Anupama फेम रुपाली गांगुली का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, सौतेली बेटी ने लगाए गंभीर आरोप

‘अनुपमा’ (Anupama) स्टार रुपाली गांगुली अपने किरदार की वजह से लोगों के बीच काफी पौपुलर हैं. वह अकसर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अनुपमा की कहानी में बदलाव आने के कारण इस शो की टीआरपी डाउन हुई है, लेकिन रुपाली गांगुली पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. अनुपमा की रियल लाइफ की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

रियल लाइफ में अनुपमा की हैं दो सौतेली बेटियां

दरअसल, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के पति अश्विन वर्मा की पहले से दो शादियां टूट चुकी हैं.  पहले रिश्ते से दो बेटियां भी हैं. इनकी एक बेटी ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर एक पोस्ट कर आरोप लगाया है. ईशा का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में रुपाली गांगुली से जुड़े कई खुलासे किए गए हैं.

क्या रुपाली गांगुली हैं निर्दयी औरत?

वायरल पोस्ट के अनुसार, रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा की दो शादियां है. दरअसल, ईशा ने इस पोस्ट में लिखा है कि “वह एक निर्दयी औरत है जिसने मुझे मेरी बहन से अलग कर दिया. मुंबई आने से पहले वह कैलिफोर्निया और न्यू जर्सी में 13-14 साल तक रहे हैं. जब भी मैं अपने पिता को फोन करने की कोशिश करती थी तो, वह चिल्लाना शुरू कर देती थी. उसने हमारी असली फैमिली की जिंदगी बर्बाद कर दी और लोगों से कहती है कि ये उनका सच्चा प्यार है.”

पति अश्विन वर्मा को खिलाती थीं दवाइयां

इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार, ईशा ने अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली की तुलना रिया चक्रवर्ती और सुशांत राजपुत से करते हुए उन्हें उनके पिता से अलग करने का आरोप लगाया है. वह मेरे पिता को अजीब दवाइयां खिलाती थीं और उनकी लाइफ कंट्रोल करती है. ईशा ने ये भी बताया कि जब वह तीन साल की थी तो उनके पिता के साथ रुपाली गांगुली का अफेयर था.

आपको ये भी बता दें कि ईशा ने सालों पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह, रुपाली गांगुली और अपने पिता के साथ डिनर करते दिख रही हैं.

अश्विन वर्मा ने नोट शेयर कर दी सफाई

हालांकि इस पोस्ट को लेकर रुपाली गांगुली का कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन अश्विन वर्मा ने अपनी बेटी को लेकर सफाई दी है. रुपाली गांगुली के पति ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, एक्स पर रुपाली गांगुली के पति ने लिखा, मेरे पिछले रिश्तों से दो बेटियां हैं, रुपाली और मैं इस बारे में हमेशा बात करते हैं कि मैं इसकी बहुत परवाह करता हूं. मैं समझता हूं कि मेरी छोटी बेटी अभी भी बहुत दुखी रहती है.अपने मातापिता के रिश्ते के टूटने से वह दुखी हैं क्योंकि तलाक एक कठिन अनुभव है, जो उस शादी के बाद बच्चों को बहुत प्रभावित करता है और नुकसान पहुंचा सकता है.’

अश्विन वर्मा ने आगे लिखा, लेकिन शादियां कई कारणों से खत्म हो जाती हैं और मेरी दूसरी पत्नी के साथ मेरे रिश्ते में कई चुनौतियां थीं, जिसके कारण हम अलग हो गए. ये चुनौतियां मेरे और उसके बीच थी. और इसका किसी दूसरे से कोई लेनादेना नहीं था.मैं केवल यही चाहता हूं यह मेरे बच्चों और मेरी पत्नी के लिए सबसे अच्छा हो और मीडिया द्वारा किसी को भी निगेटिविटी में खींचते हुए देखकर मुझे दुख होता है.’

रिपोर्ट्स के अनुसार, रुपाली गांगुली के पति की दो शादियां टूट चुकी हैं. पहली शादी प्रियंका मेहरा से हुई, दूसरी सपना वर्मा से और तीसरी शादी रुपाली गांगुली से हुई. रुपाली और अश्विन वर्मा ने 12 सालों तक एकदूसरे को डेट किया था.

