घने खूबसूरत बालों की चाहत सभी महिलाओं की होती हैं. बाल सुंदर और चमकदार हो तो चेहरे की खूबसूरती अपने आप बढ़ जाती हैं. लेकिन वहीं बाल कमजोर, रूखे और बेजान हो तो चेहरे का ग्लो भी कम हो जाता है और ऐसे में हेयर स्टाइल बनाने में भी दिक्कत होती हैं. बिजी लाइफस्टाइल के चलते हम अपने बालों की देखभाल नहीं कर पाते जिससे बालो से जुड़ी प्रौब्लम शुरू हो जाती हैं. बालों की समय-समय पर देखभाल करना बहुत जरूरी हैं. ऐसा न करने पर बाल बहुत कमजोर, रूखे और दोमुंहें हो जाते हैं.

क्या होते हैं दोमुंहें बाल के कारण

1. बालों की सही तरह से देखभाल न होना

आमतौर पर दोमुंहें बालों का कारण है बालों का सही तरह से देखभाल न करना हैं. दो मुंहें बाल बाल ज़्यादातर रुखें बालों में ज्यादा होते है. जब बालों से नमी गायब हो जाती है और रूखेपन की प्रौब्लम होने लगती है तो बाल दो मुंहें होने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- मौनसून में वौटरप्रूफ मेकअप रखेगा आपका ख्याल

2. कटिंग या ट्रिमिंग न करवाना

बालों को समय-समय पर कटिंग और ट्रिमिंग करवाना चाहिए ऐसा न करने पर भी दोमुंहें बालो जैसी दिक्कत हो जाती हैं.

3. बालों को सही पोषण न मिलना

बालों को सही तरह से पोषण न मिलने के कारण भी दोमुंहें बाल होने लगते हैं.

4. डैंड्रफ भी है एक कारण

बालों में अधिक डेंड्रफ होने के कारण भी दोमुंहें बालो की समस्या हो जाती हैं.

5. बालों में कैमिकल का इस्तेमाल

बालों पर तरह-तरह का केमिकल, हेयरड्रायर का इस्तेमाल करना भी दोमुंहें बालों का कारण हैं.

ये भी पढ़ें- लिपस्टिक के ये 4 शेड्स मौनसून में देंगे नया लुक

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...