बिना मेकअप के भी आप खूबसूरत दिख सकती हैं. कास्मेटिक्स की जगह आप इन ब्यूटी प्रौडक्ट्स को रोजाना बड़ी आसानी से घर पर ही इस्तेमाल कर सकती हैं.

माइश्चराइजर

माइश्चराइजर को आप चेहरे पर ही नहीं बल्कि पूरी बौडी पर इस्तेमाल कर सकती हैं. अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए ही अपने लिए माइश्चराइजर चुनें और दिन में कम से कम दो बार माइश्चराइजर जरूर लगाएं. सिर्फ खुशबू के आधार पर ही कोई माइश्चराइजर ना खरीदें. बढिया ब्रांड का माइश्चराइजर दिन से लेकर रात तक त्वचा की सारी जरूरतों को पूरा कर सकता है.

स्क्रबर और एक्सफोलिएटर

स्क्रबर और एक्सफोलिएटर पूरी तरह से त्वचा की सफाई करता है. त्वचा पर स्क्रबर का असर देखने के बाद आप इसे रोज यूज करना चाहेंगीं. अपने लिए एक ऐसा स्क्रबर चुनें जो बहुत ज्यादा चिपचिपा ना हो. अगर आपकी त्वचा के रोमछिद्र बंद हो गए हैं तो आपको स्क्रबर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. त्वचा पर स्क्रबिंग करते समय हल्के हाथों से मसाज करें वरना त्वचा पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है.

फेसवाश

अगर आप बौडी सोप का ही इस्तेमाल चेहरे पर भी करती हैं तो ये आपकी त्वचा के लिए बहुत खराब हो सकता है. शरीर की और चेहरे की त्वचा में बहुत फर्क होता है. चेहरे की त्वचा अत्यंत मुलायम और संवेदनशील होती है. चेहरे पर फेसवाश का इस्तेमाल करना चाहिए. एक बढिया ब्रांड का फेसवाश आपके चेहरे की त्वचा की सभी जरूरतों को पूरा करता है.

सनस्क्रीन

जब कभी भी घर से बाहर निकलें तो सनस्क्रीन लगाना बिलकुल ना भूलें. सनस्क्रीन त्वचा के लिए माइश्चराइजर का काम करता है. मौसम और स्किन टाइप को ध्यान में रखकर अपने लिए सनस्क्रीन चुनें.

तेल, शैंपू और कंडीश्नर

सप्ताह में दो या तीन बार अपने बालों में तेल से मालिश करें और फिर शैंपू और कंडीश्नर का प्रयोग करें. सभी तरह के बालों पर यह तरीका कारगर होता है. अगर आप एक ही ब्रांड की तीनों चीजों खरीदेंगीं तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा.

लिप बाम और लिपस्टिक

पूरे शरीर की त्वचा के मुकाबले होंठ काफी संवेदनशील होते हैं. आपकी एक गलती होंठों की प्राकृतिक रंगत को छीनकर उन्हें बेजान बना सकती है. होठों में नमी बनाए रखने के लिए लिप बाम और लिप क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें.

सीरम

अगर आप बिना मेकअप के ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप सीरम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. सीरम स्किन टाइप और शरीर के अंग के अनुसार चुनना चाहिए, जैसे कि बालों का सीरम और आईब्रो के लिए सीरम आदि. अपनी त्वचा की जरूरत के अनुसार अपने लिए सीरम चुनें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...