Lips को शेप देने वाली Surgery कैसे की जाती है, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

सुमन अपने होंठों की वजह से हमेशा खुद को असहज महसूस करती थी.उस के होंठ जन्म से ही कुछ बड़े और असमान आकार के थे, जिस वजह से उस ने खुद को आईने में देखना भी बंद कर दिया था.आत्मविश्वास की कमी ने उस की सामाजिक जिंदगी पर भी असर डाला था.

होंठों को ले कर उस की असुरक्षा इतनी गहरी थी कि वह लोगों से मिलनेजुलने में भी झिझकने लगी थी.उस ने हमेशा सोचा कि अगर मेरे होंठ सामान्य होते, तो क्या मेरी जिंदगी बेहतर होती?

एक दिन सुमन की सब से अच्छी दोस्त रिया ने उसे एक सुझाव दिया.रिया ने एक डाक्टर के बारे में बताया, जो शहर में लिप सर्जरी करता था.शुरुआत में सुमन ने इसे नजरअंदाज किया.लेकिन कुछ दिनों तक सोचने के बाद उस ने फैसला किया कि उसे आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कुछ करना होगा.

डाक्टर ने उसे सर्जरी के बारे में समझाया, संभावित परिणामों और जोखिमों पर चर्चा की और उसे आश्वासन दिया कि यह प्रक्रिया सुरक्षित है.

सर्जरी के बाद जब उस ने पहली बार खुद को आईने में देखा, तो सुमन को यकीन नहीं हो रहा था कि वह वही लड़की है, जो कभी आईने से डरती थी.

सुमन की लिप सर्जरी (Lip Surgery) ने उस की जिंदगी बदल दी.यह सिर्फ उस के चेहरे में बदलाव नहीं था, बल्कि उस की सोच, उस के आत्मविश्वास और उस के नजरिए में भी बदलाव था.अब वह अपने जीवन में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार थी.

लिप सर्जरी एक कौस्मेटिक प्रक्रिया है जो होंठों के आकार को बेहतर बनाने के लिए की जाती है ताकि होंठ आप की सुंदरता को बढ़ा सकें.लेकिन कुछ मामलों में इस सर्जरी का उद्देश्य होंठों को बड़ा या छोटा बनाना होता है ताकि चेहरे की सुंदरता बढ़ सके.

लिप सर्जरी आजकल एक लोकप्रिय कौस्मेटिक प्रक्रिया बन चुकी है, जो लोगों को अपने होंठों का आकार बदलने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करती है.हालांकि इसे करवाने से पहले सर्जन से सलाह लेना और संभावित जोखिमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना आवश्यक है.

लिप सर्जरी के प्रकार

लिप औग्मेंटेशन : इस प्रक्रिया में होंठों को बड़ा और अधिक उभरा हुआ दिखाने के लिए फिलर्स या सिलिकौन इंप्लांट्स का उपयोग किया जाता है.इस का उद्देश्य पतले होंठों को भरा और आकर्षक दिखाना होता है.

लिप रिडक्शन : इस प्रक्रिया में बड़े और भारी होंठों को छोटा किया जाता है.इसे उन लोगों के लिए किया जाता है जो अपने होंठों के आकार से असंतुष्ट होते हैं या जिन्हें बड़े होंठों की वजह से बोलने या खाने में कठिनाई होती है.

रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी : यह सर्जरी जन्मजात विकृतियों, दुर्घटना या किसी बीमारी के कारण होंठों को हुए नुकसान को ठीक करने के लिए की जाती है.इस के अंतर्गत कटेफटे होंठों की मरम्मत आदि शामिल हैं।

लिप सर्जरी के फायदे

होंठों का आकार बेहतर होता है.
चेहरे की सुंदरता में सुधार होता है.
आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
चिकित्सा समस्याओं (जैसे कटेफटे होंठ) का समाधान होता है.

सर्जरी की प्रक्रिया

लिप सर्जरी आमतौर पर लोकल ऐनेस्थीसिया के तहत की जाती है.सर्जन फिलर्स इंजैक्ट कर के या अतिरिक्त ऊतक हटा कर होंठों को नया आकार देता है.पूरी प्रक्रिया में लगभग 30 मिनट से 2 घंटे का समय लग सकता है और ज्यादातर मामलों में मरीज उसी दिन घर लौट सकते हैं.

रिकवरी स्पीड

लिप सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक सूजन और हलका दर्द हो सकता है.सर्जन की सलाह के अनुसार आराम और देखभाल करने से जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है.1 से 2 हफ्तों में अधिकांश लोग सामान्य गतिविधियों में वापस आ सकते हैं.

