नहाने के बाद बालों को सुखाना बड़ा ही झंझट का काम लगता है. मगर यह उतना भी मुश्किल नहीं है जितना आपको लगता है, बस जरूरत है एक्स्ट्रा केयर की. क्‍या आपको पता है कि नहाने के बाद हमारे बाल और अधिक कमजोर हो जाते हैं और अगर उन्‍हें ठीक से ना सुखाया गया तो 30% से 40% तक बाल झड़ जाते हैं.

अगर आप बालों को रगड़ रगड़ कर पोछती हैं तो, बाल बीच से टूट कर दो मुंहे भी हो सकते हैं. इसलिये आज हम आपको बालों को कैसे सुखाया जाए, यह बात बताने वाले हैं. तो ज़रा ध्‍यान दें...

हाथों से बालों को निचोड़ें: अपने हाथों से गीले बालों को निचोड़ें और फिर तौलिये का प्रयोग करें. गीले बालों को मोडे़ नहीं तो वह टूट सकते हैं.

मोटे तौलिये का प्रयोग ना करें: मोटा तौलिया बालों के लिये बहुत खराब होता है. इससे बाल फिजी हो जाते हैं, तथा कमजोर हो कर टूटने लगते हैं. बालों को पोछने के लिये महीन तौलिये का या फिर पुरानी टी शर्ट का प्रयोग करें क्‍योंकि वह बहुत मुलायम होते हैं.

तौलिये से बालों को पोछें: बालों में पानी हो तो उसे कभी भी तौलिये से तेजी से ना रगड़ें. इसकी बजाए बालों के नीचे छोर को पकड़ कर उसमें से पानी निचोड़ें. ऐसा तब तक करें जब तक कि बालों का सारा पानी न निचुड़ जाए.

बालों को झटकें: गीले बालों को झटक कर उसमें से पानी निकालें. फिर अपनी उंगलियों से बालों की जड़ो की थोड़ी देर मसाज करें. इससे बालों की जड़ों में खून का फ्लो तेज होगा और बालों की ग्रोथ अच्‍छी तरह से होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...