‘‘कालेज जाने वाली लड़कियां हों या फिर मल्टीनैशनल कंपनी में काम करने वाली प्रोफैशनल्स, घर से बाहर निकलने से पहले उन्हें ड्रैस चुनने में उतना समय नहीं लगता, जितना हेयरस्टाइल बनाने में लग जाता है. हेयर हाईलाइटिंग ने लड़कियों की इस समस्या को काफी हद तक कम कर दिया है, क्योंकि हेयर हाईलाइटिंग अपनेआप में एक कंप्लीट हेयरस्टाइल है. इसे करवाने के बाद बाल खुले रखे जाएं या फिर पोनीटेल बनाई जाए दोनों ही लुक स्टाइलिश लगते हैं,’’ यह कहना है गृहशोभा फेब मीटिंग में डैमो क्लास देने आईं मेकअप आर्टिस्ट एवं हेयर स्टाइलिस्ट पूनम चुघ का.

क्लास में दूरदूर से हिस्सा लेने आईं कई ब्यूटीशियंस को पूनम ने न केवल हेयर हाईलाइटिंग के गुण सिखाए, बल्कि कई स्टाइलिश हेयर कट भी सिखाए.

हेयर हाईलाइटिंग कराने से पूर्व किनकिन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए? पूछने पर पूनम ने बताया, ‘‘यदि क्लाइंट सोचसमझ कर हेयरकलर और हाईलाइटिंग एरिया न चुने, तो हेयर हाईलाइटिंग बालों को जितना स्टाइलिश लुक देती है उतना ही लुक को बिगाड़ भी सकती है.’’

ऐसे में यह जरूरी है कि बालों को हाईलाइट कराने से पूर्व इन जरूरी बातों पर ध्यान दिया जाए:

– बालों में हाईलाइटिंग कराने से पूर्व यह तय करना जरूरी है कि कहीं बालों में हिना तो नहीं लगी है. दरअसल, हिना लगे बालों को हाईलाइटिंग करने पर नारंगी रंग का इफैक्ट आता है और बालों के फटने का भी डर रहता है. अत: बालों से हिना का असर पूरी तरह खत्म होने के बाद ही हेयर हाईलाइटिंग कराने की सोचें.

– यदि बाल ड्राई टैक्सचर के हैं, तो हेयर हाईलाइटिंग से पूर्व हेयर स्पा जरूर करा लें.

पूनम बताती हैं, ‘‘ड्राई हेयर्स पर स्पा एक प्री प्रोटैक्शन प्रक्रिया होती है. ऐसे बालों पर मौइश्चराइजर बेस्ड हेयर कलर ही कराना चाहिए. इस से बाल लंबे समय तक शाइनी, सौफ्ट और स्मूद रहते हैं.’’

– यदि आप पहली बार हेयर हाईलाइट कराने जा रही हैं, तो रंग का चयन बहुत ही सावधानी से करें, क्योंकि यह रंग आप के बालों से लैंथ काटने के बाद ही निकलेगा. – यदि आप ने जो रंग चुना है वह आप पर नहीं जंच रहा है, तो आप को फिर से बालों पर बेस कलर लगवा कर रंग बदलवाना पड़ेगा. ऐसे में बेहतर है कि आप अपनी स्किनटोन को पहले समझें.

– यदि आप की त्वचा का रंग कुछ पीलापन लिए हुए है, तो एश टोंड हाईलाइट्स आप के कलर को कौंप्लिमैंट करेंगे और यदि आप की स्किनटोन फेयर है, तो ब्लौंड कलर्स आप को सूट करेंगे.

– अगर आप का रंग सांवला है, तो कारमेल शेड्स ट्राई करें.

हेयर हाईलाइटिंग के कई तरीके हैं. पूनम बताती हैं, ‘‘अधिकतर लड़कियां हाईलाइट करवाते वक्त हिचकती हैं, इसलिए वे हाईलाइटिंग का सब से आम तरीका चुनती हैं और वह है फौइल हाईलाइटिंग. इस तरीके में बालों की 2-3 स्ट्रीक्स को कलर किया जाता है. जबकि अब हैंड हाईलाइटिंग काफी ट्रैंड में है. इस में कलर को बालों के नैचुरल कलर में इस तरह मर्ज किया जाता है कि वे नैचुरल लगते हैं.’’

इस के अलावा ऐजेस हाईलाइटिंग भी इन ट्रैंड है. इस में बालों की लैंथ के अंत में टिप हाईलाइटिंग की जाती है.

– फिल्में और मौडलिंग कर रही लड़कियों को आदर्श मान कर कभी 3-4 रंग के बाल हाईलाइट न कराएं और न ही ऐक्स्ट्रा और्डिनरी रंग जैसे ब्लू, पर्पल और ग्रीन का चुनाव करें. इस तरह हाईलाइट किए बाल कुछ दिन सही लगते हैं, लेकिन बाद में भद्दे लगते हैं.

पूनम के अनुसार, ‘‘यदि ड्रैस की मैचिंग को देखते हुए बालों को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो बेहतर रहेगा कि इंस्टैंट कलर का इस्तेमाल करें. लेकिन इस में अमोनिया बहुत अधिक होता है और आर्टिफिशियल कोटिंग की वजह से बाल सांस नहीं ले पाते, इसलिए 2-3 घंटे से अधिक इसे बालों पर नहीं रखना चाहिए.’’

– हाईलाइटिंग किए बालों की केयर बहुत जरूरी है, क्योंकि बालों पर कैमिकल ट्रीटमैंट किया गया होता है. इसलिए मौइश्चराइजर युक्त (कलर प्रोटैक्शन वाला कंडीशनर) रोज लगाएं और बालों में तेल लगाना भी न भूलें, क्योंकि कैमिकल युक्त बालों को नरिशमैंट की बहुत जरूरत होती है. साथ ही बालों को स्टीम दे कर पैनिट्रेट भी करें, क्योंकि इस से बालों को औक्सीजन मिलती है.

हेयर हाईलाइटिंग बालों पर तब खूबसूरती बिखेरेगी जब आप के बालों में एक अच्छा और स्टाइलिश हेयर कट होगा. ऐसे ही कुछ हेयर कट्स पूनम ने बताए, जिन्हें ट्राई करने से पहले ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी:

रेजर कट: इस कट के लिए सारे बालों को नोज लैवल पर ले कर आएं और फिर स्ट्रेट कट कर दें. इस से बैक पर डीप की ओर सामने के बालों पर रेजर कट का इफैक्ट आ जाता है.

क्राउन कट: सारे बालों को

90 डिग्री के कोण पर लाएं और कट कर दें. इस से बालों में लेजर इफैक्ट, हलकी वी शेप और बौर्डर लेयरिंग बन जाएगी.

इयर टु इयर पार्टिंग कट: यदि आप स्टैप विद लेयर कट कराना चाहती हैं, तो यह कट आप के लिए परफैक्ट रहेगा. इस कट में इयर टु इयर पार्टिंग के बाद बालों को विपरीत दिशा में काटा जाता है. इस से बालों में स्टैप और लेयर दोनों का इफैक्ट आ जाता है.

इयर टु इयर शोल्डर कट: यह सिंपल यू कट होता है. इयर टु इयर पार्टिंग कर के शोल्डर लैंथ पर बालों की स्टे्रट काट दें.

स्लोप कट: बहुत सारी लड़कियां बालों की लैंथ कम नहीं करवाना चाहतीं. ऐसे में स्लोप कट करवा कर वे स्टाइलिश कट भी करवा लेती हैं. इस से लैंथ कम नहीं होती. इस कट के लिए इयर टु इयर पार्टिंग कर के ऊपर से कैंची चलाते हुए नीचे तक लाते हैं.           

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...