अकसर हम हर मौनसून का मजा नईनई डिशेज का लुत्फ उठा कर लेते हैं. क्यों न इस मौनसून का हम अपनी पर्सनैलिटी में कुछ बदलाव कर के मजा लें? अपनी पर्सनैलिटी को नया लुक देने के लिए आप अपने बालों को डिफरैंट स्टाइल में कलर कर सकती हैं. आइए, जानते हैं कैसे :

1. स्लाइसिंग:

बालों की पतलीपतली 1-2 लेयर्स ले कर कलर करें. ऐसा करने से कलर की क्वालिटी तो अच्छी नजर आती ही है, लुक भी पूरी तरह चेंज नजर आता है.

2. चंक्स:

चंक्स को बालों में फैशन ऐक्सैसरीज की तरह प्रयोग किया जाता है. इस में बालों के एक मोटे हिस्से की अंदर की छिपी जगह पर कलर किया जाता है. इस से कलर अंदर से हाईलाइट होता है. अगर आप खुद को बोल्ड ऐंड कौन्फिडैंट लुक में देखना चाहती हैं, तो चंक्स आप के लिए बढि़या औप्शन है.

3. फैदर ब्लौक:

इस में अंदर बालों के एंड्स पर कलर किया जाता है. इसी कारण यह स्टाइल लेयर्स में कटे बालों में ज्यादा सुंदर दिखता है.

4. ओंब्रे:

हेयर कलरिंग की यह तकनीक उन महिलाओं के लिए बैस्ट है, जो नैचुरल लुक के साथसाथ ग्लैमरस भी नजर आना चाहती हैं. इस में ऊपर के बालों में डार्क कलर किया जाता है, जो नीचे तक आतेआते लाइट हो जाता है. कई बार कुछ महिलाएं अपने प्रोफैशन के कारण अपने लिए बोल्ड कलर्स का चयन नहीं कर पाती हैं. कलरिंग की यह तकनीक उन के लिए बैस्ट है.

5. हेयर कलर्स:

इंडियन टोन पर सूट करती मरसाला टोन इन दिनों इन है. इसीलिए इस टोन को हेयर कलरिंग के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. मरसाला के अलावा रैड, पिंक, पर्पल टोन भी इन हैं. ब्राउन तो ऐवरग्रीन टोन है ही. इन दिनों इस टोन में डार्क चौकलेट ब्राउन व कैरेमल ब्राउन शेड्स काफी पसंद किए जा रहे हैं. वैसे परमानैंट कलर्स के अलावा आप टैंपरेरी हेयर चौक्स से भी बालों को कलरफुल बना सकती हैं. ये चौक्स मल्टीपल कलर में मिलती हैं और 3-4 वाश तक टिकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...