सुसाइड करेगी काव्या तो तलाक के बाद वनराज को अपना मंगलसूत्र देगी अनुपमा, पढ़ें खबर

टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाने वाले स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में नया मोड़ आने वाला है. जहां बीते दिनों समर-नंदिनी की सगाई हो चुकी है तो वहीं शो में जल्द ही अनुपमा और वनराज का तलाक होने वाला है. वहीं इस बीच सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट भी आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

मंगलसूत्र देगी अनुपमा

हाल ही में सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें फैमिली कोर्ट में अनुपमा (Rupali Ganguly) और वनराज (Sudhanshu Pandey) तलाक के पेपर्स पर साइन करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जहां वनराज इस तलाक से खुश नहीं है तो वहीं अनुपमा अपने फैसले पर अड़ी हुई है. वहीं प्रोमो में दिखाया गया है कि तलाक देने के बाद काव्या (Madalsa Sharma) के दिए वादे के खातिर अनुपमा अपना मंगलसूत्र वनराज को दे देगी. साथ ही शाह हाउस छोड़ने का फैसला भी करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ को भूल ‘काव्या’ के साथ मस्ती करते दिखे बच्चे, तो पत्नी से बोले वनराज- ‘आती क्या खंडाला’

काव्या करेगी सुसाइड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepannita Pati (@serial_dunia_)

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि समर-नंदिनी की सगाई में बवाल मचाने वाली काव्या को सबक सिखाने के लिए वनराज उससे कहता है कि वह अनुपमा से तलाक नहीं देगा और ना ही उसकी जिंदगी में वापस आएगा, जिसके कारण काव्या अपकमिंग एपिसोड में सुसाइड करने की कोशिश करती नजर आएगी. हालांकि वनराज और अनुपमा उसे बचा लेगें. लेकिन इस बीच काव्या, अनुपमा से वादा लेगी कि वह वनराज को छोड़कर उसकी जिंदगी से दूर चली जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

बता दें, वनराज से तलाक के बाद अनुपमा का नया सफर शुरु होने वाला है, जहां अनुपमा नए लुक में नजर आएगी तो वहीं अपनी लाइफ को एक नई दिशा देने की भी कोशिश करेगी. वहीं इस दौरान उसका साथ समर–नंदिनी औऱ उसका पूरा परिवार देता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- काव्या से सारे रिश्ते तोड़ेगा वनराज, अनुपमा के लिए करेगा ये फैसला

अनुपमा जानेगी अपनी बीमारी का सच तो वनराज लेगा तलाक का फैसला, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां हाल ही में सीरियल में एक्टर अपूर्वा अग्निहोत्री की एंट्री हुई है तो वहीं अनुपमा को ओवेरी कैंसर होने की बात शाह परिवार के सामने आ गई है. लेकिन आने वाले एपिसोड में मेकर्स और नए धमाके लाने को तैयार हैं आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा के लिए शाह परिवार ने लिया ये फैसला

अब तक आपने देखा कि डौक्टर अद्वैत ने वनराज और उसके परिवार के सामने अनुपमा की बीमारी का खुलासा कर दिया है. वहीं यह जानने के बाद पूरा शाह परिवार टूट गया है. हालांकि वह अनुपमा के लिए खुश रहने का फैसला करते हैं ताकि उसे बीमारी के बारे में ना पता चल सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@anupamaafp__)

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu एक्ट्रेस Avika Gor ने बताया परिवार को कोरोना होने दर्द, कही ये बात

वनराज लेगा तलाक का फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

अनुपमा की बीमारी जानने के बाद जहां वनराज टूट गया है तो वहीं वह तलाक ना लेने का फैसला करता है. लेकिन आने वाले एपिसोड में वनराज ये फैसला बदलने वाला है. दरअसल, समर वनराज से कहता है कि अगर आप उसकी मां को खुश देखना चाहते है तो उन्हें तलाक दे दीजिए, जिसके कारण अपकमिंग एपिसोड में वह अनुपमा को तलाक दे देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

अनुपमा जानेगी सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को खुश रखने के लिए जहां पूरा शाह परिवार खुश होने का नाटक कर रहा है तो वहीं काव्या ने वनराज को छोड़ने का फैसला कर लिया है. लेकिन अब आगे अनुपमा को उसकी बीमारी का सच पता लग जाएगा. वहीं वह अपने परिवार से कहेगी कि वह कब तक उसकी मौत का सच छिपाने वाले हैं. दूसरी तरफ डौक्टर अद्वैत को अनुपमा की बीमारी को लेकर कुछ अंदेशा होगा. इसके लिए वह शाह परिवार में कदम रखेगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ‘अनुपमा’ के इस एक्टर ने किया शूटिंग करने से मना, पढ़ें खबर

राम कपूर नहीं ये फेमस एक्टर बनेगा ‘अनुपमा’ का नया हमसफर! पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा के हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. हर कोई सीरियल में आने वाले नए-ट्विस्ट एंड टर्न्स का इंतजार कर रहा है. जहां हाल ही में खबर थी कि राम कपूर शो का हिस्सा बनने वाले हैं तो वहीं अब अनुपमा और वनराज की जिंदगी में आने वाले नए सदस्य का भी खुलासा हो गया है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो एक्टर, जो आएगा अनुपमा की जिंदगी में नजर…

ये एक्टर आएगा अनुपमा में नजर

हाल ही में सीरियल अनुपमा में राम कपूर की एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए थे. हालांकि अब खबर है कि शो में दूसरे एक्टर की एंट्री होने वाली है, जो अनुपमा और वनराज की जिंदगी में खलबली मचा देगा. दरअसल, सीरियल अनुपमा में बौलीवुड से लेकर टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुके एक्टर अपूर्वा अग्निहोत्री नजर आने वाले हैं, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Apurva Agnihotri (@apurvaagnihotri02)

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर ‘काव्या’ संग मस्ती करते नजर आए ‘वनराज’, Photos Viral

अपूर्वा ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Apurva Agnihotri (@apurvaagnihotri02)

मेकर्स की तरफ से आधिकारिक बयान से पहले एक्टर अपूर्वा अग्निहोत्री ने हाल ही में शो में अपने कैरेक्टर को लेकर एक इंटरव्यू में कहा, ” मेरा कैरेक्टर अनुपमा और शाह परिवार की लाइफ में नया मोड़ लेकर आएगा. मैंने इस रोल के लिए हामी भरने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि यह कई मायनों में अलग है. मेरे किरदार में कई शेड्स हैं जो शो की कहानी में धीरे-धीरे खुलते जाएंगे. ”

टीवी पर वापसी को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Apurva Agnihotri (@apurvaagnihotri02)

लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी को लेकर एक्टर अपूर्वा अग्निहोत्री ने कहा कि मैं कुछ समय के बाद टीवी पर वापसी करने जा रहा हूं. जब अनुपमा के इस कैरेक्टर के लिए मुझे औफर किया गया तो मैं मना नहीं कर पाया क्योंकि शो के निर्माता राजन शाही टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक हैं और यह शो स्टार प्लस और टीवी पर सबसे हिट शो है, इसलिए रियलिटी में मैं इस औफर को मना नहीं कर पाया. ”


बता दें, शो में अनुपमा के रोल में नजर आने वाली रुपाली गांगुली ने भी काफी सालों बाद टीवी की दुनिया में वापसी की है, जिसके बाद उनका शो पहले नंबर पर है. वहीं शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तलाक से पहले घर छोड़कर चला जाएगा वनराज तो गुस्से और दर्द से बेहाल होगी अनुपमा

तलाक से पहले बदला अनुपमा का अवतार, वनराज संग बाइक पर सैर करतीं आईं नजर

सीरियल अनुपमा में नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. जहां जल्द काव्या का वनराज और अनुपमा के तलाक का सपना पूरा होने वाला है तो वहीं शो के मेकर्स ने कहानी में नया मोड़ लाने का प्लान बना लिया है. दरअसल, तलाक से पहले पाखी अपने माता पिता को अलग होने से रोकने के लिए नया प्लान बनाएगी, जिसके कारण काव्या की जलन भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. आइए आपको बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड की कहानी…

पाखी बनाती है ये प्लान

अब तक आपने देखा कि होली के बाद अनुपमा होश में आती है और बा और पूरे परिवार से भांग पीने के बाद किए गए अपने बर्ताव के लिए माफी मांगती है. हालांकि पाखी कहती है कि हमलोग आपसे नाराज नहीं है क्योंकि आपने अपने दिल की बात कही. दूसरी तरफ पाखी, वनराज से कहती है कि स्कूल में कुछ प्रोगाम हो रहा, जिसमें साथ में फैमिली भी चल सकती है तो आप भी साथ में चलिए. बा औऱ पूरा परिवार सोचता है कि उन्हें घूमने भेजकर अनुपमा और वनराज का तलाक रोक सकते है. वहीं काव्या, अनुपमा के वनराज के करीब होने से गुस्से में नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mypictures_fun (@mypicturesfun)

ये भी पढ़ें- तलाक से पहले अनुपमा कहेगी वनराज से दिल की बात तो काव्या का होगा ये रिएक्शन

साथ वक्त बिताएंगे वनराज-अनुपमा

इन्हीं मामलों के बीच काव्या का गुस्सा धीरे धीरे बढ़ने वाला है. दरअसल, आने वाले एपिसोड में परिवार और पाखी के कहने पर वनराज और अनुपमा बाइक पर घूमने के लिए जाएंगे. इस दौरान अनुपमा साड़ी के बजाय सूट में नजर आएगी तो वनराज जींस और टीशर्ट में दिखेगा. वहीं बाइक पर घूमने के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब भी नजर आएंगे. दूसरी तरफ काव्या, वनराज और अनुपमा को फोन करेगी. लेकिन दोनों बाइक पर होने के कारण फोन नही उठाएंगे, जिसके बाद काव्या गुस्से से लाल पीली हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serial Tv (@anupamaofficial3434)

बता दें, जल्द ही वनराज और अनुपमा और तलाक होने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी में नए किरदार की एंट्री होगी, जो अनुपमा की जिंदगी में प्यार की उम्मीद लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें- वनराज को सबसे पहले रंग लगाएगी अनुपमा तो काव्या को होगा बुरा हाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें