ब्राइडल हेयरस्टाइलिंग में ब्रेड यानी चोटी हमेशा से ही फैशन में रही है, चाहे वह जूड़ा चोटी हो या लंबी चोटी. फैशन के अनुसार इन चोटियों में कई लेटैस्ट ऐक्सपैरिमैंट होते रहे हैं. जहां पहले चोटियों में परांदे लगाए जाते थे, वहीं अब एक से बढ़ कर एक डिफरैंट वैराइटी की चोटियां ऐक्सैसरीज से सजी हुई मिलने लगी हैं, जिन्हें आसानी से लगा कर केशों की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है.

दिल्ली प्रैस भवन में आयोजित फेब मीटिंग में मेकअप ऐक्सपर्ट और हेयर डिजाइनर रूबी महाजन ने ब्राइडल जूड़ा व चोटी के बारे में डिफरैंट स्टाइल बताए और यह भी बताया कि इन में ऐक्सैसरीज का इस्तेमाल कैसे करें, जिस से इन की खूबसूरती में चार चांद लगे.

बैंगल्स स्टाइल

सब से पहले इयर टू इयर केशों का एक भाग बना लें. फिर उस की साइड पार्टिंग करें. अब ऊपर की तरफ से केशों की 2 लटें लें और फ्रंट से एक लट ले कर उसे ट्विस्ट करते हुए दोनों लटों को मिलाते हुए डिजाइन बनाएं. ऐसे ही आगे से एकएक लट ले कर 2 पार्ट्स में ट्विस्ट कर के मिलाती जाएं और यह ट्विस्ट पीछे तक बनाएं. दूसरी तरफ भी वैसे ही बनाएं. अब इयर टू इयर के बाद टौप के केशों को ले कर बैक कौंबिंग करें और उन का ऊंचा पफ बनाएं. अब आगे की ट्विस्ट की गई व दोनों तरफ की ट्विस्ट की गई चोटियों को पफ के नीचे से गोल लगाते हुए पिन से सैट करें.

अब दोनों तरफ के ट्विस्ट किए गए बचे केशों को मिलाते हुए उन में ऐक्सैसरीज के लिए छोटीछोटी मल्टीकलर या एक कलर वाली बैंगल डालें. बैंगल डालने के लिए एक बैंगल लट में डालें. फिर केशों को ऊपर कर के दूसरी बैंगल डालें. ऐसे ही एक के बाद एक बैंगल डालें. ये सभी जितनी केशों की लैंथ है उस के हिसाब से एक ही लाइन में डालें. फिर चाहे केशों को खुला छोड़ दें या चोटी बनाएं. दोनों में ही केश बहुत ही खूबसूरत लगेंगे. अब हेयर स्प्रे डाल कर केशों को सैट करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...