सीरियल में लीप आने के बाद क्या अनुज-अनुपमा होंगे जुदा? आध्या पर फूटेगा डौली का गुस्सा

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी कुछ ही दिनों में एक नई मोड़ लेगी. जल्द ही सीरियल में 15 साल का लीप आने वाला है, जिससे शो में कई कालाकर नजर नहीं आएंगे, तो कुछ नए चेहरे भी सीरियल अनुपमा में दिखाई देंगे. लेकिन इससे पहले इन दिनों सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. आइए जानते हैं अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड के बारे में…

अनुपमा अपनी बेटी की बनी ढाल

शो में डिंपी की मौत हो गई, जिससे शाह परिवार पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तो वहीं डिंपी ने डौली के मौत का आरोप आध्या पर लगाया है. आप शो में देख सकते हैं कि वह बारबार सबको बोल रही है कि डिंपी की मौत की जिम्मेदार आध्या है. लेकिन अनुपमा अपनी बेटी की सुरक्षा कवच बनकर खड़ी है.

आध्या हुई बेहोश

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सबको संभालने की कोशिश कर रही है. डिंपी की मौत के बाद आशा भवन में मातम छाया हुआ है. तो दूसरी तरफ अंश बारबार अपनी मां के बारे में पूछता है. ऐसे में पाखी उस चिल्लाती है और अंश फूटफूट कर रोने लगता है. तो वहीं आध्या का पारा हाई होता है और डिंपी का नाम लेकर चिखने लगती है. इतना ही नहीं वह अनुपमा को भी धक्का देती है, लेकिन डौली इस हालत में भी उसे डिंपी की मौत का जिम्मेदार बताती है. दूसरी तरफ अनुपमा अपनी बेटी का साथ देती है और शाह परिवार से लड़ती है. आध्या बेहोश हो जाती है. दूसरी तरफ टीटू अंश का ख्याल रखता है.

अनुज को खाई में धक्का देगा अंकुश

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को बारबार फोन करेगी और तब अनुज को पता चलेगा कि आशा भवन में कुछ गलत हुआ है. अनुपमा अनुज को तुरंत आने के लिए कहेगी ऐसे भी अगली फ्लाइट की टिकट बुक कर लेता है. तभी एयरपोर्ट पर उसे लगता है कि कोई उसका पीछा कर रहा है और एयरपोर्ट के बाहर उसे अंकुश मिलेगा. अंकुश गिरगिट की तरह अपना रंग बदलेगा और उससे माफी मांगेगा. वह अनुज को कहीं सूनसान जगह पर ले जाएगा और खाई में धक्का दे देगा.

क्या अनुज कपाड़िया की शो से होगी छुट्टी

हाल ही में अनुपमा से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें लीप के बाद शो की झलक दिखाई गई है. इस प्रोमो को देखकर ये लगता है कि शो में काफी कुछ बदलने वाला है. अनुपमा का लुक पूरी तरह बदल गया है और नए कालाकार नजर आ रहे हैं. अनुपमा में अब शिवम खजुरिया लीड ऐक्टर की भूमिका निभाएंगे.  प्रोमो में शाह परिवार में पर सिर्फ बापू जी नजर आए हैं, जिस वजह से माना जा रहा है कि बाकी सभी कलाकारों की छुट्टी हो जाएगी. शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लीप आने के बाद अनुज कपाड़िया की भी छुट्टी हो जाएगी?

Anupama : क्या जेल जाएगी आध्या ? अपनी बेटी को कैसे बचाएगी अनुपमा

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटैनमेंट हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज और अनुपमा की शादी की रस्में चल रही हैं. आशा भवन में खुशियों का माहौल है, तो दूसरी तरफ आग लग जाती है, जिसमें आध्या और डिंपी फंस जाते हैं.

शो में ये भी दिखाया गया कि आध्या आग में बेहोश हो जाती है. दूसरी तरफ अनुपमा अपनी बेटियों को बचाने की कोशिश करती है.

