आज के समय में हेयर फौल की समस्या अधिकांश लोगों को है, क्योंकि उनका प्रदूषण से ज्यादा सामना होता है. ऐसे में वे अपने झड़ते बालों को देख कर  परेशान हो उठते हैं और बाजार से अच्छे प्रोडक्ट्स खरीदने से पीछे नहीं हटते. लेकिन इसके बावजूद भी रिजल्ट कुछ खास नहीं निकलता. ऐसे में हम आप को बता रहे हैं कि आप घर बैठे ही अपनी हेयर फौल की समस्या का निदान कर सकते हैं. जानिए कैसे:

  1. ऐलोवीरा हेयर मास्क...

ऐलोवीरा हेयरफौल को रोकने के लिए बहुत ही कारगर उपाय है. यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ स्कैल्प की हैल्थ को सुधारने का काम करता है. इस के लिए आप बस पौधे के पल्प को सीधे अपने स्कैल्प और बालों में अप्लाई करे फिर 45 मिनट बाद उसे ठंडे पानी से धोएं. अगर आपको कोई ऐलोवीरा प्लांट न मिले या फिर पल्प निकालना मुश्किल लग रहा हो तो नायका आपको सलाह देता है कि आप इसकी जगह वेदिक लाइन हेयर पैक को ऐलोवीरा और जोजोबा औयल के साथ भी यूज कर सकती हैं.

यहां से खरीदें: वेदिक लाइन हेयर पैक 

2. एग हेयर मास्क...

अंडे की बदबू को सहन करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन अगर आप इस का फायदा जान लेंगे तो आप इसे लगाने में जरा भी आनाकानी नही करेंगे. अंडे में भरपूर मात्रा में सल्फर, फास्फोरस और प्रोटीन की मौजूदगी बाल झड़ने की समस्या को रोकने में काफी मददगार होती है. इस के लिए आप एक अंडे के सफेद भाग में एक छोटा चम्मच औलिव औयल व शहद मिला कर पेस्ट तैयार करें. फिर इस पेस्ट को जड़ों से टिप्स तक अप्लाई करके 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं. लेकिन अगर आपको इसकी स्मैल पसंद नहीं तो इसकी जगह आप नायका का ईवोवा हेयर न्यूट्रीऐंट विद ऐग औयल का भी यूज कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...