पुरुषों में फेशियल हेयर को सामान्य और अट्रैक्टिव माना जाता है. हालांकि, महिलाओं में इसे उतना सामान्य नहीं माना जाता है. केवल पुरुषों के चेहरे पर ही बाल नहीं होते, बल्कि कुछ हद तक महिलाओं के चेहरे पर भी यह होते हैं. लेकिन, अगर महिलाओं के चेहरे पर यह बाल थिक और डार्क हों, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. महिलाएं इन बालों से छुटकारा पाने के लिए शेविंग, वैक्सिंग, प्लकिंग या केमिकल्स आदि का इस्तेमाल करती हैं. इसके लिए कुछ ट्रीटमेंट्स जैसे लेजर, इलेक्ट्रोलाइसिस या दवाईयों की सलाह भी दी जा सकती है. लेकिन, यह सभी मेथड्स महंगे होते हैं और स्किन इरिटेशन का भी कारण बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि फेशियल हेयर ग्रोथ के क्या कारण हो सकते हैं?

फेशियल हेयर ग्रोथ के क्या हो सकते हैं कारण?

फेशियल हेयर अधिकतर महिलाओं को ठोडी के नीचे, अपर लिप्स, गर्दन के आसपास होते हैं. यह बाल महिलाओं के गालों या जॉलाइन में बहुत कम दिखाई देते हैं. लेकिन, यह बाल सख्त, डार्क और अनवांटेड होते हैं. महिलाओं में फेशियल हेयर के कई कारण होते हैं. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

हॉर्मोन-

हिर्सुटिज्म एक ऐसा डिसऑर्डर है, जिसमें रोगी के चेहरे पर जीन्स, हार्मोनल चेंजेज और कुशिंग सिंड्रोम आदि के कारण अत्यधिक बाल हो सकते हैं. इस समस्या को कंट्रोल करना संभव नहीं है. लेकिन, न्यूट्रिशियस व बैलेंस्ड डाइट, रोजाना एक्सरसाइज और अननेसेसरी मेडिसिन्स को नजरअंदाज करने से इस समस्या के जोखिम को कम किया जा सकता है.

पॉलिसिस्टिक ओवरीयन सिंड्रोम-

अगर किसी को पॉलिसिस्टिक ओवरीयन सिंड्रोम या हार्मोनल इम्बैलेंस की समस्या है, तो उस व्यक्ति में मेल हार्मोन एंड्रोजन की प्रोडक्शन अधिक मात्रा में हो सकती है और इसके परिणामस्वरूप चेहरे पर अधिक बाल आ सकते हैं.

जेनेटिक्स-

जेनेटिक्स भी फेशियल हेयर की ग्रोथ के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. अगर आपकी मां, बहन या दादी-नानी को थिक फेशियल हेयर हैं, तो यह समस्या आपको होने की संभावना अधिक होती है.

भाग्यवश हम अपने शरीर से हेयर रिमूव कर सकते हैं. अगर किसी को हॉर्मल इम्बैंलेंस या पॉलिसिस्टिक ओवरीयन सिंड्रोम के कारण यह समस्या है, तो अपने डॉक्टर से बात करें ताकि सही उपचार हो सके और इससे छुटकारा पाया जा सके. इसके लिए डॉक्टर आपको दवाईयां और सही डाइट की सलाह दे सकते हैं. अगर यह जेनेटिक है ,तो आप फेशियल वैक्स या थ्रेडिंग के लिए सैलून जा सकते हैं. इसके साथ ही अन्य कई तरीके भी हैं जिनसे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं या इसे कम कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...