जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे त्‍वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती है. इसलिए त्वचा का अभी से ख्‍याल रखना जरूरी है ताकि आगे चल कर आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र न झलके. 20 की उम्र के बाद हमारी त्‍वचा में वह कसाव नहीं रह जाता जो पहले हुआ करता था. इसलिए अगर आप 30 के आस पास हैं और अपनी त्‍वचा का बिल्‍कुल भी ख्‍याल नहीं रखती तो सतर्क हो जाएं. अब वह समय आ चुका है कि आप अपनी त्‍वचा की देखभाल करने का समय निकालें. तो आइये जानते हैं बढ़ती उम्र में अपनी त्‍वचा का ख्‍याल कैसे रखा जा सकता है.

अभी से हो जाएं सतर्क

भले ही आप पहले अपनी त्‍वचा की देखभाल ना करती आई हों, लेकिन अब भी देर नहीं हुई है. आपकी त्‍वचा 20 की उम्र से ही मुर्झाने लगती है. आपका आहार, सूरज की धूप, जीन और आपकी लाइफस्‍टाइल त्‍वचा में बदलाव लाने का एक बड़ा कारण है. तो देर ना करें और अभी से ही अपनी त्‍वचा की देखभाल करना शुरु कर दें जिससे आपकी त्‍वचा कोमल और टाइट बन सके.

नरम क्‍लींजर लगाएं

रूखी त्‍वचा के लिये क्रीम युक्‍त और औइली त्‍वचा के औइल फ्री क्‍लींजर अच्‍छा होता है. अगर आपकी त्‍वचा संवेदनशील है तो अपने डाक्‍टर से इस बारे में बात करें. चेहरे को हल्‍के गरम या ठंडे पानी से धोएं. गरम पानी आपके चेहरे को और ज्‍यादा रूखा बना सक‍ता है. चेहरे को रगड़ कर ना पोछे.

चहरे पर मौइस्‍चराइजर लगाएं

यह त्‍वचा को प्रोटेक्‍ट करता है. भले ही आपका चेहरा औइली हो या फिर उस पर पिंपल निकला हो, आप एक अच्‍छा सा औइलफ्री मौइस्‍चराइजर लगा सकती हैं. अगर स्‍किन रूखी है तो दिन में दो बार मौइस्‍चराइजर लगाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...