त्योहार का दिन पति-पत्नी के बीच प्यार और अपनेपन की एक अलग मिठास घोल देता है. अब जाहिर-सी बात है कि जब यह दिन इतना खास है, तो इस दिन हर पत्नी कुछ खास नजर आना चाहती है.
तो आइये आपको देते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिनसे आप नजर आएंगी कुछ खास.
आप ताजे फलों से अपनी स्किन में निखार ला सकती हैं. फल पूरी तरह से विटामिन, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इसलिए यदि इन फलों को फेस पैक के रूप में इस्तेमाल किया जाए तो चेहरे की त्वचा और भी सुंदर, मुलायम और चमकदार बनेंगे.
केला फेस पैक
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो केला आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यह त्वचा को पेषित कर मुलायम बनाता है.
सबसे पहले एक पका केला लेकर इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच ओलिव आयल मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे पर लगा लें और 10 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें.
संतरा फेस पैक
तैलीय त्वचा के लिए संतरे के दो चम्मच रस में एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच कैलेमिन पाउडर मिला कर चेहरे पर लगाएं. यह चमक लाने के साथ ही दाग-धब्बे दूर कर रंग भी साफ करता है.
सेब फेस पैक
त्वचा पर तुरंत चमक लाने के लिए एक ताजे सेब को पीस कर उसमें कच्चा दूध, दूध पाउडर, मुलतानी मिट्टी पाउडर को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे पानी से धो ले. यह त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही पीएच बैंलेंस भी बनाए रखता है.
स्ट्राबेरी फेस पैक
सामान्य त्वचा के लिए स्ट्राबेरी के गूदे को पुदीने के पत्ते के साथ पीसकर इसमें कैओलीन पाउडर और शहद की कुछ बूंदें मिलाकर इसके पतले परत को चेहर पर लगाएं. सूखने के बाद इसे धो लें. यह त्वचा का रंग साफ करने के साथ ही उसमें कसाव भी लाता है.
नारियल फेस पैक
संवेदनशील त्वचा के लिए एक चम्मच नारियल पानी में दो चम्मच कैलेमिन पाउडर और आधी छटांक के लगभग एलोवेरा जेल मिलाकर इसे पांच से सात मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें. एंटी-औक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यह त्वचा में चमक लाता है.
पपीता फेस पैक
पके हुए पपीते में एक चम्मच शहद और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ चंदन पाउडर मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें. फिर पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद ठंडे पानी से धो लें.
आम फेस पैक
दो चम्मच आम के गुदे में एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद ठंडे पानी से धो लें.