डर्मैटोलौजी में जुलाई, 2017 में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, रिसर्चर ने पाया कि जिन प्रतियोगियों ने 12 हफ्ते तक 120 मिलीग्राम ह्यालूरोनिक एसिड लिया, उन की स्किन में    झुर्रियों की समस्या कम होने के साथसाथ उन की समग्र त्वचा की स्थिति में भी सुधार हुआ.

4. नियासिनमाइड फेस सीरम 

इस सीरम के इस्तेमाल करने से न सिर्फ बेदाग स्किन मिलेगी, बल्कि स्किन पर अलग ही चमक भी देखने को मिलेगी. यह स्किन टोन को लाइट करने के साथसाथ डार्क स्पौट्स को भी कम करने में काफी मददगार है. नियासिनमाइड एक तरह से विटामिन बी3 का रूप है जो स्किन के लिए एक बहुत ही जरूरी पोषक तत्त्व होता है. इस की कमी से स्किन डल दिखने के साथ ही उस पर एजिंग भी दिखने लगती है, जो आज किसी को भी गवारा नहीं है. फिर चाहे इसे दूर करने के लिए हजारों रुपए के ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही क्यों न खरीदने पड़ें.

ऐसे में नियासिनमाइड केराटिन एक प्रकार का प्रोटीन बनाने का काम करता है, जो स्किन को अंदर से स्वस्थ रख कर स्किन में नमी बनाए रखने का काम करता है. नैशनल इंस्टिट्यूट औफ हैल्थ के अनुसार, नियासिनमाइड का स्किन पर नियमित इस्तेमाल करने से ऐक्जिमा, मुंहासों की समस्या दूर होती है जिस से स्किन इन प्रौब्लम्स से दूर हो कर उस पर निखार नजर आने लगता है. इसी के साथ यह हैल्दी कोशिकाओं के निर्माण में भी मदद करता है जिस से स्किन जब अंदर से खिल उठती है, तो बाहर से निखार अपनेआप नजर आने लगता है.

इस के लिए आप लैक्मे ऐब्सोल्यूट के परफैक्ट रैडियंस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के 15 एमएल पैक की कीमत क्व270 है.

ऐक्सपर्ट के अनुसार अगर फेस सीरम में 5त्न नियासिनमाइड है तो यह ब्लैक स्पौट्स को कम करने में कारगर है. 5 रैटिनोल सीरम फौर यंगर स्किन रैटिनोल स्किन सैल्स के उत्पादन को बढ़ावा देने का काम करता है, साथ ही यह स्किन को ऐक्सफौलिएट कर के कोलोजन के उत्पादन को भी बढ़ाता है, जो फाइन लाइंस,    झुर्रियों को कम कर के स्किन को फ्रैश व प्लंप लुक देने का काम करता है. यह बहुत ही लाइट वेट सीरम होता है, जो स्किन में आसानी से अब्जौर्ब तो होता ही है, साथ ही डार्क स्पौर्ट्स को भी कम कर स्किन को ब्राइट बनाने में काफी मदद करता है. रैटिनोल विटामिन ए का एक अंश है, जो सैल्स के पुनर्निर्माण में मदद करता है.

इस के लिए आप औफलाइन या औनलाइन द डर्मा का 0.3त्न रैटिनोल सीरम फौर स्पौटलैस स्किन का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आप की स्किन को डे बाई डे यंगर लुक देने का काम करता है. इस के 30 एमएल पैक की कीमत क्व800 है.

हार्वर्ड हैल्थ पब्लिशिंग के अनुसार मार्केट में सब से पहला रैटिनौइड रैटिन ए था, पहली बार इस का प्रयोग ऐक्नों को ट्रीट करने के लिए किया गया था. लेकिन बाद में पता चला कि यह सैल टर्नओवर को प्रोत्साहित करता है और त्वचा पर पिगमैंटेशन स्पौट्स को कम करने में भी मदद करता है.

रिंकल्स फ्री स्किन के 9 घरेलू उपाय

ऐसा नहीं है कि रिंकल्स को दूर करने के लिए सिर्फ मैडिकल टीट्रमैंट ही लास्ट औप्शन है. कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी हैं जो रिंकल्स में काफी हैल्पफुल हैं. ये उपाय क्या हैं, आइए जानते हैं:

  1. कोकोनट औयल

आप कोकोनट औयल से आंखों के नीचे और जहां भी रिंकल्स हैं वहां पर लगा कर कुछ देर मसाज करें. कोकोनट औयल आप की स्किन को एक नैचुरल ग्लो देगा. ये फेस के रिंकल्स को मिटाने में हैल्प करेगा क्योंकि कोकोनट औयल स्किन को मौइस्चराइज और हाइड्रेट करने का काम करता है.

