कई लोग सोचते हैं कि तेल लगाने से कुछ नहीं होता. उनहें लगता है कि अगर उनके बाल मजबूत और घने हैं तो भला उन्हें इन सब की क्‍या जरुरत. पर हम आपको यहां पर एक जानकारी दे दें की, जो तेल आपकी सिर की त्‍वचा से निकलता है वह तेल नहीं बल्कि सीबम होता है. जिसके अधिक निकलने से सिर की त्‍वचा में बैकटीरियल इनफेक्‍शन और रूसी जैसी समस्‍या उत्‍पन्‍न हो सकती है.

आज हम आपको जानकारी देगें कि तेल न लगाने से क्‍या क्‍या नुकसान हो सकते हैं. इसलिए जानिए तेल लगाने के फायदे.

  1. तेल लगाने से बालों की बढ़त अच्‍छी होती है. कुछ तरह के तेल बालों को मोटा,चमकीला और काला बनाते हैं.
  2. अगर आप गरम तेल से अपने सिर की मसाज करेगीं तो आपके बाल मज़बूत होगें. बालों में अगर रुसी की समस्‍या है तो उनमें गरम तेल के साथ नींबू निचोड़ कर लगाएं इससे रुसी से छुटकारा मिलेगा.
  3. तेल लगाने से सीबम के विसर्जन में नियत्रंण मिलता है. इसको लगाने से सिर की त्‍वचा रुखी और सूखी नहीं रहती.

तेल लगाने का सही तरीका

  1. तेल लगाते वक्‍त हमेशा अंदर की तरफ ही शुरू करें क्‍योंकि बालों के आखिरी छोर पर तेल लगाने का कोई फायदा नहीं होता.
  2. तेल लगाने के बाद बालों को कंघी से अच्‍छी प्रकार से झाड़ना चाहिए जिससे वह अच्‍छी प्रकार से मिल जाए और सिर की मसाज भी हो जाए. यह करने से ब्‍लड सरकुलेशन होता है जिससे ताजगी आती है.
  3. अगर आप चाहती हैं कि तेल बालों में पूरी तरह से समा जाए तो तेल लगाने के बाद उसको अच्‍छे से गरम तौलिये से ढ़क लें. इससे गरम तौलिये की भाप तेल को अच्‍छे से स्‍कैल्‍प में सोखने में मदद करेगी.

5 बेस्‍ट हेयर ऑयल

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...