कई बार हम मेकअप करने में समय भी बहुत लगाते हैं और मेहनत भी बहुत करते हैं लेकिन मेकअप करने के बाद हमे लगता है कि ये मेकअप तो केकी हो गया है जोकि देखने में बहुत भद्दा लग रहा है. ऐसे में समझ नहीं आता कि अब इतने कम टाइम में हम इसे कैसे सही करें और मेकअप करते समय ऐसा क्या करें कि मेकअप करने के बाद वह केकी ना लगें.
दरअसल, ऐसा तब होता है जब हमने मेकअप प्रोडक्ट को फेस पर अच्छे से ब्लैंड ना किया हो या फिर गर्मी में पसीने की वजह से भी वो केकी हो जाये या फिर अच्छे प्रोडक्ट ना होने की वजह से भी मेकअप में दरारे पढ़ जाती है. इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि मेकअप को कैसे फिक्स करें कि वह केकी ना लगें.
सबसे पहले अपनी स्किन को हाइड्रेटेड करें
केकी मेकअप से बचने के लिए सबसे पहले आप अपनी स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड करें. इसके लिए हमेशा एक हाइड्रेटिंग क्लींजर का यूज करें, जो आपकी त्वचा को रूखा नहीं बनाता हो. सौम्य क्लींजर में हाइलूरोनिक एसिड और सेरामाइड्स जैसे हाइड्रेटिंग तत्व होते हैं, जो त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं. त्वचा से गंदगी, तेल और मेकअप को साफ करने के लिए इसे हर सुबह और शाम इस्तेमाल करें. यह रूटीन मेकअप करने से पहले भी अपनाएं.
स्किन को एक्सफ़ोलिएट करें
हफ़्ते में कम से कम एक बार, अपनी त्वचा और रोमछिद्रों में जमा मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पाने के लिए अपने पसंदीदा एक्सफ़ोलिएटर का इस्तेमाल करें. एक्सफ़ोलिएट करने से बेजान और रूखे धब्बों में सुधार, त्वचा की बनावट को चिकना करने और एक बेदाग बेस बनाने में मदद मिल सकती है.
चेहरे को क्लींज़र से धोएं
मेकअप लगाने से पहले हमेशा अपने चेहरे को किसी अच्छे क्लींज़र से धोएं ताकि अतिरिक्त गंदगी, तेल और अन्य अशुद्धियां दूर हो जाए. इससे यह सुनिश्चित होगा कि आपके पास मेकअप लगाने के लिए एक ताज़ा बेस होगा.
प्राइमर भी जरूर यूज करें
कई बार हम मॉइस्चराइजर के बाद प्राइमर को मिस करके फाउंडेशन लगाने लगते हैं लेकिन यह तरीका सही नहीं है. क्यूंकि प्राइमर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो मेकअप के बाद स्किन पर क्रीज और लाइनों को क्रिएट करने से बचाता है, जो केकी मेकअप के अहम कारण होते हैं. जबकि प्राइमर स्किन को स्मूद बनाए रखता है, जिससे मेकअप के लिए स्किन चिकनी बनी रहती है.
अब फाउंडेशन को सही ढंग से लगाएं
कई बार हम फाउंडेशन की मोटी परत ले लेते हैं और उसे अच्छे से ब्लैंड भी नहीं करते जिससे बाद में वह पैच बनता है और अच्छा नहीं लगता है. इसका सही तरीका है फाउंडेशन को तब तक अच्छी तरह ब्लैंड करते रहें जब तक वह पूरी तरह स्किन में ऑब्जर्व ना हो जाये. लेकिन फिर भी बाद में वह केकी दिखता है, तो उसे एक नम ब्लेंडर से अच्छी तरह ब्लैंड करें. फाउंडेशन अप्लाई करते वक़्त अंडरआई और टी-ज़ोन को बिल्कुल अवॉइड न करें.
मेकअप को ब्लेंडिंग करने का सही तरीका अपनाएं
केक जैसी फिनिश को रोकने के लिए सही तरीके से ब्लेंडिंग करना बहुत जरूरी है। बेस्ट रिजल्ट के लिए ब्लेंडिंग ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। इसके लिए ब्लेंडर को पानी में भिगोएं और उसे अच्छे से निचोड़े। इसके बाद उसे टिशू पेपर में रैप करके एक्स्ट्रा पानी निकाल दें और उस पर फाउंडेशन लगाकर अच्छे से चारों तरफ ब्लैंड करें. इसके लिए जॉ-लाइन से शुरू करके ऊपर की ओर बढ़ते हुए प्रेस मोशन का उपयोग करें.
मेकअप प्रोडक्ट अपनी स्किन के अनुसार ही लें
अपनी स्किन टाइप को समझकर फाउंडेशन और कंसीलर इस्तेमाल करना सबसे जरूरी है. अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो मेकअप खराब होने या पपड़ी बनने की संभावना उतनी ही होगी. आपको हाइड्रेटिंग कॉम्पोनेंट्स वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, जैसे कि हयालूरोनिक एसिड, सेरामाइड्स और शीया बटर. इसी तरह अगर स्किन ऑयली है तो उसी के अनुसार प्रोडक्ट यूज़ करें.ऑयली स्किन के लिए मैट (Matte) फाउंडेशन या पाउडर चुनें और सूखी त्वचा के लिए ड्यूई (Dewy) या क्रीम-बेस्ड फाउंडेशन चुनें.
मेकअप के लिए सेटिंग स्प्रे जरूर यूज करें
मेकअप खत्म करने के बाद, पूरे चेहरे पर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. यह सभी परतों को एक साथ “मेल्ट” करता है और एक नैचुरल , फ्लॉलेस फिनिश देता है. सेटिंग स्प्रे त्वचा को हाइड्रेट करके नमी को लॉक करते हैं और मेकअप को चेहरे पर सेट रखते हैं.
केकी मेकअप को फिक्स कैसे करें
कई बार मेकअप हम अधिक अप्लाई कर लेते हैं, ऐसे में उसे सेट करने के लिए कुछ महिलाएं टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करती हैं. इसके लिए आप स्पंज की मदद से ब्लश, कॉम्पैक्ट पाउडर, कंसीलर आदि को निकालने की कोशिश करें. इसके लिए एक साफ स्पंज लें और उसपर थोड़ा पानी स्प्रे करें और उसे तब तक ब्लेंड करें, जब तक कि मेकअप लाइट ना हो जाए. इसके बावजूद अगर फेस पर अधिक मेकअप लगा रहा है तो एक टिश्यू पेपर लें और ब्लेंडर को उससे कवर कर दें. अब इससे अपनी फेस को ब्लेंड करें और मेकअप सेट कर दें.
अपने चेहरे पर थोड़ा हाइड्रेटिंग फेशियल मिस्ट (Hydrating Facial Mist) या सेटिंग स्प्रे (Setting Spray) स्प्रे करें. इससे फाउंडेशन या पाउडर थोड़ा पिघलकर त्वचा के साथ मिल जाता है और केकीपन कम होता इसके लिए ध्यान रखें, चेहरा गीला नहीं, बस हल्का नम होना चाहिए.
अगर आपने बहुत ज़्यादा पाउडर लगा लिया है, तो एक ब्लॉटिंग पेपर (Blotting Paper) या एक साफ टिश्यू पेपर लें. इसे हल्के हाथ से उन जगहों पर दबाएं, जहां बहुत ज़्यादा पाउडर दिख रहा है. यह अतिरिक्त पाउडर को हटा देगा.
अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो मेकअप को केक जैसा दिखने से बचाने के लिए, फ़ाउंडेशन से पहले मैटीफ़ाइंग प्राइमर का इस्तेमाल करें ताकि तेल मेकअप में मिलकर केक जैसा न लगे.