2. विटामिन ई

फेस से रिंकल्स मिटाने में विटामिन ई एक अच्छा औप्शन है. आप इस के कैप्सूल को रिंकल्स पर लगाएं और कुछ देर उस जगह पर मसाज करें. विटामिन ई स्किन को मौइस्चराइज करने और त्वचा को हाइड्रेट करने वाले गुणों और ऐंटीऔक्सीडैंट प्रौपर्टीज के लिए जाना जाता है. यह स्किन पर ऐंटीइनफ्लैमेटरी और फोटोप्रोटैक्टिव इफैक्ट भी डालता है. यह स्किन की ताकत को रीन्यूड कर के रिंकल्स को कम करता है.

3. एग व्हाइट

एग व्हाइट से भी रिंकल्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. अंडे को तोड़कर उस की सफेदी को फेटने के बाद अपने चेहरे पर लगा लें. एग व्हाइट स्किन में कसावट लाता है. यह छोटीछोटी महीन लाइंस को भी कम करता है. एग व्हाइट रोमछिद्रों को भी खोलता है और स्किन से ऐक्ट्रा सीबम को औब्जर्ब करता है.

4. ऐलोवेरा

ऐलोवेरा जैल और एग व्हाइट को मिला कर इस का पेस्ट बनाकर धीरेधीरे इस से अपने फेस पर मसाज करें. ऐलोवेरा जैल विटामिन ई का एक रिच सोर्स है जो स्किन के लिए बूस्टर का काम करता है. वहीं एग व्हाइट के साथ इस का कौंबिनेशन बेहतरीन है. ऐलोवेरा अपने ऐंटीऔक्सीडैंट्स और ऐंटीइनफ्लैमेटरी कंपाउंड्स के साथ ड्राई स्किन को भी ठीक करता है.

5. ग्रीन टी

फेस की रिंकल्स के लिए आप ग्रीन टी को शहद के साथ मिला कर इस्तेमाल कर सकती हैं. ग्रीन टी ऐंटीऔक्सीडैंट से भरी होती है जो बौडी को साफ, रिंकल्स को कम और स्किन के ढीलेपन को कम करने में हैल्प करती है.

6. शहद

अपने चेहरे पर और आंखों के चारों तरफ लिड्स के ऊपर शहद लगा कर 2 मिनट तक मसाज करें. यह स्किन के पीएच लैवल को बैलेंस करता है. इस के साथ ही यह रिंकल्स और महीन लाइंस को कम करने के लिए भी कंडीशनिंग का काम करता है.

7. दही का मास्क

जैतून के तेल और दही को फेंट कर पेस्ट बना लें. अब इसे फेस के रिंकल्स वाले पार्ट पर लगाएं. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और अन्य प्राकृतिक ऐंजाइम पोर्स को साफ करते हैं. यह उन्हें सिकोड़ता भी है.

इस के साथसाथ यह स्किन को टाइट भी करता है. यह महीन रेखाओं और रिंकल्स को भी कम करता है. दही फेस मार्क भी कम करता है और फेस को सौफ्ट भी बनाता है.

8. हनी दालचीनी का मास्क

हनी और दालचीनी को मिला कर मास्क बना कर फेस पर लगाएं. दालचीनी और शहद का पेस्ट एक अच्छा ऐंटीएजिंग मास्क है. दालचीनी की फ्री रैडिकल स्कैवेंजिंग शहद के साथ और बढ़ जाती है. इन दोनों में ऐंटीइनफ्लैमेटरी और ऐंटीमाइक्रोबियल के गुण होते हैं. इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टैस्ट जरूर करें. जिन्हें दालचीनी से ऐलर्जी हो, वे इस का इस्तेमाल न करें.

9. गारंटी नहीं

घरेलू नुसखों से रिंकल्स दूर करने का दावा करने वाले लोग असल में अंधेरे में रखते हैं. ये लोग आप को सिर्फ आधा सच ही बताते हैं. हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं कि घरेलू नुसखों से रिंकल्स जाते तो हैं पर पूरी तरह नहीं. इसलिए इन से ज्यादा उम्मीद न रखें. लोगों का घरेलू नुसखे अपनाने के कई कारण है पर सब से बड़ा कारण यही है कि यह बजट में होते हैं. लेकिन यह भी सच है कि ये नुस्खे पूरी गारंटी नहीं देते हैं. इसलिए अगर आप रिंकल्स को पूरी तरह हटाना चाहती हैं तो आप को उन्हें और औप्शन की तरफ रुख करना चाहिए.