कैसे की जाती है लिप सर्जरी, क्या इसके कोई नुकसान हैं ?

अकसर आप ने सुना होगा कि किसी ऐक्ट्रैस ने अपने होंठों की कौस्मेटिक सर्जरी कराई है ताकि उन के होंठ सुंदर और आकर्षक लगें.

हाल ही में आयशा टाकिया का एक फोटो सामने आया था जिस में उन के लिप्स बहुत अजीब दिख रहे थे। लोगों का कहना था कि ऐक्ट्रैस ने लिप सर्जरी कराई है, इसी वजह से उन का चेहरा बदल गया है.

सिर्फ आयशा टाकिया ही नहीं, बल्कि कई ऐक्ट्रैस सुंदर दिखने के लिए कौस्मेटिक सर्जरी की मदद लेती हैं.

लिप सर्जरी को लिप औग्मेंटेशन के नाम से भी जाना जाता है. इस सर्जरी से होंठों को शेप में लाया जाता है. आइए, जानते हैं लिप सर्जरी के बारे में कुछ जरूरी बातें :

Close up on woman during lip filler procedure

क्या है लिप औग्मेंटेशन

यह एक तरह की प्लास्टिक सर्जरी है, जो लिप्स की सुंदरता निखारने के लिए की जाती है. यह सर्जरी उन लोगों के लिए ज्यादा जरूरी है, जिनशके लिप्स शेप में नहीं होते हैं. कई लोगों ने इस सर्जरी की मदद से अपने लिप्स को सुंदर बनाए हैं, लेकिन कुछ लोगों का लुक लिप सर्जरी के कारण खराब भी हुआ है.
इस सर्जरी की मदद से होंठ को शेप में लाया जाता है. उस में कोलैजन इंजैक्ट या फैट ट्रांसफर किया जाता है.

होंठ कम करने की सर्जरी एक ही समय में आप के ऊपरी होंठ, आप के निचले होंठ या दोनों होंठों के आकार को कम कर सकती है.

लिप औग्मेंटेशन से जुड़ी खास बातें

होंठों की कौस्मेटिक सर्जरी कराने से पहले ऐक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. क्योंकि यह सर्जरी हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है. अगर आप को कोई ऐलर्जी है, तो यह सर्जरी कराने से पहले डाक्टर को जरूर बताएं.

Beautiful woman lips before lip filler injections Fillers cosmetology aesthetic surgery and lip augmentation concept

होंठों की सर्जरी करवाने से पहले

होंठ कम करने की सर्जरी से पहले आप अपने कौस्मेटिक सर्जन से मिलें. आप के मन में जो भी सवाल हों, उन से पूछें. वह आप को इस कौस्मेटिक प्रक्रिया के बार में जानकारी देंगे. अगर आप का सर्जन निर्धारित करता है कि आप के लिप सर्जरी बेहतर है, तो ही आप लिप सर्जरी करवाएं.

कैसे की जाती है होंठों की सर्जरी

जानकारी के अनुसार, होंठों के अंदर और होंठ के एक सिरे से दूसरे सिरे तक छोटेछोटे चीरे लगाया जाता है. होठों को पतला करने और स्मार्ट लुक देने के लिए ऐकस्ट्रा स्किन और ऊतकों को हटा दिया जाता है. फिर टांकें लगा कर चीरों को बंद कर दिया जाता है. इस सर्जरी को पूरा करने में करीब 1 घंटे का समय लगता है.

भारत में होंठों की कौस्मेटिक सर्जरी करवाने का खर्च सर्जन की फीस और टैक्निकल चीजों के आधार पर अलगअलग हो सकती है. इस सर्जरी का खर्च ₹30,000 से ₹1,00,000 या इस से अधिक भी हो सकते हैं.

लिप औग्मेंटशन के फायदे

अगर आप अपने होठ को मनचाहा शेप देना चाहते हैं, तो यह सर्जरी आप के लिए सही औप्शन है. होंठों की खराब बनावट के कारण कई लोग डिप्रैशन के शिकार हो जाते हैं, ऐसे में यह कौस्मेटिक सर्जरी आप के लिए मददगार साबित हो सकती है. इस सर्जरी को कराने के दौरान किसी तरह का दर्द महसूस नहीं होता.

लिप औग्मेंटशन के साइड इफैक्ट्स

लिप सर्जरी करवाने के बाद होंठों में सूजन आ सकती है. कुछ लोगों को उस जगह पर रैडनेस आने की भी समस्या होती है. अगर सर्जरी करवाने के बाद कोई भी प्रौब्लम हो, तो अपने सर्जन से जरूर मिलें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें