अकसर आप ने सुना होगा कि किसी ऐक्ट्रैस ने अपने होंठों की कौस्मेटिक सर्जरी कराई है ताकि उन के होंठ सुंदर और आकर्षक लगें.

हाल ही में आयशा टाकिया का एक फोटो सामने आया था जिस में उन के लिप्स बहुत अजीब दिख रहे थे। लोगों का कहना था कि ऐक्ट्रैस ने लिप सर्जरी कराई है, इसी वजह से उन का चेहरा बदल गया है.

सिर्फ आयशा टाकिया ही नहीं, बल्कि कई ऐक्ट्रैस सुंदर दिखने के लिए कौस्मेटिक सर्जरी की मदद लेती हैं.

लिप सर्जरी को लिप औग्मेंटेशन के नाम से भी जाना जाता है. इस सर्जरी से होंठों को शेप में लाया जाता है. आइए, जानते हैं लिप सर्जरी के बारे में कुछ जरूरी बातें :

Close up on woman during lip filler procedure

क्या है लिप औग्मेंटेशन

यह एक तरह की प्लास्टिक सर्जरी है, जो लिप्स की सुंदरता निखारने के लिए की जाती है. यह सर्जरी उन लोगों के लिए ज्यादा जरूरी है, जिनशके लिप्स शेप में नहीं होते हैं. कई लोगों ने इस सर्जरी की मदद से अपने लिप्स को सुंदर बनाए हैं, लेकिन कुछ लोगों का लुक लिप सर्जरी के कारण खराब भी हुआ है.
इस सर्जरी की मदद से होंठ को शेप में लाया जाता है. उस में कोलैजन इंजैक्ट या फैट ट्रांसफर किया जाता है.

होंठ कम करने की सर्जरी एक ही समय में आप के ऊपरी होंठ, आप के निचले होंठ या दोनों होंठों के आकार को कम कर सकती है.

लिप औग्मेंटेशन से जुड़ी खास बातें

होंठों की कौस्मेटिक सर्जरी कराने से पहले ऐक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. क्योंकि यह सर्जरी हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है. अगर आप को कोई ऐलर्जी है, तो यह सर्जरी कराने से पहले डाक्टर को जरूर बताएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...