Monsoon Skin care Tips: 10 ब्यूटी प्रोडक्ट जो आपकी किट में जरुर होने चाहिए

Monsoon सीजन अपने साथ खुशियां, सुहावना मौसम और ठंडी हवा लेकर आता है. चिलचिलाती गर्मी के बाद, मौनसून राहत तो देता है लेकिन इसके साथ नमी भी बढ़ जाती है जिससे त्वचा संबंधी कई समस्याएं हो जाती हैं. लेकिन, अपनी त्वचा की देखभाल और ब्यूटी रूटीन में कुछ सरल उपाय के साथ, आप बारिश के मौसम में भी अपनी त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और पोषित रख सकते हैं.

जब मौनसून की बात आती है तो ऐसे मे ब्यूटी और स्किन केयर के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट बहुत जरूरी है. आवश्यक है जो हमें इस मौसम में आने वाली कठिनाइयों, जैसे नमी, बारिश और संभावित स्किन प्रॉब्लम से निपटने में मदद करें. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे 10 ब्यूटी प्रोडक्ट (10 Beauty Product) हैं जिन्हें आपको अपनी मानसून किट में शामिल करना चाहिए:

  1. स्पार्कलिंग फेस वॉश 

मौनसून के मौसम में चमकदार फेस वॉश का उपयोग करने से आपकी त्वचा को ताजगी और  सफाई मिल सकती है. स्पार्कलिंग फेस वॉश के इस्तेमाल से नमी की वजह से स्किन में जमा होने वाली अशुद्धियों, अतिरिक्त तेल और पसीने को हटाने में सहायता करती है. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सभी प्रकार की त्वचा को स्पार्कलिंग  फेस वॉश से लाभ नहीं होगा, खासकर यदि आपकी त्वचा संवेदनशील (Senstive) या ड्राई  (Dry) है, तो एक सौम्य क्लींजर चुनें जो आपकी त्वचा के प्रकार के लिए उपयुक्त हो.

2. क्लींजर का इस्तेमाल करें

फेस की गंदगी, पसीना और अतिरिक्त तेल हटाने के लिए एक सौम क्लींजर उपयोग करें. एक्सपर्ट के मुताबिक हमेशा, ऐसे क्लींजर की तलाश करें जो आपकी त्वचा के लिए कोमल हो और कठोर तत्वों से मुक्त हो.

3. वाटरप्रूफ मस्कारा

बारिश या उमस के कारण दाग-धब्बे से बचने के लिए वॉटरप्रूफ मस्कारा का इस्तेमाल करें. यहां तक ​​कि अगर आप अपने आप को भारी बारिश में भी पाते हैं, तो भी आपकी पलके घनी बनी रहेंगी.

4. हाइड्रेटिंग लिप बाम

एक हाइड्रेटिंग लिप बाम आपके होठों को नमीयुक्त रखेगा. चूंकि मौनसून का मौसम शुष्क हो सकता है, इसलिए होंठों की उचित देखभाल करना महत्वपूर्ण है. ऐसे लिप बाम की तलाश करें जिसमें शिया बटर या नारियल तेल जैसे पौष्टिक तत्व हों.

5. वाटर बेस्ड मॉइस्चराइज़र

मौनसून के मौसम में, जब नमी का स्तर अधिक होता है, वाटर बेस्ड मॉइस्चराइज़र का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है. वाटर बेस्ड मॉइस्चराइज़र की बनावट हल्की होती है और यह त्वचा को ऑयली या भारीपन छोड़े बिना हाइड्रेट करता है.

6. लूज कॉम्पैक्ट पाउडर

बरसात के मौसम में क्रीम-आधारित उत्पाद के बजाय लूज़ कॉम्पैक्ट पाउडर लगाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, खासकर यदि आप चमक को नियंत्रित करना चाहते हैं और साथ ही मैट फ़िनिश भी बनाए रखना चाहते हैं. तो लूज़ पाउडर तेल को सोखने और मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने की क्षमता के लिए जाना जाता है.

7. पेन आई लाइनर

मौनसून के मौसम के दौरान, लिक्विड आईलाइनर के बजाय पेन लाइनर का उपयोग करना एक बेस्ट विकल्प है क्योंकि उनके पास अधिक स्मज-प्रूफ और लंबे समय तक चलने वाला फॉर्मूला होता है. इसमें बोल्ड और लंबे समय तक टिकने वाले गुण होते है और ये बढ़िया ग्रिप देता है.

