हर दुलहन चाहती है कि वह अपने वैडिंग डे पर बहुत ही गजब की लगे, जिसके लिए वह हर चीज चाहे वह ब्राइडल ड्रैस हो, बाल हो या मेकअप सब को परफैक्ट रखना चाहती है. इस दिन बालों का भी अहम रोल होता है, क्योंकि ये ब्राइड के पूरे लुक को चेंज करने के साथ-साथ उसे और ज्यादा कौन्फिडैंट और गौर्जियस फील कराने का काम करते हैं. लेकिन यह सब तभी संभव है जब आप अपनी शादी के 2 महीने पहले से अपने बालों की केयर करना शुरू कर दें. इसके लिए हम आप को बहुत आसान से तरीके बताते हैं, जिस से आप स्मूद, शाइनी और स्टाइलिश बाल पा सकती हैं.

1. अपने बालों के बारे में जानना है जरूरी...

बात चाहे चेहरे की हो या बालों की जब तक हम बालों के टाइप के बारे में नहीं जानते तब तक ट्रीटमैंट सही नहीं हो पाता. इसलिए सब से पहले अपने बालों के टाइप के बारे में जानें कि वे स्ट्रेट हैं या कर्ली ताकि बिग डे पर बेहतर रिजल्ट आ पाए.

रोज मेकअप करने से हो सकती हैं ये 5 परेशानियां

2. हफ्ते में 2-3 बार धोएं बाल

अपने बालों को साफ रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बालों व स्कैल्प पर धूलमिट्टी जम जाती है जो बालों को बेजान व डल बनाने का काम करती है. अत: हफ्ते में 2-3 बार बालों को जरूर धोएं. इस से भी ज्यादा जरूरी यह है कि आप बालों को सही तरीके से धोएं ताकि बाल ड्राई न हों. इसके लिए आप सब से पहले अपने बालों पर पानी डालें. फिर स्कैल्प पर माइल्ड शैंपू लगा कर हलके हाथों से मसाज करें. फिर बालों को पानी से धो कर कंडीशनर अप्लाई करें ताकि बालों में सौफ्टनैस रहे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...