धूल, गंदगी, सनबर्न, टैनिंग ये ऐसी दिक्कतें हैं जिन का सामना हर किसी को समर सीजन में करना ही पड़ता है, फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष. ऐसे में अपनी स्किन का खास खयाल रखना बहुत जरूरी हो जाता है. मार्केट में ऐसे बहुत से प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जिन्हें अपने डेली रूटीन में शामिल करने से आप के फेस पर एक अलग ही चमक देखने को मिलेगी.

ये प्रोडक्ट्स कौनकौन से है, आइए जानते हैं: बैस्ट क्लींजिंग ब्रैंड बायोटिक बायो बेरीबेरी का हाइडे्रटिंग क्लींजर- इस से स्किन चमकदार, साफ, मुलायम और कोमल बनती है. इस का मार्केट प्राइस क्व210 है. इस में 120 एमएल क्लींजर होता है. प्लम क्लींजिंग लोशन- इस क्लींजिंग लोशन से स्किन चमकदार और सौफ्ट बनती है, साथ ही स्किन को पोषण भी मिलता है. इस की 200 एमएल बोतल की कीमत क्व370 है. वीएलएलसी सैंडल क्लींजिंग मिल्क- यह स्किन से गंदगी को साफ कर के उसे औयल फ्री बनाने में हैल्प करता है. इस की कीमत क्व205 है.

औक्सीग्लो ऐलोवेरा क्लींजिंग मिल्क- यह भी बैस्ट क्लींजर की लिस्ट में शामिल है, जो साइट्रस और ऐलोवेरा से मिल कर बना है. ऐलोवेरा से स्किन मौइस्चराइज और सौफ्ट होती है. साइट्रस स्किन को अंदर तक साफ करता है. इस की 120 एमएल वाली बोतल की कीमत क्व140 है. लोरियल पैरिस ग्लाइकोलिक ब्राइट फेस क्लींजर- इस का यूज कर के स्किन को ब्राइट, ग्लोइंग और हैल्दी बनाया जा सकता है. यह स्किन को डीप क्लीन कर के डार्क स्पौट्स को कम करता है. यह पिंपल्स जैसी प्रौब्लम से भी छुटकारा दिलाता है. इस की 100 एमएल की बोतल की कीमत क्व329 है. इन के अलावा कुछ और बहुत से बेहतरीन क्लीजिंग प्रौडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं. मौइस्चराइजर पौंड्स सुपर लाइट जैल मौइस्चराइजर: इस में नौनऔयली जैल फौर्मूला है. यह लाइटवेटेड है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...