चेहरे पर निखार लाने के लिए आपने ढेरों प्रोडक्ट्स तो इस्तेमाल किए होंगे. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि मड यानि मिट्टी से आप चेहरे पर ब्यूटीफुल निखार ला सकती हैं , ऑइली व ड्राई स्किन की प्रोब्लम से छुटकारा पा सकती हैं , मुंहासों को कंट्रोल करने के साथ साथ दाग धब्बों को हटा सकती हैं. स्किन को डीटोक्स कर सकती हैं , बालों को सिल्की बना सकती हैं. जी हां , ये बिलकुल सही है कि मड से आप अपनी खूबसूरती में चारचांद लगा सकती हैं . रिसर्च में भी यह साबित भी हुआ है कि मड स्किन केयर के लिए काफी फायदेमंद है. तो जानते हैं इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से कि किस तरह से ब्लीचिंग क्ले आपकी स्किन की रौनक को बढ़ाने का काम करता है.

क्या होती है ब्लीचिंग क्ले

ब्लीचिंग क्ले को हम केओलिन क्ले भी कहते हैं. जो स्किन को डीटोक्स करने के साथ साथ नेचुरल तरीके से स्किन को ब्लीच करने का काम करती है. ये फुलर्स यानि मुल्तानी मिट्टी की तरह ही होती है. लेकिन ये कलर में थोड़ी ज्यादा वाइट होती है. और स्किन को ज्यादा अच्छे से ब्लीच करने का काम करती है. यहां हम स्किन ब्लीच की बात कर रहे हैं , न ही स्किन पर जो हेयर्स होते हैं उन्हें ब्लीच करने की. आप जब भी इसका इस्तेमाल करेंगी तो आपको अपनी स्किन सोफ्ट , स्मूद नजर आएगी. साथ ही ये स्किन वाइटनिंग का भी काम करता है, जिससे स्किन एक अप्लाई के बाद ही निखरी निखरी सी नजर आने लगती है. इसलिए अधिकांश फेस मास्क में ब्लीचिंग क्ले का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि कभी कभी क्ले का कलर हलका पिंक या ग्रीनिश भी होता है , वो इस बात पर निर्भर करता है कि इसमें जो मिनरल्स होते हैं, उनके कारण इसका रंग बदल जाता है. . वैसे केओलिन क्ले ही बेहतर होती है, जो कलर में वाइट होने के साथ साथ स्किन को काफी फायदा पहुंचाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...