अंगरेजी में एक मुहावरा है ‘फैशन रिपीट इट सैल्फ’. हेयरस्टाइल फैशन के मामले में भी यह एकदम सटीक बैठता है. यही वजह है कि जहां एक तरफ इंगलिश हेयरस्टाइल ने महिलाओं को दीवाना बना रखा है और अधिकतर महिलाओं को शॉर्ट हेयर रखने का शौक बढ़ा है, तो वहीं दूसरी तरफ वैस्टर्न कल्चर और फैशन के रंगढंग में रंगी महिलाओं को लंबे बाल भी लुभाने लगे हैं. इसकी बड़ी वजह है स्टाइलिश चोटियों का फिर से फैशन में आना.
चोटियों में सब से अधिक फिश टेल का क्रेज महिलाओं में दिख रहा है. इसकी वजह है बॉलीवुड अभिनेत्रियों द्वारा मूवीज, पार्टीज और अवार्ड फंक्शन में फिश टेल में दिखाई पड़ना. फिश टेल बनाना बेहद आसान है और इसे खुद ही बनाया जा सकता है. इस के लिए बालों को एक तरफ कर के 2 हिस्सों में विभाजित कर लें. अब दोनों हिस्सों से कुछ बाल ले कर गूथें. फिश टेल कम बालों में भी अच्छी लगती है. वैसे फिश टेल के अतिरिक्त वाटर फाल, डच टेल, फ्रैंच टेल और ब्रैंडेड टॉप नौट भी काफी चलन में हैं.
हेयर एक्सपर्ट प्रिसिला कहती हैं, ‘‘चोटियां अब सिर्फ ट्रैडिशनल हेयरस्टाइल नहीं रह गईं. अब महिलाएं वैस्टर्न आउटफिट में भी स्टाइलिश चोटी करना पसंद करती हैं. चोटी से दरअसल 2 फायदे होते हैं, पहला यह कि चोटी ट्रैंडी लुक देती है और दूसरा इस से बाल व्यवस्थित रहते हैं.’’
दीपिका पादुकोण की फैवरेट फिश टेल
– बालों को 2 हिस्सों में बाटें.
– अब दोनों हिस्सों से थोड़ेथोड़े बाल ले कर गूंथें.
– 1-2 बार गूंथ लेने के बाद अपनी ग्रिपिंग को थोड़ा कसें.
– ध्यान रखें दोनों तरफ से बराबर हिस्सा ले कर गूंथें.
– दोनों हिस्सों को अंत तक गूंथें यदि बाल निकलने लगें तो वहीं इलास्टिक से बाल बांध लें.
– यदि रियल फिश टैक्सचर देना चाहती हैं तो चोटी में से कुछ लटें निकाल लें और हेयर स्प्रे से बालों को सेट करें.
क्या आप जानती हैं फिश टेल बनाना?
प्रिसिला से जानें
– बालों में अच्छी तरह से कंघी करें और उलझे बालों को सुलझाएं.
– चोटी बनाने के पूर्व बालों को नियंत्रित करना आवश्यक है. इसलिए बालों में सिरम, हलका तेल (केयो कार्पिन)या पानी बेस्ड जैल जैसे स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. इस से चोटी में अच्छी फिनिशिंग आती है.
– स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल जरूरत भर ही करें खासकर हेयर जैल का, क्योंकि इस से चोटी कड़ी हो जाती है.बेहतर है हलका तेल (केयो कार्पिन) इस्तेमाल करें.
– चोटी को अधिक सफाई से बनाने के लिए पिन टेल कौंब से पार्टिंग करें.
– अपनी चोटी को घना दिखाने के लिए चोटी के लिए बालों का सैक्शन करें और बैककौंबिंग करें.
कॉर्नर
हेयर एक्सपर्ट प्रिसिला