काजल से आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है उनमें चमक आती है. एक दिन अगर काजल ना लगाया जाए तो चेहरा बिल्‍कुल मुर्झाया हुआ सा और बीमार लगता है. लेकिन जब काजल फैल जाता है तो वह देखने में डार्क सर्कल की तरह लगने लगता है. साथ ही इसके फैल जाने से आपका पूरा मेकअप भी बिगड़ जाता है. अगर आप भी काजल के फैलने से परेशान हैं तो आइये देखते हैं कि काजल को किस प्रकार से फैलने से रोका जा सकता है.

-  काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को टोनर से साफ कर लें और आंखों के नीचे भी इसे लगाएं. इससे त्‍वचा साफ और सूखी रहेगी.

-  आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा पाउडर लगाएं.

-   ऐसा काजल चुने जो की फैलने वाला ना हो. वाटरप्रूफ काजल बिल्‍कुल भी फैलता नहीं है और लंबे समय के लिये टिका रहता है.

-  काजल को लगाते वक्‍त उसे आंखों के किनारे तक ना लगाएं इससे काजल के फैलने का डर रहता है. काजल को फैलने से बचाने के लिये आंखों के किनारे की ओर उसकी बहुत ही पतली परत लगाएं और बीच में मोटी परत.

-  काजल जब बुरी तरह से फैल जाता है तो वह डार्क सर्कल की तरह से लगने लगता है. तो ऐसे में आप आईलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं. आंखों के नीचे वाली त्‍वचा पर आप आईलाइनर लगा सकती हैं, ध्‍यान रहे कि आईलाइनर आंखों के अंदर तक ना लगा हो. ऐसे लगाएं जैसे लगे कि आपने काजल लगा रखा हो.

-  आप काजल और आईलाइन दोंनो ही लगा सकती हैं जिससे कि यह फैले नहीं. पहले काजल लगाइये और फिर उसके नीचे से आईलाइनर लगा लीजिये. मोटा काजल देखने में बहुत ही अच्‍छा लगता है और इससे आंखों की सुंदरता भी बढ़ जाती है. इसके बाद पाउडर लगाना ना भूलें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...