जानें कैसे होंगे भविष्य के स्मार्टफोन्स

लेखिका- शाहनवाज

एक समय था जब लोग बटन वाला कीपैड फोन चलाया करते थे. फिर कुछ समय बाद मार्केट में टचस्क्रीन फोन लौंच हुए तो लोगों ने उसे स्मार्टफोन की दुनिया में ऐसी अनोखी चीज मान लिया जिस की किसी ने कल्पना भी न की थी. स्मार्टफोन में समय के साथसाथ एक के बाद एक इतने फीचर जुड़ने शुरू हो गए कि अब फोन मात्र स्मार्टफोन नहीं, बल्कि स्मार्टफोन का महत्त्व पहले की तुलना में इस से कई गुना ज्यादा बढ़ चुका है. स्मार्टफोन का महत्त्व आज इतना है कि हमारे जीवन में कोई सब से नजदीक है तो वह स्मार्टफोन है.

स्मार्टफोन की दुनिया में आएदिन हर पल कुछ न कुछ नए बदलाव होते रहते हैं. महीनेभर पहले जो स्मार्टफोन हमें नया लगता है, कुछ दिनों बाद मार्केट में उस से भी एडवांस और अच्छा स्मार्टफोन लौंच हो जाता है. देश की अर्थव्यवस्था का विकास हो या न हो लेकिन स्मार्टफोन के क्षेत्र में हर दिन विकास देखा जा सकता है. ऐसे में सवाल यह है कि हम आने वाले समय में किस तरह के स्मार्टफोन लौंच होते हुए देख सकते हैं?

1.  फोल्डेबल, फ्लैक्सिबल, स्ट्रैचेबल, ग्लास डिस्प्ले स्मार्टफोन्स

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और मोटोरोला रेजर 2019 जैसे कई डिवाइसों के साथ 2019 में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लोगों की नजर में आ गए थे. फोल्डेबल फोन्स का कौंसैप्ट बेशक पुराना हो लेकिन यकीनन आने वाले समय में फोल्डेबल फोन्स स्मार्टफोन की दुनिया में सब से अनोखे होंगे और अधिक लोकप्रिय भी.
आने वाले समय में स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कई तरह के बदलावों में फ्लैक्सिबल डिस्प्ले, स्ट्रैचेबल डिस्प्ले, ग्लास डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन भी देखने को मिल सकते हैं. यह ठीक वैसा ही एक्सपीरियंस होगा जैसे हौलीवुड की साईफाई फिल्मों में ऐक्टर्स गैजेट्स का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं. जिसे देख सब के दिलों में यह ख्वाहिश जागती है कि काश, उन्हें भी यह सब इस्तेमाल करने को मिलता.

ये भी पढ़ें- Summer Special: सैर पहाड़ों की रानी महाबलेश्वर की 

2. पोर्ट्स को बायबाय करना पड़ सकता है

मोबाइल में पोर्ट्स का अर्थ उन सभी चीजों से है जिस से हम अपने फोन के साथ कोई दूसरा अटैचमैंट करते हैं. उदाहरण के लिए गाने सुनने के लिए हम हैडफोन का जैक अपने फोन में सैट करते हैं या फिर फोन की बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जर पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं. भविष्य में इस बात की पूरी गुंजाइश है कि फोन के साथ हर एक चीज वायरलैस हो जाएगी.

वायरलैस चार्जिंग का आविष्कार तो हो ही चुका है. इस के साथसाथ आजकल कई फोन ऐसे लौंच हो रहे हैं जिन में 3.5 एमएम का हैडफोन जैकपोर्ट को हटा दिया गया है. भविष्य में यह संभव है कि सभी स्मार्टफोन्स से पोर्ट हटा दिए जाएंगे और डिवाइस को पूरी तरह से वायरलैस बना दिया जाएगा.

3. ज्यादा रियर कैमरे देखने को मिल सकते हैं

यदि हम वर्तमान समय की ही बात करें तो यह सभी को पता है कि आजकल सभी स्मार्टफोन कंपनियों के फ्लैगशिप फोन्स में ज्यादा से ज्यादा 4 या 5 कैमरे देखने को मिल ही जाएंगे. एक मेन लैंस, एक वाइडएंगल लैंस, एक मैक्रो लैंस, एक एआई लैंस इत्यादि पहले से ही आजकल के स्मार्टफोन्स में उपलब्ध हैं. लेकिन भविष्य में स्मार्टफोन में कैमरों की संख्या इस से भी ज्यादा हो सकती है. यही नहीं, वर्तमान में सब से ज्यादा मेगापिक्सल की संख्या 108 (शाओमी एमआई नोट 10) है, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भविष्य में इस की संख्या कितनी और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- Summer Special: ऐडवेंचर और नेचर का संगम कुंभलगढ़

4. इंटीग्रेटेड सिम

वर्तमान में स्मार्टफोन में सिमकार्ड डाल कर ही किसी से संपर्क किया जा सकता है. लेकिन भविष्य के स्मार्टफोन डिवाइस में सिमकार्ड की ट्रे मौजूद ही नहीं होगी. भविष्य में हर नए स्मार्टफोन में ईसिम को डिफौल्ट रूप से शामिल किए जाने की उम्मीद है. बता दें कि ईसिम के इस नए फीचर को पहले भी आईफोन 11, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड, गूगल पिक्सल 4 और मोटोरोला रेजर में इस्तेमाल किया जा चुका है जिसे हो सकता है कि आने वाले समय में इस टैक्नोलौजी को हर फोन में इनपुट किया जाएगा.

