अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं और हमेशा एक ही तरह के हेयरस्टाइल से तंग आ चुकी हैं तो यह आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है.
हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे, जो साड़ी पर आसानी से बनाएं जा सकते हैं और ये देखने में भी अच्छे लगते हैं. हर हेयर स्टाइल का लुक कुछ ऐसा है कि आप उसे अनेक अवसरों पर बना सकते हैं.
शादी का फंक्शन हो या कोई बर्थडे पार्टी, ये सारे हेयरस्टाइल इतने ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं कि आपके लुक को कभी आउटडेटेड नहीं होने देते हैं.
स्ट्ड जूड़ा
यह जूड़ा, बालों को बिखरने नहीं देता है और इसे साधारण जूड़े की तरह ही लगाया जाता है. बस आपको कोई अच्छी सी क्लिप लगानी होती है ताकि जूड़ा सूना न लगे.
साइड चोटी
अगर आप खुले बालों या साधारण चोटी परेशान हो गई हैं तो साइड चोटी बनाएं. साइड में चोटी को खजूर के तरीके से गूंथ लें.
बॉउफ्फेंट जूड़ा
इसे दीपिका पादुकोण का जूड़ा स्टाइल कहा जाता है. इसमें सामने की ओर छोटा सा पफ बनाया जाता है और फिर पीछे की ओर जूड़ा बनाते हैं. आप चाहें तो इसमें सफेद गजरा अवश्य लगाएं.
बीच से मांग निकालकर बनाएं जूड़ा
जी हां, साधारण तरीके से बालों को कंघी करके जूड़ा बनाने से बेहतर है कि आप बीच से मांग निकाल लें और फिर जूड़ा बनाएं.
हेयर पफ पोनीटेल
बालों में हल्का सा पफ बनाएं और पोनीटेल बनाएं. यह लुक काफी खास लगता है और उम्र भी कम लगती है.
ब्रेडेड जूड़ा
अगर आप एथनिक लुक कैरी कर रही हैं तो ब्रेडेड जूड़ा सबसे अच्छा लगता है. इस जूड़े में गजरा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
ट्वीस्टेड जूड़ा
विंटेज लुक के लिए ये जूड़ा सबसे खास होता है. इसे आपको पिन से कसना पड़ता है और यह फैंसी साड़ी पर बनाया जाता है. किसी भी पारंपरिक परिधान पर यह अच्छा नहीं लगता है.
वेवी बॉब
मर्लिन मुनरो लुक वाला यह स्टाइल साड़ी पर काफी अच्छा लगता है. यह क्लासी टच देता है.
विंटेज हेयर
इस हेयरस्टाइल में बालों को ऊपर की ओर से कर्ल करके पफ बना दिया जाता है और नीचे की ओर खुला रखा जाता है.
प्लेटेड बन
साइड से खजूर चोटी बनाकर उसे जूड़े का रूप देना, हल्के अवसरों पर पहनी जाने वाली साड़ी पर बेहद खास लगता है.
मांग टीका हेयर
अगर आप साड़ी पर मांग टीका लगाने वाली हैं तो ऐसा हेयरस्टाइल बहुत फबता है. इसमें आप मांगटीका के लिए बालों में जगह कर देती हैं और बाकी बालों को एक तरीके से खुला छोड़ दें.
एम्बेल्लीश्ड जूड़ा
ब्रेडेड बन में आप लिली या गुलाब को साइड टक कर लें. यह हल्दी की रस्म या मेंहदी की रस्म के दौरान पहनी जाने वाली साड़ी में बहुत अच्छा लगता है.