पर्सनैलिटी में निखार लाने के लिए वैक्सिंग आवश्यक है. पर कई बार महिलाएं/लड़कियां वैक्सिंग से होने वाले दर्द से डरकर हेयर रिमूवल क्रिम या रेजर का इस्तेमाल कर लेती हैं, जो गलत है. इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचने के साथ ही हेयर ग्रोथ भी बढ़ता है. इसलिए अगर आप वैक्‍सिंग करवाने से डरती हैं तो एक बार दुबारा जरुर सोंच लें.

त्‍वचा काली नहीं पड़ती

एक बार वैक्‍सिंग करवाइये और देखिये कि आपकी स्‍किन का कलर किस प्रकार बदल जाता है. वैक्‍सिंग करवाने से सन टैनिंग हटती है. कई ब्‍यूटीशियन का मानना है कि वैक्‍सिंग करवाने से मृत कोशिकाएं हट जाती हैं जिससे त्‍वचा साफ सुथरी और गोरी दिखाई पड़ने लगती है.

वैक्‍स का सही तरीका चुने

जिन महिलाओं को वैक्‍सिंग करवाने पर दर्द होता है, उन्‍हें चौकलेट वैक्‍सिंग करवाना चाहिये. हांलाकि चौकलेट वैक्‍सिंग थोड़ी महंगी होती है और इसे घर पर किया भी नहीं जा सकता.

दर्द को दूर करें

अगर वैक्‍सिंग से दर्द होता है तो 30-40 मिनट पहले एस्‍पिरिन की गोली खा लें या फिर वैक्‍सिंग के तुरंत बाद आइस क्‍यूब रगड़ लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...