जब से कोरोना काल का भयानक मंजर लोगो ने देखा है तब से इन्फेक्शन को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हो गए  हैं. हालांकि लोगो ने अब मास्क का प्रयोग करना काफ़ी हद तक कम कर दिया है लेकिन खुद को जर्म  फ्री रखने के लिए सेनिटिज़ेर का प्रयोग करते है या हाथों को साबुन से धो लेते हैं. खास कर महिलाऐं इस बात का खास ध्यान रखने लगी हैं किचन में सब्जियों को अच्छे से धोना अब उनकी आदत में शुमार हो गया है. खैर कोरोना काल से हमने स्वस्थ रहने के कई गुण सीखे हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि  जो आप अच्छे और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स  अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करती हैं वो कीटाणूों  से सुरक्षित है या नहीं.

शायद आपका जवाब होगा नहीं क्योंकि  हम उन पर मौज़ूद जर्म्स के बारे मे सोचते तक नहीं हैं. लेकिन यदि वो प्रोडक्ट धुल या जर्म्स से भरा हो  तो वो आपके चेहरे पर हफ्ते भर जितनी गंदगी और जर्म्स छोड़ सकता है. तो जरूरी है की अपनी मेकअप किट को इन  कीटाणूों से बचने के लिये कुछ बातों का रखें ख्याल. किट को जर्म्स फ्री रखने के कुछ आसान  टिप्स.

  1. स्प्रे है जरूरी

अलकोहल स्प्रे को अपनी किट मे अवश्य जगह दे क्योंकि जर्म्स से बचाने मे इसका अहम रोल होता है .

2.आँखों के इन्फेक्शन से बचे

जब भी आप कोई भी आँखों के लिए पेंसिल काजल का इस्तेमाल करती हैं तो उसे पहले वेट टिश्यू से साफ़ कर लें या उसे इस्तेमाल से पहले हल्का सा छिल ले जिससे उसकी ऊपरी परत पर जमे जर्म्स निकल जाएं .क्योंकि आपकी आंखों की नम म्यूकस (श्लेष्मा) झिल्ली में त्वचा की तरह सुरक्षा कवच नहीं होता. इसलिए,आसानी से आपकी आंखों को इंफेक्ट कर सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...