सफेद बालों को छुपाने के लिये या फिर बालों को एक नया लुक देने के लिये कई महिलाएं बालों में हेयर कलर करवाती हैं. मगर इसे करवाने के बाद उसे ठीक से मेंटेन न कर पाने की वजह से बालों के कलर बड़ी तेजी के साथ फेड होने लगते हैं.

आज हम आपको 7 टिप्‍स बताएंगे जिसे अपना कर आप अपना हेयर कलर लंबे समय तक के लिये मेंटेन कर सकती हैं. आपकी कोशिश यही होनी चाहिये कि आप एक अच्‍छी क्‍वालिटी का प्रॉडक्‍ट इस्‍तेमाल करें और बालों को तेज धूप तथा प्रदूषण से बचाए रखें.

अच्‍छे प्रॉडक्‍ट का इस्‍तेमाल

अपनी पार्लर वाली से कहें कि वह आपके बालों में एक अच्‍छा प्रॉडक्‍ट लगाए जो सेफ भी हो और जल्‍दी उसका रंग भी ना उतरे.

कलर प्रोटेक्‍टिंग शैंपू

बालों में कलर करवाने के बाद आपको साधारण शैंपू का इस्‍तेमाल रोक कर एक अच्‍छा शैंपू, कंडीशनर और सीरम खरीदना चाहिये जो खासतौर पर कलर किये हुए बालों के लिये बनाया गया हो.

बालों को कवर कर के निकलें

घर से बाहर निकलने से पहले सिर पर स्‍कार्फ, रुपट्टा या हैट पहन कर निकलें, जिससे आपका कलर फेड ना पड़े.

लाल रंग की डाई से बचें

लाल और नीले रंग बड़ी ही जल्‍दी बालों से फेड हो जाते हैं इसलिये बालों पर ऐसे रंग ना करवाएं.

बालों को नियमित ना धोएं

बहुत ज्‍यादा सिर धुलने से बालों का रंग आराम से फेड हो सकता है.

कंडीशनर लगाना ना भूलें

बालों में कंडीशनर लगाना न भूलें क्‍योंकि बालों में कलर लगाने से बाल रूखे और कठोर बन जाते हैं.

बालों की देखभाल करें

अपने बालों को गरम नारियल तेल से मसाज करना ना भूलें. बालों को हमेशा हल्‍के गुनगुने पानी से ही धोएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...