आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में किसी के पास भी अपने लिए समय नहीं है, खासकर के महिलाओं के पास . कभी बच्चों को तैयार करने की जल्दी , तो कभी आफिस पहुंचने में देरी , तो तभी घर आफिस का स्ट्रैस , इसी कारण महिलाएं खुद के लुक पर ध्यान नहीं दे पाती हैं. और जब खुद के लिए थोड़ा समय होता है तब खुद की तुलना अन्य महिलाओं से करती हैं तो बस यही सोचती है कि काश मेरा भी लुक इनकी तरह होता और पता नहीं इनके पास इतना टाइम कैसे होता है कि ये खुद पर फोकस कर पाती हैं. तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे मेकअप हैक्स के बारे में , जिन्हें करके हर बिजी महिला खुद को कभी भी कहीं भी सवार सकती हैं

हैक 1 -  झट से पाएं लैशेस पर मस्कारा जैसा टच 

पूरे दिन सिस्टम या फिर घर पर काम करते करते आंखें थक जाती हैं. खासकर पलके जो हमारी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में अहम रोल निभाती हैं,  वो थकान की वजह से केयर के अभाव में अपनी सुंदरता खो देती हैंऐसे में अगर आपके पास मस्कारा से अपनी पलकों को टचअप देने का टाइम नहीं है तो आपके पास वैसलीन तो जरूर होगी ही, जो सिर्फ लिप्स को मोइस्चर प्रदान करती है बल्कि आपकी लैशेस को भी सेकंडों में फ्रैश लुक देने का काम करती है. बस आप अपनी फिंगर पर थोड़ा सा वैसलीन लेकर उसे अपनी पलकों पर अप्लाई करके पाएं फ्रैश  खूबसूरत लुक

ये भी पढ़ें- 5 TIPS: सर्दियों में बड़े काम का है ग्लिसरीन

हैक 2 - पाएं लौंग लास्टिंग लिपस्टिक का इफेक्ट 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...