खूबसूरती की बात हो और बालों का जिक्र ना हो ऐसा कैसे संभव है. बालों की तारीफ में अब तक ना जाने कितने कसीदे पढ़े गए हैं. कभी घनी शाम तो कभी काले बादल. हम लड़कियों को भी अपने बालों से बहुत प्यार होता है चाहरे वह छोटे हों या बड़ें. अब बड़े बालों से ज्यादा चलन Healthy and Beautiful Hair पर है. बाल चाहे छोटे हों या बड़े ये आपकी च्वाइस पर डिपैंड करता है, लेकिन इनकी खूबसूरती को बरकरार रखना आपका काम है.

भई अपनी हेयर की तारीफ किसे अच्छी नहीं लगती. जब आप अपने बालों की देख–रेख में कोई कमी नहीं छोड़ती तो इनकी खूबसूरती बढ़ाने में क्या बुराई है. शायद इसकी वजह है हमारी जिंदगी में काम ज्यादा और समय कम. तो हम आपके लिए यहां कुछ ऐसे सिंपल हेयर हैक्स लेकर आए हैं जिनसे कम समय में ही आप अपने बालों को नया लुक दे सकती हैं.

1. पोनीटेल वही तरीका नया

आज हम सभी लड़कियों की लाइफ में एक कॉमन प्रॉब्लम हैं और वह है बाल पतले होना. स्टाइल के चक्कर में हम अपने बालों के साथ कभा-कभी ज्यादती भी तो करते हैं. जैसे हेयर कलर, रिबौडिंग या कर्ल. ऐसे में बाल पतले हो जाते हैं फिर हमारा यही रोना होता है कि बाल तो है ही नहीं क्या स्टाइल बनाउं. अब बात करते हैं पोनीटेल की जो लगभग हर लड़कियों की पसंद होती है. अगर आपके बाल पतले हैं तो दो पोनीटेल बना सकती हैं. पहले आधे बालों को लेकर पोनीटेल बना लें फिर ठीक उसके नीचे एक और पोनीटेल बना लें. जिससे आपकी पोनीटेल घनी और स्टाइलिश दिखेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...