शादी की बात हो तो नैचुरल है रेशम, जरी, बीड्स, मिरर, सिल्वर व गोल्डन काम से सजाए गए हैवी वर्क के लहंगे से सजी दुलहन का रूप कल्पना में उभर आता है, जिस में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लगती. जरदोजी से सजे कपड़ों के साथ आप का रूप भी दमके, इस के लिए कैसा मेकअप किया जाए, आइए जानते हैं डाक्टर भारती तनेजा से:

सब से पहले यह तय कर लें कि आप को नैचुरल लुक रखना है या हैवी मेकअप लुक. आजकल कई ब्राइड्स नैचुरल लुक पसंद करती हैं, इसलिए अगर नैचुरल लुक रखना है, तो आप के मेकअप स्टेप्स पूरी तरह से हैवी मेकअप के ही होंगे लेकिन उस में यूज किए जाने वाले कलर लाइट होंगे, इस मेकअप में एक तो स्किन शेड का बेस यूज किया जाता है, दूसरा मेकअप थोड़ा लगा कर उसे पाउडर लगा कर ब्लैंड किया जाता है ताकि स्किन इवन हो जाए, इस के लिए ब्यूटी ब्लैंडर या स्पंज को गीला कर के उसे अच्छी तरह निचोड़ कर बेस के ऊपर थपथपा दिया जाता है. ऐसा करने से मेकअप लाइट दिखता है.

नैचुरल मेकअप

नैचुरल लुक के लिए आई शैडो ब्लशर, लिपस्टिक और हाइलाइटर के कलर लाइट ही रखे जाते हैं. इस मेकअप में विंग्ड आईलाइनर नहीं लगाया जाता केवल आंखों की आउटलाइनिंग की जाती है. इस के साथ आप छोटी बिंदी लगा सकती हैं.

हैवी मेकअप

1.  ब्राइडल मेकअप को घंटों तक बरकरार रखने के लिए आप वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें ताकि विदाई तक चेहरे की चमक बनी रहे. इस के अलावा शादी की झिलमिलाती रोशनी में दुलहन के चेहरे की लालिमा न छिपे, इस के लिए फेस पर हाईलाइटिंग के लिए शिमर और गालों पर डार्क क्रीमी ब्लश औन का यूज करना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...