अपनाएं ये टिप्स, दिनभर में सिर्फ एक बार चार्ज करना पड़ेगा फोन

फोन पुराना हो गया है? इस्तेमाल करने से ज्यादा चार्जिंग पर लगाए रखते हैं? दरअसल बैटरियां ऐसे ही काम करती हैं. फोन हो या चाहे कुछ और एक समय के बाद बैटरी की चार्ज होल्ड रखने की क्षमता कम हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप अपने फोन की बैट्री लाइफ काफी बढ़ा सकते हैं और बेहतर परफौर्मेंस भी पा सकते हैं.

1. औटो ब्राइटनेस करें औफ: अगर आपके फोन में औटो ब्राइटनेस सेंसर हैं और आपने अपने फोन की डिस्पले लाइट इसी सेंसर के हवाले छोड़ रखी है तो इसे तुरंत बंद कर दें और फोन की ब्राइटनेस को मैन्युअली तरीके से सेट करने की आदत डाल लें. इससे औटो ब्राइटनेस सेसंर का इस्तेमाल कम होगा और बैटरी बचेगी.

ये भी पढ़ें- फोन में ये एप्स होंगी तो टीवी लगेगा पुराने जमाने की बात

2. वाइब्रेशन को कहें ना: अगर आपका फोन कौल आने, टाइप करने या टच करने भर से वाइब्रेट करता है तो आपकी बैटरी वाइब्रेशन मोटर खा रही है. इसे बचाना है तो तमाम तरह की वाइब्रेशन अपने डिवाइस पर बंद कर दें.

3. डेटा कर दें औफ: हालांकि ये कहना आसान है और करना मुश्किल लेकिन ये सच है कि फोन की ज्यादातर बैटरी इंटरनेट सर्फिंग में खर्च होती है. स्मार्टफोन पर ऐप्स उस दौरान भी इंटरनेट एक्सेस करती हैं जिस समय आप फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे होते. ऐसे में अगर आप इस्तेमाल के बाद फोन डेटा औफ कर दें तो फोन की बैटरी लंबे समय तक जरूर चलेगी.

4. वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी रखें औफ: हम ज्यादातर इस्तेमाल के बाद भी फोन का ब्लूटूथ, एनएफसी या वाईफाई ऑन ही छोड़ देते हैं. जिसके बाद फोन समय-समय पर इन्हें सर्च करता रहता है. जिससे फोन की बैटरी व्यर्थ होती है. इसलिए इस्तेमाल के बाद इन्हें हमेशा औफ कर दें. इससे आपके फोन की बैटरी काफी बचेगी.

5. बैटरी सेवर, एंटी वायरस को ना: आपके फोन में फोन बैटरी सेवर जैसे एप्स हैं तो उन्हें डिलीट कर दें. दरअसल ये ऐप्स आपके फोन की बैटरी को बचाने की जगह उसे ज्यादा खर्च ही करती हैं. आज एंड्रौइड इतना समझदार है कि आपकी बैटरी को मैनेज कर सके. ऐसे में किसी एंटीवायरस ऐप या फोन बैटरी बूस्टर ऐप की आपको जरूरत नहीं है. इनसे जितना हो सके बचें.

ये भी पढ़ें- 500 रुपए से भी कम में अपने स्मार्टफोन को बनाएं सुपर स्मार्टफोन

6. औलवेज औन डिस्पले रखें औफ:अगर आपके फोन में भी ये फीचर है तो इसे औफ करके आप अपने फोन की बैटरी को बचा सकते हैं. इससे फोन के बंद होने पर बेवजह स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं होगा और बैटरी

7. फोन को ना करें पूरा फुल चार्ज: आपके फोन की बैटरी की लाइफ उसकी चार्जिंग साइकल पर निर्भर करती हैं. ऐसे में कभी अपने फोन को 100% तक चार्ज ना करें बल्कि फोन को की चार्जिंग को हमेशा 20-80 प्रतिशत के बीच रखें. यानी कि 20% से कम नहीं और 80% से ज्यादा नहीं.

500 रुपए से भी कम में अपने स्मार्टफोन को बनाएं सुपर स्मार्टफोन

कैसा रहे अगर आपका स्मार्टफोन सिर्फ स्मार्टफोन की जगह एक सुपर स्मार्टफोन बन जाए? मतलब कि अपने स्मार्टफोन से आप वो काम भी आसानी से कर पाएं जो अभी तक आपका स्मार्टफोन यातो कर नहीं पाता या बमुशकिल ही कर पाता है. हम आपके लिए लाएं है कुछ ऐसे कूल गैजेट्स जिन्हें अगर आप अपने स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल करें तो आपका स्मार्टफोन भी बन जाएगा सुपर स्मार्टफोन.

