मैं 19 वर्षीय कालेज गोइंग गर्ल हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरे होंठों के चारों ओर की त्वचा बहुत डार्क है, जो देखने में अच्छी नहीं लगती. मैं ऐसा क्या करूं जिस से त्वचा की रंगत में सुधार आ जाए?

इस के लिए आप सफेद मक्खन में गुलाब की पिसी पत्तियों को मिला कर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को रोजाना रात में होंठों के चारों ओर लगाएं. रंगत में अवश्य सुधार आएगा.

*

मैं 23 वर्षीय युवती हूं. मेरे चेहरे का रंग तो साफ है, लेकिन चेहरे पर काफी रोएं हैं, जिस की वजह से चेहरा सांवला दिखता है. चेहरे से रोएं हटाने का कोई उपाय बताएं?

चेहरे से रोएं हटाने के लिए आप ब्लीचिंग या फेस पर वैक्सिंग प्रक्रिया को अपना सकती हैं. इस से आप को लाभ होगा. ब्लीचिंग से रोयों का रंग हलका हो जाएगा और वे चेहरे पर उभर कर नहीं दिखेंगे. जबकि फेस वैक्सिंग से आप एक से डेढ़ महीने तक रोयों से छुटकारा पा सकती हैं.

*

मैं 35 वर्षीय कामकाजी महिला हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरी आंखों के नीचे काले घेरे हैं, जिस से मेरी आयु अधिक लगती है व चेहरे की रौनक भी गायब हो गई है. उन काले घेरों को दूर करने का कोई उपाय बताएं?

अगर आप की त्वचा औयली है तो आप पोटैटो जूस को आंखों के नीचे लगाएं. आप उस जगह कोकोनेट वाटर भी लगा सकती हैं. इस के अलावा रात को आंखों के नीचे विटामिन ई औयल लगाएं. इस से काले घेरे कम होंगे. साथ ही नींद पूरी लें व अनावश्यक स्टै्रस न लें. जल्द आराम होगा.

*

मैं 30 वर्षीय युवती हूं. मेरी जौब मार्केटिंग है, इसलिए मुझे अधिकांश समय औफिस से बाहर आउटडोर पर रहना पड़ता है. इस से गरमियों में मेरी त्वचा में टैनिंग हो जाती है और कई बार तो त्वचा झुलस भी जाती है. सनटैनिंग व सनबर्निंग से छुटकारा पाने के लिए कोई उपाय बताएं.

सूरज की तेज किरणों के संपर्क में बारबार आने व सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग न करने की वजह से सनटैनिंग व सनबर्निंग की समस्या होती है. सनटैनिंग में जहां त्वचा की रंगत गहरी हो जाती है, वहीं सनबर्निंग में त्वचा झुलस जाती है व छिल जाती है. सनबर्निंग होने पर त्वचा पर वाटरमेलन जूस लगाएं. इस से त्वचा को ठंडक मिलेगी. इस के अलावा त्वचा से टैनिंग हटाने के लिए मिंट पेस्ट व टोमैटो जूस लगा सकती हैं. इस से त्वचा को लाइटनिंग इफैक्ट मिलने के साथसाथ कूलिंग इफैक्ट भी मिलेगा.

*

मैं 28 वर्षीय युवती हूं. कुछ महीने बाद मेरा विवाह होने वाला है. मेरी समस्या यह है कि मेरा चेहरा सांवला है और चेहरे पर चमक भी नहीं है. मैं क्या करूं जिस से चेहरे की रंगत निखर जाए और चमक भी आ जाए?

चेहरे की रंग निखारने और चमक लाने के लिए आप टमाटर को कद्दूकस करें व उस में 1/2 चम्मच मलाई मिला कर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. यह चेहरे की गहरी रंगत को हलका करने के साथसाथ चेहरे पर चमक भी लाने का काम करेगा.

*

मैं एक कामकाजी महिला हूं. पिछले कुछ दिनों से मुझे दोमुंहे बालों की समस्या हो गई है और मेरे बाल रूखे व बेजान भी लगते हैं. मैं क्या करूं जिस से बालों की चमक लौट आए और वे खूबसूरत दिखें?

बालों को सन ऐक्सपोजर से हमेशा बचाएं. जब भी घर से बाहर निकलें खासकर धूप में तो स्कार्फ का प्रयोग करें. इस के अलावा बालों को ड्रायर से सुखाने के बजाय प्राकृतिक रूप से सूखने दें. अगर दोमुंहे बाल ज्यादा हैं, तो आप पार्लर में जा कर हेयरकट करवा सकती हैं. बालों की चमक लौटाने के लिए बालों में नियमित रूप से दही या अंडा लगाएं.

*

मैं 16 वर्षीय छात्रा हूं. मेरे हाथों का रंग शरीर की बाकी त्वचा के रंग से अधिक गहरा है. मैं क्या करूं जिस से हाथों की रंगत में निखार आए?

हाथों का रंग टैनिंग की वजह से गहरा हो जाता है. इस के लिए आप होममेड स्क्रब इस्तेमाल करें. आप दही में बादाम पाउडर, उरद की दाल का पाउडर, सूजी व शहद मिलाएं व नहाते समय उसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें. आप को लाभ होगा.

*
मेरे चेहरे पर नाक के आसपास काफी ब्लैक हैड्स हैं. उन्हें दूर करने का कोई घरेलू उपाय बताएं?

ब्लैक हैड्स औयली स्किन पर धूलमिट्टी व गंदगी जमा होने के कारण अधिक होते हैं. ब्लैक हैड्स हटाने के लिए सी साल्ट में नीबू का रस व बादाम तेल मिला कर एक मिश्रण बनाएं व उंगलियों की सहायता से उसे नाक के आसपास चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं. इस नैचुरल स्क्रब से ब्लैक हैड्स हटने के साथसाथ डैड सेल्स भी हट जाएंगे व चेहरे को ग्लो भी मिलेगा. 

-समाधान ब्यूटी ऐक्सपर्ट मीनू अरोड़ा के सहयोग से

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...