‘‘अकसर महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए बहुत ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर लेती हैं. जबकि खूबसूरत दिखने के लिए ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं, बल्कि मेकअप की सही टैक्नीक और मिक्सिंग की समझ होनी चाहिए. सही टैक्नीक और मिक्सिंग से आप मिनटों में खूबसूरत दिख सकती हैं,’’ यह कहना है मीडिया मेकअप ऐकैडमी के मेकअप ऐक्सपर्ट कपिल पाठक का.

फेस क्लीनिंग: मेकअप से पहले चेहरे की सफाई बहुत जरूरी है. इस से मेकअप में और भी निखार आता है. चेहरे पर फेसवाश लगाने से पहले चेहरे को पानी से धो लें. फिर हथेली पर थोड़ा सा फेसवाश ले कर चेहरे पर 6 भागों में विभाजित करें. फिर उसे डौटडौट कर के चेहरे पर लगाएं. इस के बाद फिंगर टिप से गोलगोल घुमाते हुए रब कर के पानी से धो लें.

ड्राई स्किन वालों को क्रीम बेस व औयली स्किन वालों को जैलयुक्त फेसवाश का प्रयोग करना चाहिए. फेसवाश के नियमित प्रयोग से ताजगी का भी एहसास होता है. कई महिलाएं चेहरा साफ करने के बाद उस पर मौइश्चराइजर लगा लेती हैं. लेकिन ऐसा कतई न करें, क्योंकि फाउंडेशन में पहले से ही मौइश्चराइजर रहता है. इसलिए मौइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं होती.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...