8. लाइटवेट मॉइस्चराइज़र

मौनसून के मौसम में भले ही उमस हो, फिर भी आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने की ज़रूरत होती है. एक नॉन-ऑयली, हल्का मॉइस्चराइज़र चुनें जो त्वचा पर भारीपन महसूस किए बिना पर्याप्त हाइड्रेशन प्रदान करता हो.

9. ऑयल फ्री सनस्क्रीन

मौसम चाहे जो भी हो, धूप से बचाव जरूरी है. अपनी त्वचा को यूवी किरणों से बचाने के लिए, ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एसपीएफ़ वाले नॉन-ऑयली सनस्क्रीन का उपयोग करें.

10. अपनी त्वचा को विटामिन सी प्रदान करें

एक्सफ़ोलीएटिंग चमकदार त्वचा पाने का एक शानदार तरीका है, आप हर दिन अपना चेहरा साफ़ नहीं कर सकते. इसलिए अपने फेस को चमक प्रदान करने के लिए,  सुबह और रात की त्वचा देखभाल  में विटामिन सी सीरम जोड़ें.  चेहरे पर विटामिन सी सीरम का उपयोग करने से आपका चेहरा चमकदार दिखेगा.

Monsoon Special: इस बारिश में अपने मेकअप को बचाने के लिए 3 टिप्स

Monsoon के मौसम में खास मेकअप की जरूरत होती है, नहीं तो उमस आपके लुक को जल्दी खराब कर सकती है. यह होंठों के रंग को ख़राब कर सकता है, मस्कारा को ख़राब कर सकता है और आपकी त्वचा को रूखा बना सकता है. इसे रोकने के लिए, हम बरसात के दिनों में परफेक्ट मेकअप के लिए कुछ मेकअप टिप्स साझा करते हैं. ये बेहतरीन मेल्ट- प्रूफ मेकअप टिप्स ताकि आपका मास्टरपीस बारिश के दौरान भी पूरे दिन टिका रहे.

1. क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट

यदि आप क्रीम- आधारित उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं, तो यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आपको बरसात के दिनों में कम से कम प्रोडक्ट का उपयोग करना होगा. तीव्र नमी के कारण, यह भी सुनिश्चित करें कि यदि आप क्रीम उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको इसे अच्छी तरह से मिश्रण करना होगा और इसे पाउडर उत्पाद के साथ सेट करना होगा ताकि यह हिल न जाए. इसके अलावा, यह आपको त्वचा पर एक मैट, मखमली फिनिश पाने में मदद करेगा, जो एक ‘एयरब्रश’ प्रभाव प्रदान करेगा.

2. सेटिंग पाउडर का प्रयोग करें

बरसात के मौसम में मेकअप के साथ सेटिंग पाउडर जरुर इस्तेमाल करें.सुनिश्चित करें कि आपका मेकअप किसी अच्छे सेटिंग पाउडर से अच्छी तरह सेट हो जाए. इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा.  पाउडर की थोड़ी मात्रा को समान रूप से चेहरे पर लगा लें. इसके लिए आप  एक बड़े ब्रश का उपयोग करें.

3. बोल्ड, खुशनुमा रंग की लिपस्टिक अपनाए

आमतौर पर एक महिला को अपनी लिपस्टिक बहुत पसंद होती है. अगर आपके पास एक साथ कई लिपस्टिक हैं तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. लेकिन बोल्ड लिप कलर के बारे में कुछ ऐसा है जो महिलाएं खासकर मानसून के दौरान बिल्कुल पसंद करती है. इसके अतिरिक्त, बरसात के मौसम में अपनी त्वचा का हमेशा ख्याल रखें ,हमेशा अपने हाथ धोएं और अपना चेहरा साफ़ रखे. कम से कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, ज्यादा फाउंडेशन न लगाएं. हमे अपने मेकअप को हल्का और सांस लेने योग्य रखना चाहिए.

इस मौसम में आपको मेकअप को पिघलाने वाली ताकत जैसे- गर्मी, उमस और बारिश  का सामना करना पड़ेगा. तो ऐसे में आप मेकअप की परतों के साथ बाहर निकलना और प्रकृति के नखरे के आगे झुकना सबसे बुद्धिमानी भरा विचार नहीं हो सकता है, लेकिन पूरी तरह से सिंपल चेहरे  के साथ जाना भी एक विकल्प नहीं है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें