Waterproof Makeup से मानसून में बढ़ेगी खूबसूरती, फौलो करें ये Easy टिप्स

वाटरप्रूफ  मेकअप की सब से खास बात यह होती है कि इसे बारिश का पानी भी नहीं बिगाड़ पाता है. शादी और पार्टी में कैमरे और लाइट के सामने गरमी लगने से भी मेकअप बहने लगता है. ऐसे में भी वाटरप्रूफ मेकअप बहुत अच्छा रहता है. रेनडांस, स्विमिंग पूल और समुद्र किनारे गरमी की छुट्टियों का मजा लेते वक्त भी वाटरप्रूफ मेकअप का कमाल दिखाई देता है.

 

क्या है वाटरप्रूफ मेकअप

बौबी सैलून की स्किन, हेयर और ब्यूटी ऐक्सपर्ट बौबी श्रीवास्तव का कहना है, ‘‘पसीना आने पर मेकअप घुल कर त्वचा के रोमछिद्रों में चला जाता है, जिस से मेकअप बदरंग दिखाई देने लगता है. मेकअप रोमछिद्रों के जरिए शरीर में न जाए वाटरप्रूफ मेकअप में यही किया जाता है. त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर के किया गया मेकअप ही वाटरप्रूफ मेकअप कहलाता है. रोमछिद्रों को 2 तरह से बंद किया जाता है. तरीका नैचुरल वाटरपू्रफ और दूसरा प्रोडक्ट वाटरप्रूफ का होता है. नैचुरल  वाटरप्रूफ तरीके में त्वचा के रोमछिद्रों को बंद करने के लिए ठंडे तौलिए का प्रयोग किया जाता है. जिस तरह भाप लेने से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं. उसी तरह से ठंडा तौलिया रखने से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. इस के लिए बर्फ का प्रयोग भी किया जा सकता है. इस के बाद मेकअप करने से पसीना उसे बहा नहीं पाता है.’’

वाटरप्रूफ मेकअप की बढ़ती मांग को देखते हुए मेकअप प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों ने वाटरपू्रफ मेकअप प्रोडक्ट्स बनाने शुरू कर दिए. इन प्रोडक्ट्स के अंदर ही ऐसे तत्त्व डाल दिए जाते हैं जो मेकअप करने के दौरान त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देते हैं. इस से मेकअप त्वचा के अंदर नहीं जा पाता और पसीना उसे

बहा नहीं पाता है. इस तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स से मेकअप करते समय त्वचा को वाटरप्रूफ करने की जरूरत नहीं रहती है. वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स में क्रीम, लिपस्टिक, फेस बेस, रूज, मसकारा, काजल जैसी ढेर सारी चीजें अब बाजार में मिलने लगी हैं.

वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स सिलिकौन का प्रयोग कर के बनाए जाते हैं. इस में प्रयोग होने वाला डाइनोथिकौन औयल त्वचा को चमकदार बनाता है. यह वाटरप्रूफ मेकअप को आसानी से फैलने में मदद करता है. जहां वाटरप्रूफ मेकअप के तमाम फायदे हैं वहीं कुछ खामियां भी हैं, जिन्हें जान लेना भी जरूरी है. वाटरप्रूफ मेकअप को हटाने के लिए पानी का प्रयोग ही काफी नहीं होता है वरन बेबी औयल या फिर सिलिकौन औयल का भी प्रयोग करना होता है. इस का प्रयोग त्वचा पर खराब प्रभाव डालता है. इस से त्वचा को नुकसान पहुंचता है. त्वचा पर इन्फैक्शन हो जाता है. ज्यादा प्रयोग करने से समय से पहले त्वचा पर झुर्रियां भी पड़ने लगती हैं. इसलिए वाटरप्रूफ मेकअप का प्रयोग खास अवसरों पर ही करें. रोज इस का प्रयोग न करें.

जानें ब्यूटी ऐक्सपर्ट बौबी श्रीवास्तव से कुछ खास मेकअप टिप्स:

– इस मौसम में मेकअप करते समय डार्क शेड का प्रयोग कभी न करें. फाउंडेशन भी लाइट ही लगाएं. दागधब्बों को छिपाने के लिए वाटर बेस्ड फाउंडेशन का प्रयोग करें. अगर इस से चमक ज्यादा आने लगे तो पाउडर के बजाय ब्लौटिंग पेपर का प्रयोग करें.

– अपने गालों को गुलाबी दिखाने के लिए लाइट ब्लशर का प्रयोग करें. थोड़ा सा शिमर पाउडर आंखों के आसपास लगा कर उन्हें आकर्षक बना सकती हैं. होंठों पर लिपकलर लगाने के बाद चमकाने के लिए हलका लिपग्लौस लगाएं. लैक्मे मेकअप प्रोडक्ट्स में इस तरह का सारा सामान मिलता है.

– मसकारा दिनभर टिका रहे, इस के लिए बरौनियों के टिप्स पर मसकारा लगाएं. ऐसा करने से वह फैलता नहीं है.

– शाम की पार्टी का मेकअप करते समय नैचुरल मेकअप ही करें. शाम को धूप नहीं रहती, इसलिए चेहरे पर शिमर का प्रयोग कर सकती हैं. अगर आप धूप में निकल रही हों तो एसपीएफ -15 युक्त सनक्रीम या लोशन का प्रयोग जरूर करें. इस से त्वचा पर सनबर्न का असर कम होता है.

– स्विमिंग पूल में जाने से पहले और बाद में कीटाणुनिरोधक साबुन आदि से स्नान जरूर करें.

– इस मौसम में पूरे शरीर की डीप क्लींजिंग कराएं. सप्ताह में 1 बार बौडी मसाज कराएं. सप्ताह में 1 बार स्टीमबाथ जरूर लें. स्टीम लेते समय पानी में हलका बौडी औयल मिला लें.

– बाथटब में पानी भर कर उस में मिनरल साल्ट मिलाएं. 10-15 मिनट इस में गुजारें. फिर देखें त्वचा में चमक जरूर आएगी.

– जब भी तेज धूप से लौटें ठंडे पानी में पतला सूती कपड़ा डुबो कर निचोड़ लें और फिर उसे धूप से प्रभावित जगह पर थोड़ीथोड़ी देर के लिए रखें.

– एक टब में पानी भर नमक मिला कर हाथों और पैरों को 10 मिनट तक डुबोए रखें. इस से मृत त्वचा मुलायम हो जाएगी. इसे बाद में रगड़ कर आसानी से छुड़ाया जा सकता है. इस के बाद मौइश्चराइजर लगाएं. पैरों को 2 मिनट ठंडे पानी और 2 मिनट गरम पानी में बारीबारी से डुबोएं. इसे हौट ऐंड कोल्ड ट्रीटमैंट कहते हैं. इस से रक्तसंचार बढ़ता है.

हेयर केयर का भी रखें इन टिप्स से खास ख्याल

– अगर बाल छोटे हैं तो हलका कर्ल करा सकती हैं. बाल मीडियम साइज के हों या बढ़े हुए तो उन्हें बंधा हुआ हेयरस्टाइल देने की कोशिश करें. बाल खुले रखने हों तो उस हिसाब से कटे होने चाहिए. आजकल बालों को कलर कराने का ट्रैंड भी चल रहा है. यदि कलर करवाना है तो ब्लौंड हेयर या नैचुरल ब्राउन कलर कराएं.

– बालों में नियमित रूप से अच्छे किस्म के कंडीशनर का प्रयोग जरूर करें. इस से बाल चमकदार और मुलायम होते हैं. कंडीशनर लगाने का सब से अच्छा तरीका यह होता है कि बालों के ऊपरी हिस्सों से ले कर नीचे तक अच्छी तरह से लगाएं.

– बालों को चमकदार बनाने के लिए नैचुरल हिना का प्रयोग करें. इस से बालों को कमजोर होने से बचाया जा सकता है.

9 टिप्स: मौनसून में सही मेकअप से स्किन बनेगी ब्यूटीफुल

गरमी या मौनसून में कई प्रौब्लम का सामना करना पड़ता है, चाहे वह सही कपड़े का हो या मेकअप. अगर मेकअप की बात की जाए तो सही मेकअप करना मौनसून और गरमी में ज्यादा जरूरी होता है. गरमी में जहां पसीना बहने से आपका मेअप खराब हो जाता है तो वहीं मौनसून में नमी के कारण भी आपका मेकअप खराब होने का खतरा रहता है. इसीलिए इन मौसम में जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ख्याल रखें. साथ ही मौसम के अनुसार मेकअप का सही ढंग से इस्तेमाल करें. इसीलिए आज हम आपको मेकअप से जुड़े कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपनाकर इस मौसम में ब्यूटीफुल दिख सकती हैं.

1. गरमी में मेकअप के लिए कौस्मैटिक लेते समय आप औयलबेस्ड मेकअप की जगह वाटरप्रूफ मेकअप का चयन करें.

2. इस सीजन में ब्राइट मेकअप की जगह लाइट मेकअप आपकी स्किन को ब्यूटिफुल दिखाएगा. अगर आप की स्किन बेदाग है तो बेवजह उस पर फाउंडेशन का प्रयोग न करें.

ये भी पढ़ें- हेयरस्टाइल ट्राय करने के लिए ये 4 टिप्स से बाल रहेंगे हेल्दी

3. मेकअप की शुरुआत चेहरे व गले पर एस्ट्रिजैंट लोशन लगा कर करें. यह लोशन आप के फेस का एक्सट्रा औयल सोख लेगा.

4. इस मौसम में फेस पर ज्यादा मात्रा में पाउडर न लगाएं, क्योंकि ऐसा करने से चेहरे के पोर्स पसीने के बहाव को ब्लौक कर सकता है.

5. पाउडर लगाने के बाद गीले स्पंज या पफ को हल्के हाथ से फेस पर थपथपाएं. ऐसा करने से पाउडर लंबे टाइम तक फेस पर टिका रहेगा.

6. आंखों के आसपास ज्यादा मात्रा में पाउडर न लगाएं. आईशैडो पैंसिल आई मेकअप के लिए जरूरी होता है. ब्राउन या ग्रे कलर की आईशैडो पैंसिल आंखों के मेकअप को सौफ्ट और स्मोकी लुक देती हैं.

ये भी पढ़ें- 5 होममेड टिप्स: मौनसून में स्किन एलर्जी को रखें ऐसे दूर

7. चिलचिलाती गरमी के मौसम में प्लेन लिपग्लौस ही लिप मेकअप के लिए काफी है या फिर लाइट कलर की लिपस्टिक लगा कर उस पर लिपग्लौस लगा सकती हैं. इस मौसम में लिपस्टिक के डार्क शेड अवाइड करें.

8. गरमी में टी जोन में सब से ज्यादा पसीना आता है, इसलिए जरूरी है कि आप औयल सोखने वाले पैड यूज करें. इन्हें औयल औबर्र्ज्व पैड कहते हैं. इनके इस्तेमाल से चेहरा फ्रैश दिखेगा.

9. मेकअप उतारने के लिए अलकोहल फ्री मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें.

Edited by Rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें