कैसा लगता है जब बौडी से हर वक्त मनमोहक खुशबू आती है. लेकिन तपती धूप और पसीने भरी गर्मी में परफ्यूम इस्तेमाल करने के बाद भी हर वक्त महकना आसान नहीं है. होता ये है कि परफ्यूम लगाने के 4-5 घंटे बाद ही उस की खुशबू हवा के साथ उड़ जाती है. ऐसा नहीं है कि यह सस्ते परफ्यूम्स के साथ ही होता है, आप महंगे से महंगे परफ्यूम ले लें उन की खुशबू भी चंद घंटों की ही होती है. इसलिए आज हम आप को परफ्यूम के कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप परफ्यूम को अपनी बौडी पर लंबे समय तक टिका सकते हैं. आइये इन तरीकों को जानते हैं.

शॉवर के बाद परफ्यूम

परफ्यूम को हमेशा नहाने के बाद लगाना चाहिए. इस से आप और फ्रेश महसूस करेंगे और आप कापरफ्यूम भी लंबे समय तक टिका रहेगा.

पल्स पॉइंट्स

लंबे समय तक परफ्यूम की महक को बरकरार रखना चाहते हैं, तो आप इसे पल्स पॉइंट्स पर लगा सकते हैं. आप को परफ्यूम अपनी कलाई, कानों के पीछे या गर्दन पर लगाना चाहिए. ऐसा करने से उस की खुशबू पूरी बौडी में फैल जाएगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी.

त्वचा को सौफ्ट रखें

ड्राई स्किन पर खुशबू ज्यादा देर तक नहीं टिकती है. परफ्यूम लगाने से पहले अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए. मॉइश्चराइजर बौडी में परफ्यूम को लंबे समय तक बनाए रखने में हैल्प करता है.

परफ्यूम को स्प्रे करें, रगड़ें नहीं

अक्सर ऐसा होता है हम एक कलाई पर थोड़ा परफ्यूम स्प्रे करते हैं और फिर उसे दूसरी कलाई से रगड़ने लगते हैं. जबकि करना ऐसा नहीं चाहिए. बल्कि इसे अपनी पसंद के पल्स पॉइंट पर स्प्रे करें और अपने कपड़े पहनने से पहले इस के सूखने का इंतजार करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...