मेकअप आपकी खूबसूरती के साथ-साथ आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है, इसमें कोई शक नहीं. मेकअप की मदद से आप खुद को मनचाहा सौंदर्य दे सकते हैं.

लेकिन कभी-कभी मेकअप की कुछ गलतियां आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के बजाए आपको उम्रदराज भी बना देती हैं. जानिए ऐसी ही 10 गलतियां, जिनसे आपकी उम्र दिखती है ज्यादा

1. कंसीलर का ज्यादा प्रयोग  

परफेक्ट दिखने की चाहत में हम कई बार कंसीलर को अधिक उपयोग करते हैं. खास तौर से तब, जब आप गलत कलर को चुनते हैं और उसकी मोटी परत त्वचा पर लगाते हैं, तो इस तरह से आप अपनी झुर्रियों को हाइलाइट कर खुद को उम्रदराज दिखा रहे होते हैं.

2. मस्कारा

मस्कारा का प्रयोग कर आप अपनी पलकों को काला, लंबा और घना दिखा सकती हैं. लेकिन इसका अधिक प्रयोग, खास तौर से निचली पलकों पर मस्कारा का ज्यादा प्रयोग आपके आंखों के नीचे की झुर्रियों को आकर्ष‍ित करता है साथ ही वह नेचुरल दिखने के बजाए नकली लगता है.

3. लिप्स्टिक का गलत शेड

लिपस्ट‍िक आपकी छवि पर जादुई असर डालती है, इसमें कोई श‍क नहीं. आप बेझिझक किसी भी रिच कलर के साथ एक्पेरिमेंट कर सकती हैं, लेकिन यदि आपके होंठ पतले, संकरे या छोटे हैं तो आपको डार्क कलर्स से दूर रहना चाहिए. गहरे रंग आपके होंठों को और पतला दिखाएंगे और उम्र को ज्यादा.

4. आईशेडो का तरीका

आईशेडो लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको यह पूरे आईलिड पर नहीं लगाना है. यह तरीका आपको उम्रदराज दिखाता है. आईशेडो लगाने का सही तरीका है कि आप इसे आंख के सिर्फ बाहरी कोनों पर लगाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...