आजकल छीनाझपटी, लूटपाट की घटनाएं दिनबदिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में अगर आप पैसे निकालने या जमा कराने के लिए बैंक जा रही हैं, तब तो और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. निम्न बातों को अमल में ला कर अनचाही किसी घटना को आप रोक सकती हैं:

जहां तक संभव हो, अपने घर के किसी सदस्य के साथ ही बैंक जाएं और रास्ते में अपना ध्यान न बंटने दें.

रुपए जमा करने अथवा निकालने का फार्म घर पर ला कर रखें और घर से ही भर कर ले जाएं. ऐसा करने से बैंक में आप के समय की भी बचत होगी तथा फार्म भरते वक्त ध्यान बंटने पर जमा करने वाले रुपयों को भी किसी के द्वारा लूटने की संभावना नहीं रहेगी.

बैंक जाते वक्त अगर रास्ते में आप का कोई परिचित मिल जाए, तो उसे अपने बैंक जाने के बारे में न बताएं.

अगर आप रुपए जमा करने हेतु लाइन में खड़ी हैं, तो रुपयों वाला पर्स या बैग अच्छी तरह संभाल कर रखें.

अगर कोई अजनबी यह कहे कि वह आप का काम जल्दी करा देगा, तो उस की बातों में न आएं.

बैंक में जहां तक हो सके, मोबाइल पर या किसी अनजान व्यक्ति से बातें न करें. ऐसा करने से दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है.

अगर आप को रुपए निकालने अथवा जमा कराने के साथसाथ लौकर में भी कुछ रखना है, तो पहले लौकर का काम निबटाएं. उस के बाद दूसरा काम करें. इसी तरह अगर आप को लौकर से कुछ निकालना हो जैसे अपने गहने तो उन्हें निकालने के बाद सीधे घर वापस आएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...