अगर आप भी गरमियों के मौसम में बीच वैकेशन का प्लान कर रही हैं और खुद को सब से जुदा अंदाज में दिखाना चाहती हैं तो अपने मेकअप को ले कर बिलकुल भी टैंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस संदर्भ में बस आप सैलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गुंजन अघेरा पटेल के इन मेकअप टिप्स को फौलो करें:

फाउंडेशन करें स्किप

समुद्र किनारे लंबा समय बिताने के लिए मेकअप में फाउंडेशन का इस्तेमाल करना सही विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि स्किन में फाउंडेशन लगाने के बाद बीच में जाने के कुछ देर बाद ही चेहरे पर लंबी धारियां नजर आ सकती हैं.

फाउंडेशन के बजाय स्किन को नैचुरल चमक देने के लिए एक टिंटेड मौइस्चराइजर या फिर बीबी क्रीम का औप्शन बेहतर रहता है. इन दोनों में ही एसपीएफ के गुण होते हैं जिस से आप को धूप से दोगुनी सुरक्षा मिलती है. अगर आप फाउंडेशन के बिना नहीं रह सकतीं तो इस की पतली सी लेयर अप्लाई कर सकती हैं.

ऐक्नों को करें ब्रौंजर

बीच में जाने से पहले अपने ऐकनों को अच्छी तरह से ब्रोंज कर लें ताकि आप अपनी बीच वाली तसवीरें अच्छे से क्लिक कर पाएं. हालांकि ब्रौंजर नैचुरल तरीके से आप के लुक को सैट रखने में मदद करता है. इस के बिना आप का बीच मेकअप भी अधूरा सा लगेगा. आप मैट और ऐक्स्ट्रा मैट वाले ब्रौंजर का विकल्प भी चुन सकती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि ब्रौंजर क्रीम बेस हो. इसे चीकबोंस, हेयरलाइंस के पास और नोज टिप पर लगाएं. इसे तभी अप्लाई करें जब आप को अपनी तसवीर सन किस वाली चाहिए हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...