डिंपी की हालत हुई खराब

अनुपमा डिंपी और आध्या के पास पहुंच जाती है, लेकिन वह आग से वह आध्या को बचा पाती है. तो वहीं डिंपी काफी जल जाती है, उसे सब हौस्पिटल लेकर जाते हैं. इधर बा बहुत ज्यादा डर जाती हैं. मीनू उन्हें शांत करवाती है.

आध्या की साइड लेगी अनुपमा

जैसे डिंपी की हालत के बारे में टीटू को पता चलता है. वह दौड़ेदौड़े अस्पताल जाता है. वह हादसे की वजह भी पूछता है. तो डॉली अपनी भड़ास निकालती है. वह आध्या को डिंपी की इस हालत का जिम्मेदार बताती है. इस दौरान अनुपमा आध्या की साइड लेती है.

आध्या को दोषी ठहराएगी डौली

शो में आप देखेंगे कि डौली नमक-मिर्च लगाकर आग लगने की घटना और डिंपी के फंसने की बात बताती है. वह बारबार डिंपी की हालत की जिम्मेदार आध्या को बताती है. वह कहती है कि आध्या ने डिंपी को जानबुझकर धक्का दिया है. इस घटना को लेकर अनुपमा और डिंपी में बहस होने लगती है. दूसरी तरफ पाखी भी अपनी बुआ का साथ देती है.

आध्या के खिलाफ होगी पुलिंस कंप्लेंट

लेकिन डौक्टर बाहर आकर डिंपी की हालत नाजुक बताते हैं. आशा भवन में सभी लोग बहुत ही टेंशन में होते हैं. अस्पताल में भी डौक्टर सबको रुकने से मना करता है, लेकिन टीटू डिंपी के पास रुकता है. तो वहीं इधर आध्या काफी डरी हुई होती है. शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब आध्या के खिलाफ पुलिस कंप्लेट होगी, तो क्या वह गिरफ्तार हो जाएगी ?

YRKKH : अभिरा के इमशोन्स के साथ खेलेगी रूही, अपना बच्चा देने का करेगी ऐलान

टीवी का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishat Kya kehlata Hai) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो का ट्रैक अभिरा, अरमान और रूही के इर्दगिर्द दिखाया जा रहा है. सीरियल की कहानी में लीप आने के बाद अरमान और अभिरा की जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है.

औफिस में बखेड़ा खड़ा करेगा अरमान

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अरमान का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वह अपने औफिस के लोगों पर बुरी तरह भड़क जाता है. अभिरा के कारण औफिस में अरमान नया ड्रामा खड़ा कर देता है. अरमान से बात करने की कोशिश करती है. अभिरा की वजह से अरमान औफिस में भी बखेड़ा खड़ा कर देता है. दूसरी तरफ अभिरा मनीष से अपने दिल की बात बताती है.

अरमान की मां का बर्थडे किया जाएगा सेलिब्रेट

मनीष उसे समझाता है और कहता है कि अभिरा को अपनी जिंदगी पर फोकस करना चाहिए. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि अभिरा परिवार को दिखाएगी कि रूही इस पार्टी की हर तैयारी कर रही है.

रूही का होगा ऐक्सीडेंट

तो दूसरी तरफ रात होते ही अरमान अपनी मां के पास पहुंच जाएगा. वह अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देगा. लेकिन वह अभिरा को पार्टी में शामिल होने से मना करेगा. अगले दिन पूरा पोद्दार परिवार विद्दा का बर्थडे सेलिब्रेट करेगा. इसी बीच अभिरा और अरमान में जमकर लड़ाई होगी. ऐसे में अरमार घर से बाहर चला जाएगा और अभिरा उसका पीछा करेगी. दूसरी तरफ रूही का ऐक्सीडेंट हो जाएगा.

अभिरा की भवनाओं के साथ खेलेगी रूही

हौस्पीटल में चेकअप करवाने के बाद सबको पता चलेगा कि रूही मां बनने वाली है. ऐसे में वह अपना बच्चा अभिरा को देने का ऐलान करेगी. वह अपने प्रेग्नेंसी के जरिए अभिरा की भवनाओं के साथ खेलेगी. अभिरा से यह वादा कर के वह अबौर्शन करवा देगी. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि  मनिष को लगा कि अभिरा कभी मां नहीं बन सकती, इसलिए विद्दा उसे नहीं अपना रही है. परिवार के लोगों ने भी इस बात से सहमती जताया. शो में लीप आने के बाद अरमान पूरी तरह बदल गया है. अरमान अपने परिवार के लोगों से भी मुंह मोड़ लिया है.

YRKKH : अभिरा और अरमान के बीच बढ़ रही हैं दूरियां, रूही बनने वाली है मां

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सीरियल में अरमान और अभिरी की शादी का ट्रैक चल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमैंट हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान की मां विद्या इस शादी से खुश नहीं है. शो के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में…

सीरियल में आएगा 3 साल का लीप

शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या ने अरमान को अपना बेटा मानने से मना कर दिया है. दूसरी तरफ रूही और रोहित अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि सीरियल में मेकर्स नया लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं.अगर सीरियल में लीप दिखाया जाता है, तो अरमान, अभिरा और रूही की जिंदगी में कई तरह के बदलाव आएंगे.

 अभिरा और अरमान के बीच बढ़ रही हैं दूरियां

सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभिरा की शादी के बाद उन्हें कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दोनों पतिपत्नी आपस में ठीक से बात भी नहीं कर रहे हैं. शादी के बाद अरमान की मां ने नया ड्रामा खड़ा कर दिया है, जिसके कारण वह अभिरा से दूरदूर रह रहा है. जिसके कारण अभिरा बहुत दुखी है, उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा है.

क्या अरमान को भूल जाएगी रूही

तो वहीं रूही अरमान को भूलकर रोहित के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, शो में तीन साल का लीप आएगा, जिससे शो में महाट्विस्ट दिखाया जाएगा. सीरियल गौसिप के अनुसार, अभिरा पोद्दार फर्म ज्वाइन कर लेगी, लेकिन वह अरमान से दूर हो जाएगी. दोनों शादी का सिर्फ फर्ज निभाएंगे. उनके बीच कई गलतफहमियां बढ़ेंगी.

रूही बनने वाली है मां?

शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या अपने बेटे अरमान और अभिरा को जमकर कोस रही है. जिससे दादी सा भड़की है. लेकिन इसी बीच दी सा अभिरा को पोद्दार फर्म ज्वाइन करने का औफर देगी. तो वहीं अभिरा परेशान होगी. वह दादी सा को मना करे या नहीं ? सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अरमान अपने पापा समझाएगा कि उसे अभिरा से दूर रहना होगा. दूसरी तरफ रूही परिवार को पता चलेगा कि रूही मां बनने वाली है. ये सुनकर सबके होश उड़ जाएंगे.

अभिरा और रूही करवाचौथ का रखेंगी व्रत

शो में करवाचौथ का ट्रैक भी दिखाया जाएगा. अभिरा और रूही शादी के पहली करवाचौथ की तैयारी करेंगे. हालांकि रूही रूही अरमान के लिए व्रत रखेगी. जैसे ही ये सच अभिरा के सामने आएगा. उसे बड़ा झटका लगेगा. शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अभिरा और अरमान की जिंदगी में आया तूफान कैसे थमेगा?

लीप के बाद Anupama को टक्कर देने आएगी ये ऐक्ट्रैस, क्या आध्या का किरदार निभाएंंगी शिवांगी जोशी?

टीवी का पौपुलर सीरियल अनुपमा (Anupama) लगातार कई दिनों से सुर्खियों में हैं. इस शो में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने सीरियल को अलविदा कह दिया. तो वहीं कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई कि काव्या यानी मदालसा शर्मा ने भी इस शो को छोड़ दिया है.

रिपोर्ट में बताया गया कि इस शो में 15 साल का लीप दिखाया जाएगा. जिसमें कई कलाकारों की छुट्टी होगी. रुपाली गांगुली (अनुपमा) और गौरव खन्ना (अनुज) भी इस शो में नजर नहीं आएंगे. जिससे फैंश काफी निराश हो गए थे. लेकिन वहीं इस सीरियल से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया, जिसमें बताया गया कि लीप आने के बाद अनुपमा की लीड ऐक्ट्रैस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो में नजर आएंगे.