  1. Ring Light

ये एक तरह की फ्लैशलाइट है. जिसे अपने फोन से कनेक्ट कर आप व्लौगिंग कर सकते हैं या फिर बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ फोटो या वीडियो लेने पर आपको अपनी आंखों में रिंग इफेक्ट भी दिखेगा जो कि कुछ और नहीं बल्कि इस लाइट की ही परछाई होती है. औनलाइन इसे आप मात्र 255 रुपए में खरीद सकते हैं. अगर आप भी अपनी वीडियो और सेल्फी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो दिए गए लिंक से आप ये रिंग लाइट खरीद पाएंगे.

Link:https://www.amazon.in/MARKLIF%C2%AE-Double-Bright-Selfie-Smartphones/dp/B07QQT4RNG/ref=sr_1_3?keywords=Mobile+ring+light&qid=1566658074&s=gateway&sr=8-3

ये भी पढ़ें- नया हो या पुराना हर स्मार्टफोन के लिए जरूरी है ये मोबाइल एसेसरीज

  1. OTG Connector

आज अगर आपको अपने स्मार्टफोन को उसकी पूरी क्षमता के साथ इस्तेमाल करना है तो ओटीजी कनेकटर आपके पास जरूर होना चाहिए. दरअसल ओटीजी कनेक्टर के जरिए आप अपने फोन के साथ पेनड्राइव, हार्ड ड्राइव, कीबोर्ड और माउज तक का इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे फोन को मैनेज करना और आसान हो जाएगा.बता दें कि फोन के साथ ओटीजी के जरिए इस्तेमाल करने के लिए फोल्डेबल कीबोर्ड का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनो के ही लिंक नीचे दिए हैं, जहां से आप इन्हें खरीद सकते हैं.

Link:https://www.amazon.in/gp/product/B01D35FEUE/ref=as_li_qf_asin_il_tl?ie=UTF8&tag=aakashpal55-21&creative=24630&linkCode=as2&creativeASIN=B01D35FEUE&linkId=861dcbb14cf0d0d5142ce4ad189c0598

  1. Phone Holder/Stand

ज्यादातर स्मार्टफोन्स को एंटरटेनमेंट कंटेट कन्ज्यूम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जरूरी है कि कंटेंट को कन्जयूम करते वक्त आपको परेशानी महसूस ना हो. ऐसे में जरूरी हो जाता है फोन के साथ फोन होल्डर कम स्टैंड को इस्तेमाल करना. आपको शाओमी की वेबसाइट पर फिंगर होल्डर और स्टैंड मात्र 149 रुपए की कीमत में मिल जाएगा. इसके जरिए आप आसानी से अपना फोन होल्ड कर सकेंगे और स्टैंड के जरिए आराम से एंटरटेनमेंट का मजा ले पाएंगे.\

Link: https://store.mi.com/in/item/3193100001

  1. Magnetic Cable

अक्सर होता है कि फोन की चार्जिंग केबल के कहीं अड़ जाने की वजह से कभी केबल तो कभी फोन टूट जाता. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो बिलकुल भी देरी ना करते हुए मैगनेटिक केबल खरीद लें. ये केबल मैगनेट के जरिए आपके फोन से कनेक्ट होती है और खींचे जाने पर मैगनेटिक कनेक्टर से अलग हो जाती है. ऐसे में ना तो आपकी चार्जिंग केबल टूटेगी और ना ही फोन पर कोई असर पड़ेगा.

Link: https://www.amazon.in/House-Gifts-Magnetic-Charging-Connector/dp/B07LD7NCPC/ref=as_li_ss_tl?s=electronics&ie=UTF8&qid=1553511873&sr=1-9&keywords=magnetic+charging+cable&linkCode=sl1&tag=sjdfreak-21&linkId=249f00688cf285e1af5d1bee56654e80&language=en_IN

  1. Jackom Smart Key

ये एक कमाल का गैजेट जो दिखने में आपके हेडफोन के 3.5एमएम कनेक्टर जैसा लगता है. इसे आपको फोन के हेडफोन जैक में कनेक्ट करना होगा और इसमें दिए बटन की मदद से आप सिंगर क्लिक, डबल क्लिक और ट्रिप्ल क्लिक के जरिए अपने फोन के कई फंक्शन कंट्रोल कर पाएंगे. मसलन फ्लैश लाइट ऑन करने के लिए आप कनेक्टर को सिंगल क्लिक के साथ सेट कर सकते हैं. दिए गए लिंक पर क्लिक पर आप ये स्मार्ट की खरीद सकते हैं.

Link:https://www.amazon.in/K1-consumer-electronics-Android-accessories/dp/B01MQ14HVC

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: ऐसे दें लिविंग रूम को नया लुक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें