Hair Extensions: बाल हर लड़की की पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा है. हर लड़की चाहती है कि उस के बाल लंबे, घने और खूबसूरत हों, लेकिन पौल्यूशन, स्ट्रैस और लाइफस्टाइल के कारण बालों का झड़ना और पतले होना नौर्मल है. ऐसे में हेयर ऐक्सटेंशन एक जादुई समाधान बन कर सामने आया है, जो कुछ ही घंटों में आप के लुक को बदल सकता है.

हेयर ऐक्सटेंशन क्या है

हेयर ऐक्सटेंशन असली या आर्टिफिशियल बालों से बनाए जाते हैं जिन्हें आप के नैचुरल बालों में जोड़ दिया जाता है ताकि बालों की लंबाई और घनापन बढ़ाया जा सके, जिस से आप के लुक को बदला जा सके और आजकल मौडल्स, सैलिब्रिटीज से ले कर आम लड़कियां भी इन का इस्तेमाल कर रही हैं.

हेयर टौपर्स

हेयर टौपर्स एक तरह का हेयरपीस या विग का छोटा हिस्सा होता है, जिसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन के सिर के ऊपर के बाल पतले हो जाते हैं या बाल झड़ने की समस्या हो जाती है. यह आप के प्राकृतिक बालों के साथ मिल कर उन्हें घना और सुंदर लुक देता है. यह छोटा और हलका होता है लेकिन पूरे विग की तरह नहीं होता, सिर्फ सिर के ऊपर वाले हिस्से को कवर करता है जो आप को नैचुरल लुक देता है. इस में क्लिप्स लगे होते हैं जिन्हें बालों में लगा कर फिक्स कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...