लीप के बाद अनुपमा की कहानी में होगा ये बदलाव?

सीरियल में लीप आने के बाद शो की कहानी में कई नए बदलाव आएंगे. रिपोर्ट्स की माने तो शो की कहानी काजल नाम की लड़की के इर्दगिर्द घूमेगी. काजल एक जिंदा दिल, मौज मस्ती करने वाली लड़की का किरदार होगा. जो अपने पिता को बहुत प्यार करती है, लेकिन अपनी मां की गलती के कारण वह अपने पिता को खो देती है. वह अपनी मां को पिता की मौत का जिम्मेदार मानती है. ऐसे में वह अपना घर छोड़ देती है.

खबरों के अनुसार, सीरियल में दिखाया जाएगा कि काजल अकेले अपने पिता का सपना कैसे पूरा करने के लिए संघर्ष करती है. वह एक ऐसी लड़की है, जो गरीब लोगों का मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. किरदार के बारे में जानकर तो ऐसा लग रहा है कि यह लड़की अनुपमा की तरह लोगों को जमकर ज्ञान देने वाली है. खैर ये तो सीरियल में लीप के आने के बाद ही काजल के किरदार के बारे में विस्तार से पता चलेगा.

क्या शिवांगी जोशी अनुपमा में लेंगी एंट्री?

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोश जो शो में 7 सालों तक नायरा का किरदार निभाया था. दर्शकों ने इस किरदार को खूब पसंद किया था. ऐसे में खबर आ रही है कि शिवांगी जोशी के आध्या के किरदार में नजर आ सकती है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया है.

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में लव एंगल दिखाया जा रहा है. जिसमें मीनू और सागर की प्रेम कहानी को फोकस किया जा रहा है. शो में आप देखेंगे कि सागर मीनू को लेकर टेंशन में रहता है. तो दूसरी तरफ डौली मीनू को लेकर अंदर आती है. तोषु और पाखी डांस करते हु आते हैं. डौली बताती है कि मीनू का रिश्ता पक्का कर दिया है और डौली मान गई है. ये सुनकर सब हैरान हो जाते हैं और सागर का दिल टूट जाता है.

पाखी को आध्या घर से निकालेगी बाहर

शो में आगे दिखाया जाएगा कि शाह परिवार के सभी लोग मीनू का इंतजार करते हैं. तभी डिंपी सबको बताती है कि मीनू और सागर घर से गायब है. ऐसे में डौली का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. वह अनुपमा को खूब खरीखोटी सुनाती है. इतना ही नहीं अनुपमा पर सागर और मीनू को भगाने का आरोप भी लगाती है.  दूसरी तरफ आध्या भड़क जाती है और अपनी मां के साथ इस बदतमीजी का करारा जवाब देती है. आध्या पाखी को खूब सुनाती है और घर से बाहर निकलने के लिए कह देती है.

मीनू और सागर भागकर करेंगे शादी

दूसरी तरफ सागर और मीनू शादी करके आ जाते हैं. डौली ये बर्दाश्त नहीं कर पाती है. वह अपनी बेटी का मांग साफ करने लगती है, लेकिन अनुपमा बीच में आकर रोकती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा सागर और मीनू की शादी को लेकर अनुपमा क्या फैसला करेगी?

YRKKH : विद्दा पोद्दार हाउस से अभिरा को निकालेगी बाहर, अपनी मां की बात मानेगा अरमान?

टीवी का चर्चित सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के दर्शकों की संख्या अनगिनत है. यह सीरियल साल 2009 से दिखाया जा रहा है. इन बिते सालों में शो की कहानी में कई उतारचढ़ाव और लीप दिखाए गए. लेकिन दर्शकों का इस शो को लेकर इंट्रैस्ट बढ़ता ही गया. शो में अब तक कई कालाकर बदल चुके हैं. सीरियल में रोजाना एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिलता है. आज आपको इस सीरियल के नए अपडेट के बारे में बताएंगे.

ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब तक दिखाया गया है कि शादी से ठीक पहले रूही जमकर आंसू बहाती है और अभिरा से माफी मांगती है. तो दूसरी तरफ अभिरा अरमान के साथ मंडप में बैठ जाती है. दोनों की शादी होती है और वो दोनों परिवार का आशीर्वाद लेते हैं.

yeh rihsta kya kehlata hai

अरमान और अभिरा छोड़ेंंगे अपना घर

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान की मां विद्दा अभिरा और अपने बेटे की बेइज्जती खुद को कमरे में बंद कर लेगी. अरमान अपनी मां की ये हालत देखकर घबरा जाएगा. वह बिना देर किए अपनी मां को मनाने जाएगा. हालांकि विद्या अपने कमरे का दरवाजा खोल देगी, अरमान अपनी मां से माफी मांगेगा लेकिन वह कहेगी कि अगर अरमान अभिरा को छोड़ेगा तभी उसको माफी मिलेगी.

yeh rishta kya kehlata hai

अपनी मां को याद करेगा अरमान

शो में आप आगे देखेंगे कि अरमान अभिरा इसके लिए राजी हो जाएगा, लेकिन वह भी अभिरा के साथ घर छोड़ देगा. पोद्दार हाउस से निकलने के बाद अरमान और अभिरा को काफी संघर्ष करना पड़ेगा और दोनों आम आदमी की तरह जिंदगी जिएंगे. अरमान को अपनी मां की याद आएगी, लेकिन वह कठोर बनकर फैसला करेगा कि वह कभी भी अपने परिवार को अपना चेहरा नहीं दिखाएगा.

अरमान ने रूही को किया जमकर जलील

सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा था कि शादी के बाद अरमान और अभिरा को कई चैलेंजेस का सामना करना पड़ा. अरमान की मां ही उसकी दुश्मन बन गई. तो दूसरी तरफ अरमान ने रूही को जमकर जलील किया. उसने दावा किया कि रूही उससे प्यार नहीं करती है. रूही को सबक सिखाने के बाद अरमान अभिरा के पास गया और उसने अपने दिल की बात कही. अरमान ने कहा कि वह सिर्फ और सिर्फ अभिरा से प्यार करता है. जिसके बाद दोनों शादी करने के लिए मंडप में गए.

तो इधर अरमान की मां विद्या आगबबूला हो गई और कहा कि कि शादी के बाद अरमान और अभिरा  कभी भी खुश नहीं रहेंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि परिवार से दूर अरमान और अभिरा अपनी नई जिंदगी में आने वाली मुश्किलों का कैसे सामना करेंगे?

क्या Anupama और अनुज कभी नहीं करेंगे शादी ? अपने प्यार की खातिर आवाज उठाएगी मीनू

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो अनुपमा (Anupama) दर्शकों का कई सालों से फेवरेट बना हुआ है. शो के हर एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा दिखाया जाता है, जिससे दर्शकों का इंट्रैस्ट बना रहता है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि तोषु और सागर के बीच हाथापाई होती है, तो दूसरी तरफ अनु के सामने मीनू की पोलपट्टी खुल जाती है. आइए जानते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में…

अनुज से अपना दर्द बयां करेगी अनुपमा

सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज सागर और मीनू के बारे में अनुपमा को समझाएगा और कहेगा कि वो दोनों एडल्ट है और समझदार भी. शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अनुज से अपना दर्द बांटती है और कहती है कि उसके दुख कभी खत्म होने का नाम ही नहीं लेते. अकसर कुछ न कुछ लगा रहता है.

डौली अपनी बेटी की शादी के लिए ढूढेगी लड़का

शो में धमाकेदार ट्विस्ट आपको देखने को मिलेगा जब डौली अपनी बेटी मीनू की शादी का ऐलान करेगी. ये बात सुनकर सब हैरान हो जाएंगे. डौली किसी की भी नहीं सुनेगी. तोषू और पाखी मिलकर सागर के सामने मीनू के लिए लड़का सिलैक्ट करेंगे. दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को समझाता है कि उसे मीनू और सागर का साथ देना चाहिए. अनुज अपनी अनु से ये भी कहता है कि वह सगार और मीनू से मुंह नहीं मोड़ सकती और उन दोनों को प्यार करने से मना भी करने का हक नहीं है.

डौली को सही ठहराएगी अनुपमा

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि अनुपमा डौली को सही ठहराती है और कहती है कि हर मां चाहती है उसकी बेटी की शादी बड़े घर में हो. तो दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को समझाता है. लेकिन एक मां होने के नाते अनुपमा कहती है कि अगर मीनू और सागर परिवार के खिलाफ जाकर कुछ भी करते हैं तो ये उनके लिए गलत होगा.

बा और डौली को आईना दिखाएगी मीनू 

सीरियल में ये भी दिखाया जाएगा कि डौली और बा मीनू को सागर को भूलने की सलाह देते हैं. बा घर के इज्जत की बात करती है और कहती है कि लव मैरिज गलत फैसला है. वह मीनू को समझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन मीनू भी चुप नहीं बैठती, वह कहती है कि आप किसी इज्जत की बात कर रही हैं, पूरे मोहल्ले का सामने हमारी बेइज्जती हुई, घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया गया. मीनू ने आगे ये भी कहा कि शाह परिवार को अनुपमा के कारण शरण मिली है.

क्या अनुपमा और अनुज की नहीं होगी शादी

इतना ही नहीं वह वनराज के बारे में भी जिक्र करती है. मीनू कहती है कि आप फिर भी इज्जत की बात कर रही हैं, मामू पैसे लेकर भाग गए. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज अनुपमा को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन अनु ने कुछ समय मांगा. वह फिर से शादी करने से डरती है. अनुज उसे समझाता है.

अवार्ड शो के दौरान Anupama को क्यों आया गुस्सा, क्या सीरियल में आएगा 15 साल का लीप?

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में इन दिनों कई ट्रैक दिखाए जा रहे हैं. जिससे दर्शकों को इस सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज-अनुपमा धीरे-धीरे करीब आ रहे हैं. दोनों पहले की तरह एकदूसरे में खोए नजर आ रहे हैं.

मौका देखकर अनुज अपनी अनु से अक्सर प्यार का इजहार कर देता है. तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा भी फुरसत के पल में अनुज को याद कर लेती है. दोनों का रोमांटिक सीन भी दिखाया जा रहा है. सीरियल में काफी दिनों से वनराज को गायब दिखाया जा रहा है.

आशा भवन में तोषु फिर चलेगा घटिया चाल

दूसरी तरफ आशा भवन में शाह परिवार के लोग सबके साथ रह रहे हैं. पाखी और तोषु भी लौटकर आ गए है. अनुपमा ने उन दोनों को फिर से रहने की अनुमति दे दी है. लेकिन वो दोनों भाई-बहन अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषु आशा भवने में चोरी करेगा तभी मीनु और सागर देख लेंगे, लेकिन तोषु चाल चलेगा और उल्टा इल्जाम सागर और मीनु पर लगाएगा कि सागर चोरी कर रहा था ताकि वो मीनु को लेकर घर से भाग सके.

शो में आएगा 15 साल का लीप ?

सीरियल गौसिप के अनुसार, इस सीरियल के मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीरियल अनुपमा में एक बार फिर लीप लाने की प्लानिंग की जा रही है. यह लीप 15 साल बाद की होगी. जिससे शो की कहानी पूरी तरह पलट जाएगी. मेकर्स अनुपमा की कहानी में ढेर सारा ड्रामा लाने की तैयारी कर रहे है. एक रिपोर्ट की माने तो अनुपमा को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, शो में अब सीधा 15 साल का लीप दिखाया जाएगा, जिससे शो के बहुत से कलाकारों की छुट्टी होगी. सीरियल में सिर्फ अनुपमा और अनुज ही नजर आएंगे. मेकर्स इस शो में नए कलाकारों को लाने की तैयारी कर रहे हैं.

स्टार परिवार अवार्ड के दौरान रुपाली गांगुली गुस्से में निकली बाहर

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बीती रात एक अवार्ड शो में नजर आईं. स्टार परिवार अवार्ड फंक्शन में ऐक्ट्रैस ने कई अवार्ड्स भी जीता और स्टेज पर अपनी खुशी भी जाहिर की. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अनुपमा गुस्से में इस अवार्ड फंक्शन से बाहर निकलती नजर आ रही है.

इस वायरल वीडियो में  अनुपमा गोल्डन कलर के आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही है. वह बीच सड़क पर फोन पर किसी से बात करती नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि ‘तेरा क्या चक्कर है, बता मैं निकलूं या फिर नहीं निकलूं. मैं कोई अवार्ड लेकर नहीं जा रही.’ इसके बाद रुपाली गांगुली स्कूटी के पीछे बैठती हैं और वहां से निकल जाती हैं. रुपाली गांगुली शहनाज गिल के मैनेजर कौशल जोशी के साथ स्कूटी पर इवेंट से निकलती नजर आ रही हैं. शो के दौरान अनुपमा क्यों क्यों भड़कीं, इस बात की कोई जानकारी नहीं सामने आई है.

Jhanak : जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है झनक, अर्शी को ठुकरा कर हौस्पिटल पहुंंचा अनिरुद्ध

Jhanak Episode update : स्टार प्लस के शो झनक की कहानी दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनिरुद्ध अर्शी और पूरे परिवार से लड़कर मुंबई झनक के पास पहुंचता है. बोस परिवार में इस बात को लेकर तीखी बहस होती है. तो दूसरी तरफ अनिरुद्ध हौस्पिटल में जाकर झनक से मिलने के लिए रिस्पेसनिस्ट से रिक्वेस्ट करता है.

आदित्य और अनिरुद्ध में होगी बहस

लेकिन आदित्य बीच में उसे रोकता है ऐसे में अनिरुद्ध का पारा चढ़ जाता है और वह कहता है कि किस हक से वह उसे रोक रहा है, ऐसे में आदित्य कहता है कि वह झनक का दोस्त है. आदित्य अनिरुद्ध को झनक के लिए बांड पेपर पर सिग्नेचर करने के बारे में भी बताता है, लेकिन अनिरुद्ध उस पर सिग्नेचर करता है. वह नर्स से भी पूछता है कि अस्पताल की फीस कितनी है. डौक्टर उसे बताते हैं कि आदित्य पहले ही पैसे दे चुके हैं. झनक के साथ बुरा व्यवहार करने और उसका सम्मान न करने के लिए आदित्य अनिरुद्ध का मजाक उड़ाता है.

झनक से अनिरुद्ध कहता है अपने दिल की बात

दूसरी तरफ झनक अनिरुद्ध को देखकर चौंक जाती है. झनक पूछती है कि वह क्यों आया है, और अनिरुद्ध कहता है कि जब उसने उसके स्वास्थ्य के बारे में सुना, तो वह दूर नहीं रह सका. फिर झनक उससे पूछती है कि अगर उसकी डिलिवरी होती तो क्या वह आता?

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध बात ही बातों से झनक से कहने की कोशिश करता है कि वह उसके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है और वह उससे पत्नी मानता है. झनक से अनि ये भी कहता है कि औपरेशन के बाद झनक सबसे पहले उसका चेहरा देखेगी. शो में आप ये भी देखेंगे कि बोस हाउस में अर्शी और उसकी मां ने बखेड़ा खड़ा किया है. दूसरी तरफ अनि की भाभी उन दोनों को भड़काते नजर आ रही है. शो में आप ये भी देखेंगे कि झनक का औपरेशन होगा. वह जिंदगी और मौत के बीच जूझेगी. दूसरी तरफ आदित्य और अनिरुद्ध घबरा जाएंगे. झनक की हालत खराब होती जाएगी.

क्या आदित्य से शादी करेगी झनक

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य कपूर झनक को शादी के लिए प्रपोज करता है. लेकिन झनक इनकार कर देती है, कहती है कि प्यार एक बार होता है और वह अनिरुद्ध से करती है. झनक आदित्य से ये भी कहती है कि वह उसका दोस्त है और हमेशा रहेगा. उसने उसका बहुत साथ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में ट्विस्ट आएगा और दिखाया जाएगा कि झनक आदित्य से शादी कर के अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें